Source: https://www.indiatv.in/viral/news/when- ... 02-1064533सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। आप अगर किसी भी साइट पर एक्टिव हैं तो आप इस बात को जानते होंगे क्योंकि आपके सामने भी वायरल वीडियो आते होंगे। कभी डांस का वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी सीट के लिए झगड़ते लोगों का वीडियो वायरल हो जाता है। इसके अलावा भी कई वीडियो जैसे अजीब हरकत वाले, अश्लील हरकत वाले और रील वाले वीडियो भी वायरल होते हैं। मगर अभी इनमें से कोई वीडियो नहीं वायरल हो रहा है बल्कि मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हंसने लगेंगे।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स अपनी स्कूटी पर बैठकर कहीं जा रहा है। उसने हेलमेट भी लगाया हुआ हुआ है। कुछ दूर जाने के बाद उसे लेफ्ट मुड़ना था मगर उसका इंडिकेटर काम नहीं कर रहा था। इसलिए उसने एक नया तरीका अपनाया। शख्स ने अपने लेफ्ट पैर को हवा में उठाकर ऊपर नीचे हिलाने लगा ताकि पीछे आ रहे शख्स को पता चल जाए कि उसने मुड़ना है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Kairavii_Rajput नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जब बाइक का इंडिकेटर काम ना करे।' खबर लिखे जाने तक वीडियो लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा- वाह टेम्पररी इंडिकेटर। तीसरे यूजर ने लिखा- यह काफी मजेदार वीडियो है। चौथे यूजर ने लिखा- नया इंडिकेटर का पता चल गया। वहीं एक यूजर ने लिखा- ये तो मैं भी ट्राई करूंगा।
इस टैलेंट को क्या नाम दूं! स्कूटी का इंडिकेटर हुआ खराब तो शख्स ने अपनाया नया तरीका, Video हुआ वायरल
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1605
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
इस टैलेंट को क्या नाम दूं! स्कूटी का इंडिकेटर हुआ खराब तो शख्स ने अपनाया नया तरीका, Video हुआ वायरल
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: इस टैलेंट को क्या नाम दूं! स्कूटी का इंडिकेटर हुआ खराब तो शख्स ने अपनाया नया तरीका, Video हुआ वायरल
हम जब साइकिल से अपने स्कूल या कॉलेज जाया करते थे उसे समय इंडिकेटर वगैरा तो होते नहीं थे तो हाथ देने का तरीका अपनाया जाता था जैसे यदि आपको बायें मुड़ना है तो आप बाईं और अपना हाथ कर देंगे जैसे कि इस आदमी ने अपनी टांग को किया अगर आपको दाएं और मुड़ना है तो दाईं ओर अपना हाथ देंगे हमारे जमाने में इसे हाथ देना कहते थे आजकल यह प्रथा खत्म ही हो गई है शायद।
एक बार की एक बहुत मजेदार घटना है मुझे दाईं ओर मुड़ना था मैंने हाथ भी दिया लेकिन मैं मुड़ीं नहीं, विचार बदल लिया। तब पीछे से एक आदमी आया और डांट कर बोला जब हाथ दिया था तो मुड़ी क्यों नहीं?
भले जमाने हुआ करते थे।
एक बार की एक बहुत मजेदार घटना है मुझे दाईं ओर मुड़ना था मैंने हाथ भी दिया लेकिन मैं मुड़ीं नहीं, विचार बदल लिया। तब पीछे से एक आदमी आया और डांट कर बोला जब हाथ दिया था तो मुड़ी क्यों नहीं?
भले जमाने हुआ करते थे।
Re: इस टैलेंट को क्या नाम दूं! स्कूटी का इंडिकेटर हुआ खराब तो शख्स ने अपनाया नया तरीका, Video हुआ वायरल
चाचा जी ने बहुत अच्छा इंडिकेटर दिया पैसे ना खर्च करने का अच्छा तरीका वैसे ही अच्छा तरीका हैखर्च करने का अच्छा तरीका एक बार की बहुत मजेदार घटनाएं है मुझे ढाई ढाई और मुन्ना था हाथ भी दिखा दिया दिखाया था लेकिन मैं वहां से मुड़ी नहीं
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: इस टैलेंट को क्या नाम दूं! स्कूटी का इंडिकेटर हुआ खराब तो शख्स ने अपनाया नया तरीका, Video हुआ वायरल
आपको पसंद आई??? सचमुच ऐसा ही हुआ था पता नहीं किन विचारों में कोई होउंगी तब ।कवि लोगों का क्या है कभी भी कविता उनके दिमाग में उमड़ आती है और लगते हैं सृजन करने। अब तो मुझे याद भी नहीं कि मैं क्यों नहीं मुड़ी थी। खैर जो भी हो घटना जब याद आती है तो हंसी आए बिना नहीं रहती।,Sarita wrote: Fri Dec 06, 2024 9:37 pm चाचा जी ने बहुत अच्छा इंडिकेटर दिया पैसे ना खर्च करने का अच्छा तरीका वैसे ही अच्छा तरीका हैखर्च करने का अच्छा तरीका एक बार की बहुत मजेदार घटनाएं है मुझे ढाई ढाई और मुन्ना था हाथ भी दिखा दिया दिखाया था लेकिन मैं वहां से मुड़ी नहीं
Re: इस टैलेंट को क्या नाम दूं! स्कूटी का इंडिकेटर हुआ खराब तो शख्स ने अपनाया नया तरीका, Video हुआ वायरल
अंकल जी ने बहुत अच्छा इंडिकेटर दिया एकदम नया आया है यह इंडिकेटर और इंडिकेटर देना चाहिए मुझे लगता है मोड़ेंगे उड़ा के भी नहीं जा सकता भाई तुम्हारा
Re: इस टैलेंट को क्या नाम दूं! स्कूटी का इंडिकेटर हुआ खराब तो शख्स ने अपनाया नया तरीका, Video हुआ वायरल
अंकल जी ने बहुत अच्छा इंडिकेटर दिया एकदम नया आया है यह इंडिकेटर और इंडिकेटर देना चाहिए मुझे लगता है मोड़ेंगे उड़ा के भी नहीं जा सकता भाई तुम्हारा
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: इस टैलेंट को क्या नाम दूं! स्कूटी का इंडिकेटर हुआ खराब तो शख्स ने अपनाया नया तरीका, Video हुआ वायरल
मैं तो यदि उनके पीछे अपनी स्कूटी से आ रही होती तो हंसे बिना नहीं रह सकती थी और यह भी हो सकता है कि वहीं पर हंसना शुरू कर देती और और मुझे मेरी हंसी कंट्रोल ही ना होती और मुझे स्कूटी रोककर हंसना पड़ता। बहुत मजा आया इस वीडियो को देखकर। वैसे कई लोग जानबूझकर भी ऐसा करते हैं लोगों को हंसाने के लिए।Sarita wrote: Sat Dec 07, 2024 1:02 pm अंकल जी ने बहुत अच्छा इंडिकेटर दिया एकदम नया आया है यह इंडिकेटर और इंडिकेटर देना चाहिए मुझे लगता है मोड़ेंगे उड़ा के भी नहीं जा सकता भाई तुम्हारा
Re: इस टैलेंट को क्या नाम दूं! स्कूटी का इंडिकेटर हुआ खराब तो शख्स ने अपनाया नया तरीका, Video हुआ वायरल
सच्ची में कैसे-कैसे इंडिया में टैलेंट पैर का इंडिकेटर तो बड़ा मस्त है टैलेंट बहुत कूट-कूट कर बड़ा है ऐसी चीज देखकर दुख भी हो तो हंसी भी आ जाए कुछ भी आजकल फनी बनाने के लिए क्या-क्या नहीं कर कर सकते हैं