Page 1 of 1
बॉलीवुड से साउथ तक दिखा चुकीं दमखम, 15 की उम्र में बिग बी संग किया काम, पहचाना?
Posted: Mon Aug 05, 2024 6:27 am
by Realrider
जेनेलिया डिसूजा 5 अगस्त को 37 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस 15 साल की उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने न केवल बॉलीवुड बल्कि साउथ की फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि एक्ट्रेस नेशनल लेवल की फुटबॉल प्लेयर रह चुकी हैं। जेनेलिया को बचपन से ही खेलकूद का शौक था और अपने स्कूलिंग के दौरान वह नेशनल लेवल की फुटबॉल प्लेयर थीं, लेकिन उनकी किस्मत ने नया मोड़ ले लिया और उन्होंने फिल्मों में काम करने का फैसला किया। जेनेलिया ने अपना पहला मॉडलिंग असाइनमेंट 15 साल की उम्र में साइन किया था और करियर की शुरूआत में ही उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला था।
15 साल की उम्र में बिग बी संग किया काम
जेनेलिया सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और फनी रील के कारण हमेश छाई रहती हैं। एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वह आपने फैंस के बीच अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। दरअसल, जेनेलिया को उनका पहला काम तब ऑफर हुआ था जब वो किसी शादी में पहुंची थीं, जहां वह ब्राइडमेड के लुक में दिखाई दी थीं। यहां उनको मेकर्स ने एक ऐड के लिए सेलेक्ट किया था जो किसी और के साथ नहीं बल्कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ करना था।
जेनेलिया की पहली फिल्म
एक्ट्रेस का काम अमिताभ बच्चन को बहुत पसंद आया था। वहीं इसके बाद एक्ट्रेस जेनेलिया ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए कुछ समय का ब्रेक लिया और उसके बाद शानदार कमबैक किया। जेनेलिया की पहली फिल्म रितेश देशमुख के साथ 'तुझे मेरी कसम' थी जो दोनों की डेब्यू फिल्म थी। बता दें की एक्ट्रेस 'मस्ती', 'मेरे बाप पहले आप', 'जाने तू या जाने ना', 'लाइफ पार्टनर', 'चांस पे डांस' और 'फोर्स' जैसी कई फिल्मों में बतौर लीड रोल में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह कई तमिल और तेलुगू फिल्म भी कर चुकी हैं।
जेनेलिया डिसूजा का वर्कफ्रंट
जेनेलिया देशमुख को आखिरी बार जियो सिनेमा पर रिलीज हुई 'ट्रायल पीरियड' में देखा गया था। वह जल्द ही अब आमिर खान अभिनीत 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगी।
Source:
https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 05-1065160
Re: बॉलीवुड से साउथ तक दिखा चुकीं दमखम, 15 की उम्र में बिग बी संग किया काम, पहचाना?
Posted: Tue Oct 08, 2024 7:35 pm
by ritka.sharma
15 साल की उम्र से फिल्म में काम कर रही जेनेलिया डी सूज़ा ने बॉलीवुड से साउथ तक अपना दम खम दिखाया है। उन्होंने 15 साल की उम्र में बिग बी संग काम किया है। जेनेलिया नेशनल लेवल की फुटबॉल प्लेयर रह चुकी है। वह शुरू से खेल कुद में एक्टिव थी।
Re: बॉलीवुड से साउथ तक दिखा चुकीं दमखम, 15 की उम्र में बिग बी संग किया काम, पहचाना?
Posted: Fri Oct 11, 2024 2:32 pm
by manish.bryan
जेनेलिया डी'सूजा मेरी पसंदीदा अभिनेत्री में से एक है जो अपने शुरुआती दौर में अमिताभ बच्चन के साथ टीवी पर प्रदर्शित एक ऐड में अमिताभ बच्चन जैसे सरीखे और विश्व के जाने-माने अभिनेता के साथ काम करने का मौका उन्हें मिला था।
कभी-कभी अदिति गाने से उन्होंने बॉलीवुड में एक अच्छी पहचान भी बनाई थी इस फिल्म का नाम मुझे नहीं याद है लेकिन यह फिल्म बहुत सारे लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक बन गई थी।
यही नहीं इस कुशल अभिनेत्री ने साउथ की कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोहा बनवाया हुआ है और राष्ट्रीय पुरस्कार तक हासिल किया हुआ है। रितेश देशमुख के साथ शादी के बाद से हालांकि वह फिल्मी जगत को लगभग ना कहते हुए अपने परिवार को संभालने का काम कर रही हैं लेकिन मुझे यकीन है वह जल्दी बॉलीवुड में अपना पारदर्पण दोबारा करेंगे।
Re: बॉलीवुड से साउथ तक दिखा चुकीं दमखम, 15 की उम्र में बिग बी संग किया काम, पहचाना?
Posted: Sun Oct 13, 2024 2:19 pm
by johny888
जेनेलिया डिसूजा मेरी भी फेवरेट हीरोइन हैं, वह हाल ही में कुछ प्रोजेक्ट्स में भी नजर आई हैं, जैसे कि "मिस्टर लेले" और कुछ अन्य वेब सीरीज। इसके अलावा, वह अपने पति रितेश देशमुख के साथ भी कई शो और इवेंट्स में सक्रिय रही हैं। जेनेलिया सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। मैं उन्हें हर सोशल मीडिया पर फॉलो करता हूँ।
Re: बॉलीवुड से साउथ तक दिखा चुकीं दमखम, 15 की उम्र में बिग बी संग किया काम, पहचाना?
Posted: Sun Oct 13, 2024 2:28 pm
by Stayalive
- Santhosh Subramaniam.jpg (150.76 KiB) Viewed 12 times
Its a super duper tamil hit film.. She delivered natural performance in that film..
In fact, many newborn girl child was given name her character name 'HASINI' in that year... That much famous..
Re: बॉलीवुड से साउथ तक दिखा चुकीं दमखम, 15 की उम्र में बिग बी संग किया काम, पहचाना?
Posted: Sun Oct 20, 2024 12:14 am
by manish.bryan
Stayalive wrote: Sun Oct 13, 2024 2:28 pm
Santhosh Subramaniam.jpg
Its a super duper tamil hit film.. She delivered natural performance in that film..
In fact, many newborn girl child was given name her character name 'HASINI' in that year... That much famous..
इस पोस्ट को देने के लिए धन्यवाद
इस फिल्म को मैं कल जरूर देखूंगा और मैं इस पोस्ट के माध्यम से ही यह फिल्म कैसी लगी आप सभी को बताऊंगा। निश्चित रूप से अपनी प्राकृतिक अदाकारी के लिए जनरल जनरली डिसूजा को इनके दर्शक पसंद करते हैं और यह उनकी शुरुआती फिल्म रही है तो यहां पर निश्चित रूप से उन्होंने अपने हर कला कौशल का भली भांति से परिचय दिया होगा।