Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 02-1064631अक्षय कुमार की कुछ समय से फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। कई बार कुछ मूवी से उम्मीद होती है, लेकिन वो भी दर्शकों को पसंद नहीं आती है। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म बजट के अनुसार कलेक्शन भी नहीं कर पाती है। इन सब के बीच खिलाड़ी कुमार के फिल्मों के फ्लॉप होने पर उन्हें इंडस्ट्री के कई लोगों के मैसेज आते हैं जिनके बारे में उन्होंने खुलकर बात की। यहां तक की अक्षय ने तो इस बारे में बात करते हुए ये भी कह दिया कि मैं मरा नहीं हूं। सोशल मीडिया पर अक्षय का ये वीडियो तहलका मचा रहा है।
अक्षय कुमार ने फ्लॉप फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी
'खेल खेल में' के ट्रेलर लॉन्च में तापसी पन्नू, अक्षय कुमार, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जैसवाल और फरदीन खान पहुंचे। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने इस दौरान खूब मस्ती और बातें कीं। वहीं इस ट्रेलर लॉन्च में अक्षय कुमार सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे हैं क्योंकि उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कुछ समय से अपनी फ्लॉप हो रही फिल्मों के बारे में बात करते हुए कुछ बातें ऐसी कही जिन्हें सुन कोई भी हैरान हो सकता है। वहीं अक्षय कुमार के इस वायरल को देखने के बाद कुछ लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग हैरान भी है। दरअसल, बात कुछ ऐसी है कि 'खेल खेल में' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर ने कहा कि, 'लोग ऐसे मैसेज करते हैं जैसे मैं मर गया हूं।'
अक्षय कुमार को किसी तरह के मैसेज करते है लोग
अक्षय कुमार ने खुलासा करते हुए कहा कि, 'मैं आपको एक चीज बताने वाला हूं।' अक्षय ने आगे कहा कि 'मेरी कुछ समय से फिल्में फ्लॉप हो रही हैं तो इंडस्ट्री के कई लोगों तरह-तरह के मैसेज कर रहे हैं जैसे मैं मर गया हूं। तो मैं यह कहना चाहता हूं कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। मैं ज्यादा नहीं सोचता। 4-5 फिल्में मेरी नहीं चलीं। मुझे मैसेज आने फिक्र मत कर, सब ठीक हो जाएगा। यार मैं मरा नहीं हूं। वहीं एक ने मुझे मैसेज किया कि आप चिंता मत करो, आप धमाकेदार कमबैक करोगे, जिसके बाद मैं उन्हें कॉल किया और लिखा कि आपने ये क्यों लिखा कमबैक? मैं कहां गया हूं। मैं यही हूं और काम कर रहा हूं और पूरी मेहनत करूंगा... मैं सुबह उठता हूं, एक्सरसाइज करता हूं, काम पर जाता हूं तो क्या चाहिए अब भाई मैं काम कर रहा हूं।'
फ्लॉप फिल्मों को लेकर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार, बताया कैसे-कैसे मैसेज करने लगे लोग
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1548
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
फ्लॉप फिल्मों को लेकर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार, बताया कैसे-कैसे मैसेज करने लगे लोग
-
- जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: फ्लॉप फिल्मों को लेकर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार, बताया कैसे-कैसे मैसेज करने लगे लोग
अक्षय कुमार की फिल्म इंडस्ट्री को लगभग 33 साल दिए हैं उनकी पहली फिल्म सौगंध थी 1991 में रिलीज हुई और हिट सावित हुई, उसके बाद से अक्षय को मारने खिलाड़ी नाम पर बहुत सारी फिल्मों में काम किया, और लगभग सारी फिल्में हिट ही साबित हुई, अब अगर कुछ फिल्में फ्लॉप हो रही है तो इसकी वजह से उनको ट्रोल और नहीं किया जाना चाहिए एयरटेल इंडस्ट्री के लोगों को सोचनी चाहिए कि अक्षय कुमार एक मजे हुए कलाकार हैं और इंडस्ट्री में काफी सीनियर भी हो चुके हैं|
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 940
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: फ्लॉप फिल्मों को लेकर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार, बताया कैसे-कैसे मैसेज करने लगे लोग
करीब तीन दशक से भी अधिक समय से अधिक कार्य कर रहे कुशल अभिनेता अक्षय कुमार जो एक समय बैंकाक में वेटर का भी काम कर चुके हैं दिल्ली के जाने-माने चर्चित सितारे बॉलीवुड इंडस्ट्री को चुना और अपनी शुरुआती दौर में ही सौगंध से लेकर मोरा तक एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी जिसे लोग आज भी यादगार के तौर पर याद करते हैं। अक्षय कुमार की सन 2012 के बाद एक ऐसा समय आ गया था कि हर महीने उनकी एक नया एक फिल्म रिलीज हो जाती थी और साल में 5-6 फिल्में सुपरहिट भी हो जाती थी फिलहाल वह चुनिंदा फिल्में ही करते हैं और ज्यादातर फिल्में सुपरहिट ही होती हैं।Sunilupadhyay250 wrote: Wed Nov 06, 2024 3:51 pm अक्षय कुमार की फिल्म इंडस्ट्री को लगभग 33 साल दिए हैं उनकी पहली फिल्म सौगंध थी 1991 में रिलीज हुई और हिट सावित हुई, उसके बाद से अक्षय को मारने खिलाड़ी नाम पर बहुत सारी फिल्मों में काम किया, और लगभग सारी फिल्में हिट ही साबित हुई, अब अगर कुछ फिल्में फ्लॉप हो रही है तो इसकी वजह से उनको ट्रोल और नहीं किया जाना चाहिए एयरटेल इंडस्ट्री के लोगों को सोचनी चाहिए कि अक्षय कुमार एक मजे हुए कलाकार हैं और इंडस्ट्री में काफी सीनियर भी हो चुके हैं|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"