Source: https://www.bollywoodlife.com/hi/tv/big ... 7-2953688/Sana Makbul On Naagin 7: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनकर सना मकबूल शो से बाहर आ गई हैं। सना ने आखिरी मौके पर नैजी की हराकर चमचमाती हुई ट्रॉफी और 25 लाख का कैश अपने नाम किया। सना को सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाई मिल रही है। फैंस उन्हें बिग बॉस की विनर बनने पर भर-भरकर प्यार दे रहे हैं। इतना ही नहीं, फैंस अब ये भी जानना चाहते हैं कि सना अब कौन से शो में आने वाली हैं और बिग बॉस से बाहर आकर एक्ट्रेस ने भी अपनी इच्छा जाहिर कर दी है। सना ने नागिन 7 का नाम लिया है।
सना मकबूल बनेंगी एकता कपूर की नई नागिन?
दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनने के बाद सना मकबूल (Sana Makbul) लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं, जिसमें वह ट्रॉफी जीतन से लेकर शो में हुई तमाम लड़ाई और अपकमिंग प्रोजेक्ट पर खुलकर बात कर रही हैं। सना ने टेली चक्कर से भी बातचीत की है, जिसमें उन्होंने नागिन 7 पर खुलकर अपनी बात रखी है। सना ने पूछा गया कि क्या वह नागिन करना चाहेंगी? इस पर पहले तो सना खुशी में एकता कपूर का नाम लेती हैं और बोलती हैं कि पता नहीं। मुझे अब तक नागिन ऑफर तो नहीं हुआ है, लेकिन मैं नागिन करना जरूर चाहूंगी। इसके बाद सना बिग बॉस 18 में एंट्री पर भी अपनी राय रखती हैं। सना से पूछा जाता है कि क्या वह बिग बॉस 18 में आएंगी? तब एक्ट्रेस ने कहा कि पता नहीं। अभी तो बिग बॉस ओटीटी किया है, तो बिग बॉस 18 कार्ड में है या नहीं। तो कुछ कह नहीं सकते।
रणवीर शौरी को सुना चुकी हैं सना मकबूल
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आकर सना मकबूल ने रणवीर शौरी को बुरी तरह सुनाया है। सना ने रणवीर शौरी के लिए कहा कि वह अपनी गलती कभी नहीं माते हैं। उन्होंने हमेशा मुझे ही सवाल किया है। अगर आपने मुझे नागिन की आंखें बोला है, तो मैंने भी आपको मेंढक की आंखें बोली। सुनने की क्षमता रखो। अगर आपने मुझे गटरझाप बोला तो मैंने भी आपको गंदी नाली का कीड़ा कहा। मैं जवाब दूंगी आपको। मैं चुप नहीं रहूंगी। मैं सुनकर मम्मा बोलकर चली नहीं जाऊंगी। मैं जवाब दूंगी। मैं अपना लहजा छोड़ दूंगी। आप मुझे रिस्पेक्ट से बात करेंगे तब ही मैं रिस्पेक्ट दूंगी। वरना नहीं दूंगी।
Naagin 7: बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल बनेंगी एकता कपूर की नई नागिन, प्रियंका चाहर चौधरी का पत्ता हुआ साफ?
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1548
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
Naagin 7: बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल बनेंगी एकता कपूर की नई नागिन, प्रियंका चाहर चौधरी का पत्ता हुआ साफ?
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: Naagin 7: बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल बनेंगी एकता कपूर की नई नागिन, प्रियंका चाहर चौधरी का पत्ता हुआ साफ?
बिग बॉस ओट की विनर बनाकर सनम मकबूल शो से बाहर आ गई है सेनानी आखिरी मौके पर हराकर चमचमाती हुई ट्रॉफी और 25 लख रुपए अपने नाम के लिए उनके फैंस उनकी जी जीत को लेकर काफी खुश है एवं उनका बधाइयां देते जा रहे हैं | इतना ही फ्रेंड्स अब यह भी जानना चाहते हैं कि सन अब कौन से शो में आने वाली है सना ने बिग बॉस से बाहर आते ही इसका नाम ले लिया है उन्होंने कहा है कि आगे में नागिन साथ में आने वाली हूं जिसको लेकर उनके फैंस बहुत खुश है एवं नागिन 7के इंतजार में रहेंगे। वे सन को 1 मिनट भी अपनी आंखों से ओझल नहीं देखना चाहते हैं वे चाहते हैं कि वह किसी न किसी शो में आता रहता कि उनके फ्रेंड्स उन्हें देखते रहे सना को चमचमाती ट्रॉफी के साथ काफी खुशी एवं काफि उत्तेजित देखा गया है वह अपनी ट्रॉफी को चूमती हुई नजर आ रही है उनकी इस जीत के लिए उनको बहुत-बहुत बधाइयां एवं उनके फ्रेंड्स भी उनकी इस जीत के लिए काफी खुश है |
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 940
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: Naagin 7: बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल बनेंगी एकता कपूर की नई नागिन, प्रियंका चाहर चौधरी का पत्ता हुआ साफ?
सना मकबूल बिग बॉस ओट की टीम की विनर बन गई है और आने वाले समय में लगता है कि वह एकता कपूर के अगले प्रोजेक्ट नागिन का हिस्सा भी बन सकती हैं जहां एकता कपूर ने प्रियंका चार चौधरी को भारत का रास्ता दिखा दिया है।ritka.sharma wrote: Thu Oct 17, 2024 9:21 pm बिग बॉस ओट की विनर बनाकर सनम मकबूल शो से बाहर आ गई है सेनानी आखिरी मौके पर हराकर चमचमाती हुई ट्रॉफी और 25 लख रुपए अपने नाम के लिए उनके फैंस उनकी जी जीत को लेकर काफी खुश है एवं उनका बधाइयां देते जा रहे हैं | इतना ही फ्रेंड्स अब यह भी जानना चाहते हैं कि सन अब कौन से शो में आने वाली है सना ने बिग बॉस से बाहर आते ही इसका नाम ले लिया है उन्होंने कहा है कि आगे में नागिन साथ में आने वाली हूं जिसको लेकर उनके फैंस बहुत खुश है एवं नागिन 7के इंतजार में रहेंगे। वे सन को 1 मिनट भी अपनी आंखों से ओझल नहीं देखना चाहते हैं वे चाहते हैं कि वह किसी न किसी शो में आता रहता कि उनके फ्रेंड्स उन्हें देखते रहे सना को चमचमाती ट्रॉफी के साथ काफी खुशी एवं काफि उत्तेजित देखा गया है वह अपनी ट्रॉफी को चूमती हुई नजर आ रही है उनकी इस जीत के लिए उनको बहुत-बहुत बधाइयां एवं उनके फ्रेंड्स भी उनकी इस जीत के लिए काफी खुश है |
सना मकबूल किया जीत उनके प्रशंसकों के बीच में काफी लोकप्रिय हो रही है और सभी फ्रेंड्स अपने कमेंट के माध्यम से उनकी प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं। गोल्डन ट्रॉफी हाथों में दिए हुए और 25 लाख की जीत के बाद सना मकबूल काफी उत्साहित है और यह देखना गौतम होगा कि आने वाले समय में उनको कितने प्रोजेक्ट मिलते हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"