मॉम टू बी युविका चौधरी ने प्रिंस नरूला संग मनाया जश्न, बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें की शेयर

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1537
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

मॉम टू बी युविका चौधरी ने प्रिंस नरूला संग मनाया जश्न, बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें की शेयर

Post by Realrider »

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी पहली बार माता-पिता बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं वो अपने पेरेंटहुड डे का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं। कपल अपने परिवार में नए सदस्य के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज, जब मॉम टू बी युविका चौधरी ने अपना जन्मदिन मनाया तो उनके प्यारे पति प्रिंस नरूला भी उनके साथ इस खास मौके पर दिखाई दिए। नरूला ने युविका चौधरी के बर्थडे की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें दोनों की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है। लोगों को उनके इस जश्न की तस्वीरें लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

युविका चौधरी का बर्थडे सेलिब्रेशन
प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी के जन्मदिन के जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका बेबी बंप देखा जा सकता है। तस्वीर में नरूला अपनी पत्नी को केक खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि युविका को पाकर वे कितने भाग्यशाली हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वो अपनी पत्नी का पहला बच्चा होने के पहले आखिरी जन्मदिन मना रहे हैं।



युविका चौधरी अल्ट्रासाउंड के दौरान हो जाती है इमोशनल
प्रिंस नरूला ने कुछ महीनों पहले अपनी लग्जरी कार की तस्वीर शेयर करके अनोखे तारीके से पत्नी के प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और उसी के बगल में एक मिनी कार भी देखी गई। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। एक लंबी पोस्ट में, उन्होंने पिता बनने को लेकर अपनी भावनाओं और खुशी को शेयर किया था और कहा कि हर अल्ट्रासाउंड स्कैन के दौरान वो दोनों इमोशनल हो जाते हैं।

युविका चौधरी-प्रिंस नरूला के बारे में
प्रिंस और युविका के पहले बच्चे होने की खबर सबसे पहले भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट से पता चली थी। प्रिंस और युविका पहली बार 'बिग बॉस 9' के दौरान मिले थे और उन्होंने लोकप्रिय डांस-आधारित रियलिटी शो 'नच बलिए 9' भी जीता था। इस कपल ने 12 अक्टूबर, 2018 को शादी की और 2024 में अपनी माता-पिता बनाने की घोषणा की।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/tv ... 02-1064708
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”