मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की राह पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली, परंपरा तोड़कर उठाने जा रहे ये कदम
Posted: Sat Aug 03, 2024 7:00 am
Source: https://www.indiatv.in/world/asia/after ... 02-1064644काठमांडूः नेपाल के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली भी अब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की राह पर चल पड़े हैं। वह भी पुरानी परंपरा को तोड़कर भारत के बजाय किसी दूसरे देश का दौरा करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि केपी शर्मा ओली ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए संभवतः थाईलैंड जा सकते हैं, जिससे पहले किसी पड़ोसी देश की यात्रा करने की परंपरा टूट जाएगी। हालांकि अभी तक पूर्व में, नेपाल के अन्य प्रधानमंत्रियों ने अधिकतर पहले भारत का दौरा किया था, हालांकि कुछ ने चीन की भी यात्रा की थी।
इसी तरह मालदीव के राष्ट्रपति मो. मुइज्जू ने भी राष्ट्रपति बनने के बाद परंपरा तोड़ते हुए भारत के बजाय पहले चीन को तवज्जो दी थी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ओली सितंबर के पहले सप्ताह में बिम्सटेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए थाईलैंड की यात्रा पर जाएंगे। ओली के एक सहयोगी ने बताया कि प्रधानमंत्री बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत सितंबर के पहले सप्ताह में थाईलैंड जाएंगे, हालांकि यात्रा के विवरण को अभी अंतिम रूप दिया जाना है।
भारत की यात्रा को लेकर आया ये बयान
बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड सहित बिम्सटेक के सदस्य देशों के नेता शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सितंबर के पहले सप्ताह में बैंकॉक में मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री ओली संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए सितंबर के तीसरे सप्ताह में अमेरिका की यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री के एक सहयोगी ने कहा, ''अभी तक हमें भारत यात्रा के लिए कोई आधिकारिक निमंत्रण नहीं मिला है। (भाषा)