Source: https://www.india.com/hindi-news/entert ... n-7136774/बिग बॉस ओटीटी 3 की जीत सना मकबूल को मिली, जबकि रणवीर शौरी हार गए. हालांकि फिनाले से पहले लोगों को अंदाजा था कि रणवीर ही जीतेंगे. सोशल मीडिया पर इस तरह की कई पोस्ट भी देखने को मिली. लेकिन दर्शक उस वक्त हैरान रह गए जब शो के होस्ट अनिल कपूर ने लास्ट बचे दो कंटेस्टेंट के बारे में बताया. अनिल कपूर ने सना मकबूल और नैजी को टू फाइनलिस्ट के तौर पर घोषणा की. रणवीर और उनके दोस्तों के लिए ये थोड़ा शॉकिंग था. आइए जानते हैं ऐसी कौन सी वजहें हैं जिनके कारण रणवीर ये शो नहीं जीत पाए.
1. रणवीर ने सना के खिलाफ बार-बार विवाद खड़ा किया. उन्होंने सना को कई बार निगेटिव कमेंट्स का शिकार बनाया और उनके व्यक्तिगत मुद्दों का मजाक उड़ाया. यह दर्शकों को पसंद नहीं आया.
2. रणवीर और सना अलग-अलग ग्रुप्स में बंट गए थे. रणवीर के ग्रुप में अरमान मलिक और साईं केतन थे, जिनका विवाद भी शो में दर्शकों को पसंद नहीं आया. सना के ग्रुप में नैजी और विशाल पांडे थे, जो रणवीर की रणनीतियों के खिलाफ थे.
3. रणवीर ने शुरू से ही कहा कि उन्हें ट्रॉफी से ज्यादा 25 लाख रुपये की जरूरत है. उनका फोकस सना और नैजी की निगेटिव बातें करने पर चला गया और वे अपने लक्ष्य से भटक गए.
शो में रणवीर और सना पूरी तरह से अलग-अलग ग्रुप्स में बंट गए थे. रणवीर के ग्रुप में अरमान मलिक, कृतिका, और साईं केतन शामिल थे, जिनके साथ भी विवाद हुए. अरमान के दो शादियों का मुद्दा और साईं के सना के खिलाफ रुख ने दर्शकों को प्रभावित किया. इसके विपरीत, सना के ग्रुप में नैजी और विशाल पांडे जैसे लोग थे, जो रणवीर की रणनीतियों के खिलाफ थे.
जीत पर फोकस
रणवीर ने शुरुआत में ही स्पष्ट किया था कि उनकी प्राथमिकता जीतना है और उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर भी खुलासा किया था. उन्होंने 25 लाख रुपये की जरूरत को लेकर अपनी इच्छा व्यक्त की, जो सना की जीत की इच्छाओं के विपरीत थी. रणवीर का ध्यान सना और नैजी की निगेटिव बातें करने में अधिक लग गया, जिससे वे अपने मुख्य लक्ष्य से भटक गए.
इन कारणों के चलते रणवीर शौरी बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी नहीं जीत सके, और सना मकबूल ने जीत दर्ज की.
इतने करीब आकर भी Bigg Boss Ott क्यों हारे रणवीर शौरी?
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1582
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
इतने करीब आकर भी Bigg Boss Ott क्यों हारे रणवीर शौरी?
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: इतने करीब आकर भी Bigg Boss Ott क्यों हारे रणवीर शौरी?
बिग बॉस में सन की जीत को देखकर और रणवीर की हर को देखकर फैंस काफी शौक में है फ्रेंड्स पहले यह उम्मीद लगाए हुए थे कि रणबीर जीतेंगे और सना हार जाएगी लेकिन हुआ इससे उल्टा रणवीर के हारने की वजह बताई जा रही है | उन्होंने सन पर बार-बार गलत आरोप लगाए तथा उन्हें नेगेटिव कमेंट का शिकार बनाया और उनके व्यक्तिगत मुद्दों का मजाक उड़ाया जिससे फ्रेंड्स नाराज हो गए रणबीर और सना अलग-अलग ग्रुप में हो गए थे | रणवीर के ग्रुप में अरमान मलिक और साइन केतन द जो उसकी रणनीतियों के विरुद्ध थे जिसके कारण रणवीर को हर का मुंह देखना पड़ा और सन अपनी जीत की खुशियों में उछल पड़ी |