Railway Vacancy 2024: रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं-12वीं पास उम्मीदवारों के लिए शानदार है. इंडियन रेलवे विभिन्न ड्रेड में अपरेंटिस के 2438 पदों पर भर्ती शुरू की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई 2024 को शुरू हुई है. आइये आवेदन करने से पहले अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, पदों के ब्योरा, उम्र सीमा, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.
रेलवे में नौकरी के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत के साथ 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित फील्ड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें- Notification
रेलवे में नौकरी के लिए अनिवार्य उम्र सीमा क्या है?
इन पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 15 साल और अधिकतम उम्र सीमा 22-24 साल के बीच होनी चाहिए. इससे कम या ज्यादा होने की स्थिति में आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं सभी आरक्षित कैटेगरी को उम्र सीमा खास छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर करें- Notification
रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
जनरल- 100 रुपये
ओबीसी- 100 रुपये
ईडब्ल्यूएस- 100 रुपये
एससी- छूट
एसटी- छूट
दिव्यांग- छूट
रेलवे में नौकरी के लिए कैसे अप्लाई करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद Railway Vacancy 2024 लिंक पर क्लिक करें.
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.