'ये टूरिस्ट नहीं, जो गाड़ी से नीचे नहीं आ रहे', वायनाड में राहुल गांधी पर क्यों भड़का शख्स

भारत से संबंधित खबरें यहां पोस्ट करें। डिस्कशन में मर्यादित भाषा अपेक्षित है।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1999
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

'ये टूरिस्ट नहीं, जो गाड़ी से नीचे नहीं आ रहे', वायनाड में राहुल गांधी पर क्यों भड़का शख्स

Post by Realrider »

केरल के वायनाड जिले में हुए लैंडस्लाइड की घटना ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी है। इस आपदा में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग अब भी लापता हैं। वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी भी हादसे के बाद हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं। राहुल गांधी बर्बाद हुए इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों से बात की है। हालांकि, इस बीच राहुल गांधी पर एक स्थानीय युवक बुरी तरह भड़क गया। शख्स ने ये भी कहा कि राहुल वायनाड के सांसद है कोई टूरिस्ट नहीं जो कि गाड़ी से नीचे नहीं उतर रहे। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

क्यों भड़क गया युवक?
दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को लैंड स्लाइड से प्रभावित चूरलमला और मुंडक्कई का दौरा किया। बाधित इलाकों में अधिकांश जगह वो और प्रियंका गांधी पैदल ही गए। हालांकि, जब वह मुंडक्कई से वापस लौट रहे थे तब बेली ब्रिज के पास एक व्यक्ति ने उन्हें गाड़ी से उतरने को कहा। जब राहुल गांधी की गाड़ी नहीं रुकी तो वो शख्स नाराज हो गया।

ये कोई टूरिस्ट नहीं हैं- युवक
राहुल गांधी की गाड़ी न रुकने से नाराज शख्स ने कहा कि आप हमारे MP हैं। हमने आपको जीताकर भेजा है आप गाड़ी से नीचे उतरो। राहुल गांधी के साथ आए स्थनीय MLA से युवक ने कहा कि आप मुझे धमाका नहीं सकते हो, मेरे बचाव के लिए भी यहां लोग हैं। युवक ने फिर मीडिया के सामने बोला "ये कोई टूरिस्ट नहीं है, जो गाड़ी से नीचे नहीं उतर रहे हैं ये MP हैं।"

यहां जानें युवक ने क्या सब कहा-:
व्यक्ति: आप लोगों को हमने MP/ MLA बनाकर भेजा है अगर वो नहीं उतरे तो उन्हें जाने नहीं दूंगा, रास्ता रोकूंगा

MLA: चुप हो जाओ

व्यक्ति: राहुल गांधी की गाड़ी के पास जाकर- 1 मिनिट आप रुको, आप लोगों को हमने जीताकर भेजा है, आप दो मिनिट के लिए नीचे उतरो, MLA सर आप इन्हें नीचे उतरने के लिए बोलिये। सर आप इधर के MP हैं।

व्यक्ति MLA के पास आकर: आप ये मत भूलो कि हम लोगों ने ही आपको इस लायक बनाया है।

व्यक्ति मीडिया से: चाहे कुछ भी हो जाने इन्हें गाड़ी से उतरना होगा, मैं इनको जाने नहीं दूंगा इनका रास्ता रोकूंगा, चाहे आर्मी भी आ जाये मुझे फर्क नहीं पड़ता> कार से बाहर नहीं आ रहे हैं यहां क्या घूमने आए हैं क्या ये? करने क्या आये हैं ये?
Source: https://www.indiatv.in/india/politics/w ... 02-1064687
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: 'ये टूरिस्ट नहीं, जो गाड़ी से नीचे नहीं आ रहे', वायनाड में राहुल गांधी पर क्यों भड़का शख्स

Post by Suman sharma »

Realrider wrote: Sat Aug 03, 2024 7:16 am
केरल के वायनाड जिले में हुए लैंडस्लाइड की घटना ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी है। इस आपदा में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग अब भी लापता हैं। वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी भी हादसे के बाद हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं। राहुल गांधी बर्बाद हुए इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों से बात की है। हालांकि, इस बीच राहुल गांधी पर एक स्थानीय युवक बुरी तरह भड़क गया। शख्स ने ये भी कहा कि राहुल वायनाड के सांसद है कोई टूरिस्ट नहीं जो कि गाड़ी से नीचे नहीं उतर रहे। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

क्यों भड़क गया युवक?
दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को लैंड स्लाइड से प्रभावित चूरलमला और मुंडक्कई का दौरा किया। बाधित इलाकों में अधिकांश जगह वो और प्रियंका गांधी पैदल ही गए। हालांकि, जब वह मुंडक्कई से वापस लौट रहे थे तब बेली ब्रिज के पास एक व्यक्ति ने उन्हें गाड़ी से उतरने को कहा। जब राहुल गांधी की गाड़ी नहीं रुकी तो वो शख्स नाराज हो गया।

ये कोई टूरिस्ट नहीं हैं- युवक
राहुल गांधी की गाड़ी न रुकने से नाराज शख्स ने कहा कि आप हमारे MP हैं। हमने आपको जीताकर भेजा है आप गाड़ी से नीचे उतरो। राहुल गांधी के साथ आए स्थनीय MLA से युवक ने कहा कि आप मुझे धमाका नहीं सकते हो, मेरे बचाव के लिए भी यहां लोग हैं। युवक ने फिर मीडिया के सामने बोला "ये कोई टूरिस्ट नहीं है, जो गाड़ी से नीचे नहीं उतर रहे हैं ये MP हैं।"

यहां जानें युवक ने क्या सब कहा-:
व्यक्ति: आप लोगों को हमने MP/ MLA बनाकर भेजा है अगर वो नहीं उतरे तो उन्हें जाने नहीं दूंगा, रास्ता रोकूंगा

MLA: चुप हो जाओ

व्यक्ति: राहुल गांधी की गाड़ी के पास जाकर- 1 मिनिट आप रुको, आप लोगों को हमने जीताकर भेजा है, आप दो मिनिट के लिए नीचे उतरो, MLA सर आप इन्हें नीचे उतरने के लिए बोलिये। सर आप इधर के MP हैं।

व्यक्ति MLA के पास आकर: आप ये मत भूलो कि हम लोगों ने ही आपको इस लायक बनाया है।

व्यक्ति मीडिया से: चाहे कुछ भी हो जाने इन्हें गाड़ी से उतरना होगा, मैं इनको जाने नहीं दूंगा इनका रास्ता रोकूंगा, चाहे आर्मी भी आ जाये मुझे फर्क नहीं पड़ता> कार से बाहर नहीं आ रहे हैं यहां क्या घूमने आए हैं क्या ये? करने क्या आये हैं ये?
Source: https://www.indiatv.in/india/politics/w ... 02-1064687
राहुल गांधी की गाड़ी न रुकने से नाराज शख्स ने कहा कि आप हमारे MP हैं। हमने आपको जीताकर भेजा है आप गाड़ी से नीचे उतरो। राहुल गांधी के साथ आए स्थनीय MLA से युवक ने कहा कि आप मुझे धमाका नहीं सकते हो, मेरे बचाव के लिए भी यहां लोग हैं। युवक ने फिर मीडिया के सामने बोला "ये कोई टूरिस्ट नहीं है, जो गाड़ी से नीचे नहीं उतर रहे हैं ये MP हैं।"
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: 'ये टूरिस्ट नहीं, जो गाड़ी से नीचे नहीं आ रहे', वायनाड में राहुल गांधी पर क्यों भड़का शख्स

Post by Sarita »

लेडीज स्टाइल प्रेग्नेंट तिरुमला और माय अकाउंट शुक्रवार को राहुल गांधी ने द्वारा किया है मोटकाई में एक व्यक्ति में गाड़ी में उसे लोगों को कहा जब राहुल गाड़ी ने से बाहर नहीं आए तो वह भड़ गया
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: 'ये टूरिस्ट नहीं, जो गाड़ी से नीचे नहीं आ रहे', वायनाड में राहुल गांधी पर क्यों भड़का शख्स

Post by Sarita »

इस टपके में युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है म्युचुअल फंड अकाउंट पर नजर डालते हैं 2014 में भारत में म्युचुअल फंड अकाउंट की संख्या 3 करोड़ थी और अब साल 2024 में यह बढ़कर 22 लेडीज स्टाइलिश से प्रभावित चरण माला मुड़कर्स ने शुक्रवार को राहुल गांधी ने दौरा किया और मुंडकाती में एक व्यक्ति ने उन्हें गाड़ी से उतरने को कहा जब राहुल गांधी से बाहर नहीं आए तब वह भी हो गए
Post Reply

Return to “राष्ट्रीय खबरें”