बच्चे को लेकर एस्केलेटर चढ़ रही थीं महिलाएं, फिर जो हुआ Video देख आप भी कहेंगे, ऐसा करना ही क्यों था

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1605
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

बच्चे को लेकर एस्केलेटर चढ़ रही थीं महिलाएं, फिर जो हुआ Video देख आप भी कहेंगे, ऐसा करना ही क्यों था

Post by LinkBlogs »

सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए कभी-कभार कई ऐसे वीडियो मिल जाते हैं। जिन्हें देख हमारी उंगलियां उस वीडियो पर अपने आप ठहर जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल में वायरल हो रहा है। जिसे वायरल करने के लिए फेक स्टंट करते हुए बनाने की कोशिश की गई थी लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि मामला थोड़ा खतरनाक हो गया। वीडियो देख मामला किसी रेलवे स्टेशन का मालूम पड़ता है। जहां ब्रिज पर जाने के लिए दो महिलाएं एक बच्चे को लेकर एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियां) चढ़ते हुए रील बनवा ही हैं। तभी उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वे सीढ़ियों पर ही गिर जाती हैं।

लोगों ने बताया पागलपन
वीडियो को X यूजर @divyakumaari ने पोस्ट किया और लिखा - अरे ये एस्केलेटर बहुत खतरनाक होता है। लापरवाही मत किया करो। बच्चे की जान जा सकती थी अभी। इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 1 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही, तमाम लोगों ने कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - एस्केलेटर चढ़ते समय लोगों को हमेशा ध्यान रखना चाहिए। दूसरे ने लिखा - अब तक मजाक-मजाक में इनका खेल होने ही वाला था। तीसरे ने लिखा- रील बनाने के चक्कर में लोग कितना लापरवाह हो गए हैं कि अपने साथ-साथ बच्चे की भी जान खतरे में डाल रहे हैं।

रेलवे स्टेशन पर हुई घटना
17 सेकंड के इस वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि दो महिलाएं एक बच्चे को पकड़कर स्टेशन पर लगे एस्केलेटर पर चढ़ रही हैं। अचानक से वह सीढ़ियों पर बैठ जाती हैं, तभी उनका संतुलन बिगड़ जाता है और फिर वह गिर पड़ती है। हालांकि वह खुद को संभालने की कोशिश करती है लेकिन संभल नहीं पाती। महिलाओं को गिरते देख वीडियो बना रहा शख्स मदद के लिए आने की बजाय कहता सुनाई देता है अरे गिर गईं। घटना के बाद बच्चा रोने लगता है। हालांकि एक बुजुर्ग दौड़कर मदद के लिए पहुंचता है और गिरी महिलाओं को उठाने लगता है। इसी प्वाइंट पर वीडियो खत्म हो जाता है।

Source: https://www.indiatv.in/viral/news/two-w ... 03-1064785
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: बच्चे को लेकर एस्केलेटर चढ़ रही थीं महिलाएं, फिर जो हुआ Video देख आप भी कहेंगे, ऐसा करना ही क्यों था

Post by manish.bryan »

ये सभी लोग स्वचालित सीढियों का आनंद पहले कभी नही लिए है और यह रेलवे स्टेशन का विडियो जान पड़ता है| महिलाओ को सावधानी से ऐसे स्वचालित सीढियों का प्रयोग करना चाहिए क्युकी यह लोहे का ढांचा होता है जी स्वयं को फोल्ड भी करता है| ऐसे में बच्चे के ऊपर खतरा भी हो सकता था लेकिन पीछे से एक दयालु आदमी ने अच्छा सहयोग किया इन्हें दुर्घटना से बचा कर|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: बच्चे को लेकर एस्केलेटर चढ़ रही थीं महिलाएं, फिर जो हुआ Video देख आप भी कहेंगे, ऐसा करना ही क्यों था

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Tue Aug 06, 2024 5:53 pm ये सभी लोग स्वचालित सीढियों का आनंद पहले कभी नही लिए है और यह रेलवे स्टेशन का विडियो जान पड़ता है| महिलाओ को सावधानी से ऐसे स्वचालित सीढियों का प्रयोग करना चाहिए क्युकी यह लोहे का ढांचा होता है जी स्वयं को फोल्ड भी करता है| ऐसे में बच्चे के ऊपर खतरा भी हो सकता था लेकिन पीछे से एक दयालु आदमी ने अच्छा सहयोग किया इन्हें दुर्घटना से बचा कर|
जब बच्चे साथ हो फिर तो बहुत ही ज्यादा ध्यान से चलना चाहिए और यह महिलाएं स्वचालित सीढ़ियों पर स्टंट दिखाने की कोशिश में लगी है। यह तो भगवान की कृपा रही के कुछ अनहोनी घटना नहीं घटी अन्यथा कुछ भी हो सकता था। भला हो उसे आदमी का जिसने पीछे से आकर दुर्घटना को होने से बचाया बच्चा डर के मारे रोने लगा है। अजीब दुनिया है।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: बच्चे को लेकर एस्केलेटर चढ़ रही थीं महिलाएं, फिर जो हुआ Video देख आप भी कहेंगे, ऐसा करना ही क्यों था

Post by Bhaskar.Rajni »

एक्सीलेटर बहुत ध्यान से इस्तेमाल करने वाली चीज है थोड़ी सी सावधानी हटी के दुर्घटना हुई वाली बात हो जाती है। सीढ़ियां अपने आप में फोल्ड होती हैं जरा सी बेपरवाही जान पर खतरा हो सकती है।
महिलाएं खेल जैसा खेल रही है। हालांकि बच्चा डर रहा है। मुझे ऐसा लगता है कि बच्चे की भावनाओं का सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यदि बचपन में ही वह किसी चीज से डर गया तो वह हमेशा डरता रहता है या फिर उसे बहुत लंबा अरसा चला जाता है उस डर को निकालने में और कभी-कभी तो ऐसा होता है वह डर कभी मन से जाता ही नहीं। हो सकता है इस घटना के बाद बच्चा एस्केलेटर पर चढ़ने से बिल्कुल मनाह कर दे।
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: बच्चे को लेकर एस्केलेटर चढ़ रही थीं महिलाएं, फिर जो हुआ Video देख आप भी कहेंगे, ऐसा करना ही क्यों था

Post by Sarita »

वीडियो बनाने के लिए यह लोग कुछ भी करते हैं एकदम बेकार हरकतें करते हैं और फिर इसी में बच्चों के चोट लग जाती है तो पता चलता है कि बाद में रिग्रेट करते हैं कि हमने ऐसे क्यों किया हमने ऐसे क्यों किया
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: बच्चे को लेकर एस्केलेटर चढ़ रही थीं महिलाएं, फिर जो हुआ Video देख आप भी कहेंगे, ऐसा करना ही क्यों था

Post by Sarita »

Bhaskar.Rajni wrote: Fri Dec 06, 2024 10:08 pm एक्सीलेटर बहुत ध्यान से इस्तेमाल करने वाली चीज है थोड़ी सी सावधानी हटी के दुर्घटना हुई वाली बात हो जाती है। सीढ़ियां अपने आप में फोल्ड होती हैं जरा सी बेपरवाही जान पर खतरा हो सकती है।
महिलाएं खेल जैसा खेल रही है। हालांकि बच्चा डर रहा है। मुझे ऐसा लगता है कि बच्चे की भावनाओं का सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यदि बचपन में ही वह किसी चीज से डर गया तो वह हमेशा डरता रहता है या फिर उसे बहुत लंबा अरसा चला जाता है उस डर को निकालने में और कभी-कभी तो ऐसा होता है वह डर कभी मन से जाता ही नहीं। हो सकता है इस घटना के बाद बच्चा एस्केलेटर पर चढ़ने से बिल्कुल मनाह कर दे।
सही बात है!!
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: बच्चे को लेकर एस्केलेटर चढ़ रही थीं महिलाएं, फिर जो हुआ Video देख आप भी कहेंगे, ऐसा करना ही क्यों था

Post by Bhaskar.Rajni »

Sarita wrote: Sat Dec 07, 2024 12:33 pm वीडियो बनाने के लिए यह लोग कुछ भी करते हैं एकदम बेकार हरकतें करते हैं और फिर इसी में बच्चों के चोट लग जाती है तो पता चलता है कि बाद में रिग्रेट करते हैं कि हमने ऐसे क्यों किया हमने ऐसे क्यों किया
आप वीडियो में देखें खुद भी तो दोनों गिर पड़ी ज्यादा हीरोइन बन रही थी और साथ ही बेचारे बच्चे को भी गिरा दिया। जो दूसरे लोग देख रहे होंगे पहले तो हंसे होंगे इन पर वह तो भल मानस व्यक्ति कोई सहायता के लिए आ गया तो जान बच गई वरना यहां ऐसा यह खेल तमाशा करती की लेने के देने पड़ जाते।
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: बच्चे को लेकर एस्केलेटर चढ़ रही थीं महिलाएं, फिर जो हुआ Video देख आप भी कहेंगे, ऐसा करना ही क्यों था

Post by Sarita »

जब बच्चे साथ हो तो इन जैसे लोगों को यह करना नहीं चाहिए अगर बच्चे अगर उसका पर बच्चों का एस्केलेटर में फंस जाता तो यह लोग क्या करते हैं और अगर वह उसकी अगर ऑन द स्टेटमेंट हो जाती तो वह लोग क्या करते हैं तो इनके लापरवाही की वजह से इनका बच्चा आज जिंदा नहीं होता वह तो भगवान की कृपा से यह बज गया वरना यह भी ज्यादा उनके बच्चे उनका बच्चा भी जाता
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”