Page 1 of 1

Bigg Boss OTT 3 को मिला विजेता, सना मकबूल ने उठाई जीत की ट्रॉफी, जानें कौन है रनरअप

Posted: Sat Aug 03, 2024 7:04 am
by Realrider
'बिग बॉस ओटीटी 3' के विनर का ऐलान अनिल कपूर ने शानदार अंदाज में कर दिया है। सना मकबूल इस सीजन की विजेता चुनी गई हैं। सबसे ज्यादा वोट हासिल कर के सना मकबूल ने बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं रैपर नेजी इस सीजन के रनरअप चुने गए हैं। विनर बनते ही सना मकबूल खुशी से झूमती नजर आईं। उनके चेहरे पर उत्साह साफ नजर आया। उनकी मां भी खुशी से उछल पड़ीं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' की ट्रॉफी के साथ सना को बड़ा कैश प्राइज भी मिला है। 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ वो घर जाएंगी।


source: https://www.indiatv.in/entertainment/ot ... 02-1064619

Re: Bigg Boss OTT 3 को मिला विजेता, सना मकबूल ने उठाई जीत की ट्रॉफी, जानें कौन है रनरअप

Posted: Tue Oct 08, 2024 4:05 pm
by ritka.sharma
बिग बॉस ओ टी टी 3 की विनर बनी सना मकबूल। इसके बाद उनकी काफी सारी तस्वीरें वायरल हो रही है। तथा काफी सारे लोगोँ ने उन्हे बधाई दी है। हालांकि उनकी एक तस्वीर ने बबाल मचा रखा है जिसमें वह उपस्थित सभी सितारों के साथ दिखाई दे रही है।