Page 1 of 1

हेनरी फील्डमैन ने पेरिस में कर दिया बड़ा कारनामा, महिला और पुरुष दोनों इवेंट में पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने

Posted: Mon Aug 05, 2024 5:39 am
by LinkBlogs
खेल का सबसे बड़ा इवेंट पेरिस में खेला जा रहा है. जहां पर दुनियाभर के खिलाड़ी पदक के लिए खेलते हुए नजर आ रहे है. ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना हर किसी खिलाड़ी का होता है.

पेरिस ओलंपिक में इस बार कई तरह के विवाद देखने को मिले है. जिसमें इटली की महिला बॉक्सर और अल्जीरिया के खिलाड़ी ईमान खलीफा के बीच फाइट काफी विवाद में रहा था.

इन सबके बीच ब्रिटेन के एक खिलाड़ी ने पेरिस ओलंपिक में बड़ा कारनामा कर दिया है. वही इस कारनामे को सुनकर सब हैरान भी हो गए है. ग्रेट ब्रिटेन के हेनरी फील्डमैन ने रोइंग के खेल में पुरुष और महिला दोनों ही इवेंट में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

ग्रेट ब्रिटेन का ये खिलाड़ी एक नियम की वजह से ये कारनामा करने में मदद मिली. कॉक्सवेन हेनरी फील्डमैन दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने ये काम किया है. पेरिस ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन की महिला रोइंग की टीम के साथ रजत पदक जीते. वही इससे पहले वो टोक्यो ओलंपिक में पुरषों की टीम के साथ कांस्य जीत चुके है. आपको बता दें की हेनरी फील्डमैन ने ये काम रोइंग के खेल नियम की कारण किया है.

हेनरी फील्डमैन रोइंग में कॉक्सवेन की भूमिका में खेलते हुए नजर आते है. रोइंग में उस खिलाड़ी को कॉक्सवेन कहा जाता है जो पूरी टीम को लीड कर रहा हो. वही इस खेल के पुरुषों और महिला दोनों ही कैटगैरी में 8 -8 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते है. जिसमें उन 8 खिलाड़ियों में कॉक्सवेन महिला या पुरुष कोई भी हो सकता है.

इसका ये मतलब ये हुआ की पुरुष की टीम में महिला भी खेल सकती और महिला की टीम में पुरुष भी कॉक्सवेन की भूमिका में खेल सकता है. रोइंग के इसी नियम की वजह से हेनरी फील्डमैन ने पुरुषों और महिला दोनों इवेंट में पदक जीता है. रोइंग के खेल में ये नियम साल 2017 में लागू किया गया था.
Source: https://www.india.com/hindi-news/sports ... s-7139296/