Page 1 of 1
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि के सारे नखरे उठाएगा रजत, बनेगा बिना डिग्री के डॉक्टर
Posted: Sat Aug 03, 2024 12:23 pm
by LinkBlogs
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Spoiler 3 August 2024: सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी समय के साथ और भी दिलचस्प होती चली जा रही है। सवि और रजत न चाहते हुए भी अलग नहीं हो पा रहे हैं। रोजाना कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी वजह से सवि और रजत आमने सामने आ जाते हैं। सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अब तक आपने देखा, रजत सई की कस्टडी हासिल करने की कसम खाता है। वहीं सई की दादी और बुआ भी सवि के पास पहुंच जाते हैं। इस दौरान सई की दादी की मुलाकात आशिका से होती है। रजत की मां आशिका को जमकर जलील करती है। इसी बीच सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में एक और बवाल खड़ा होने वाला है।
रजत कुछ ऐसा करने वाला है जिसकी वजह से सवि की जिंदगी में भूचाल आ जाएगा। सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही आप देखें, सवि के सामने रजत की मां आशिका की अच्छे से क्लास लगा देगी। डंडा लेकर रजत की मां आशिका को मारने की कोशिश करेगी। रजत की मां का ये ये डंडा आशिका की बजाय सवि को पड़ जाएगा। इसी बीच रजत भी सवि के पास पहुंच जाएगा। रजत के आते ही उसकी मां चली जाएगी।
मां के जाने के बाद रजत सवि की चोट पर मरहम लगाने की कोशिश करेगा। सवि रजत से दूरी बनएगी। रजत जबरदस्ती सवि के हाथ पर पट्टी करेगा। इस दौरान रजत सवि को ताने भी मारेगा। रजत सवि को घर छोड़ने की बात कहता है। इसी बीच रजत के दोस्त को पुलिस पकड़ लेती है। पुलिस के सामने सवि पहरवी करती है। सवि की करकतें देखकर रजत का दिमाग खराब हो जाता है।
जाने से पहले रजत सवि को प्रॉपर्टी देने की कोशिश करता है, ताकि वो सई की कस्टडी हासिल कर सके। वहीं शांतनु रजत और सवि की शादी करने के लिए हामी भर देग। टीवी की ऐसी ही खबरें जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ...।
Source:
https://www.bollywoodlife.com/hi/tv/ghu ... p-2953686/
Re: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि के सारे नखरे उठाएगा रजत, बनेगा बिना डिग्री के डॉक्टर
Posted: Thu Oct 17, 2024 9:20 pm
by ritka.sharma
गम है किसी के प्यार में सीरियल पीछे नहीं रहा है अभी अपनी काफी पकड़ बना लिया है इसकी कहानी का फिल्म दिलचस्प अधिकारी है और सभी और रजत करना चाहते हुए भी अलग नहीं हो रहा है | वह किसी न किसी वजह से एक दूसरे के सामने आए जाते हैं रचित कुछ ऐसा करना चाहता है | जिससे सभी की जिंदगी में भूचाल आ जाएगा सीरियल को मैं किसी के प्यार में कहानी में जल्दी आप देख सभी के सामने रजत की मैन आशिक की अच्छे से क्लास से लगा देगी डंडा लेकर अजीत की मां आशा को मारने की कोशिश करें कि रजत की मां यह दंड हर्ष का की बजाए सभी को पड़ जाएगा या काफी दिलचस्प होने वाला है तथा लोग इसको बिल्कुल मिस नहीं करेंगे वह इसे जरूर जरूर देखेंगे क्योंकि जहां ऐसी रोमांटिक कहानी हो वहां से किसी का दिल है ही नहीं सकता है दिल उसे देखने के लिए बेचैन हो ही जाता है |
Re: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि के सारे नखरे उठाएगा रजत, बनेगा बिना डिग्री के डॉक्टर
Posted: Thu Oct 17, 2024 10:15 pm
by manish.bryan
ritka.sharma wrote: Thu Oct 17, 2024 9:20 pm
गम है किसी के प्यार में सीरियल पीछे नहीं रहा है अभी अपनी काफी पकड़ बना लिया है इसकी कहानी का फिल्म दिलचस्प अधिकारी है और सभी और रजत करना चाहते हुए भी अलग नहीं हो रहा है | वह किसी न किसी वजह से एक दूसरे के सामने आए जाते हैं रचित कुछ ऐसा करना चाहता है | जिससे सभी की जिंदगी में भूचाल आ जाएगा सीरियल को मैं किसी के प्यार में कहानी में जल्दी आप देख सभी के सामने रजत की मैन आशिक की अच्छे से क्लास से लगा देगी डंडा लेकर अजीत की मां आशा को मारने की कोशिश करें कि रजत की मां यह दंड हर्ष का की बजाए सभी को पड़ जाएगा या काफी दिलचस्प होने वाला है तथा लोग इसको बिल्कुल मिस नहीं करेंगे वह इसे जरूर जरूर देखेंगे क्योंकि जहां ऐसी रोमांटिक कहानी हो वहां से किसी का दिल है ही नहीं सकता है दिल उसे देखने के लिए बेचैन हो ही जाता है |
गम है किसी के प्यार में टीवी पर दिखाए जाने वाला यह टीवी सीरियल आम जनमानस के बीच में कहां पर रुक भी बना हुआ है और इसमें अभिनय करने वाले सभी कलाकार अपनी कही उल्लेखनीय भूमिका दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
भारत में टीवी सीरियलों को अत्यधिक पसंद किया जाता है। इसका दूसरा कारण यह भी है कि इसमें हर एपिसोड के अंत में इसे किसी आप के जनक मोड पर खत्म किया जाता है और अगले एपिसोड की शुरुआत में उल्लेखनीय रूप से प्रारंभ किया जाता है।
इस टीवी एपिसोड में ऐसा देखने को मिल रहा है कि में रोजाना कुछ ना कुछ ऐसा हो रहा है ड्यूटी तस्वीरों से भरा हुआ है साथ ही साथ इस टीवी सीरियल के मुख्य अभिनयकर्ता रजत साईं और सभी के बीच में एक बहुत ही कम काश को दिखाया जा रहा है जो दर्शकों को बहुत पसंद भी आ रहा है।
इसके आगे आने वाले एपिसोड अब देखना होगा कि कैसे होंगे आम जनता के बीच दिलचस्प विषय बना हुआ है।