दलजीत कौर ने पति निखिल पटेल के खिलाफ दर्ज कराई FIR, गर्लफ्रेंड संग तस्वीर देख खोला एक्ट्रेस का खून
Posted: Mon Aug 05, 2024 6:32 am
Source: https://www.bollywoodlife.com/hi/tv/dal ... l-2954668/टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है। दलजीत ने बीते साल 10 मार्च को केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी रचाई थी। दोनों ने बड़े ही धूमधाम से भारत में शादी की, जिसमें टीवी इंडस्ट्री के कई दिग्गज सेलेब्रिटीज शामिल हुए थे। लेकिन दलजीत और निखिल की ये शादी 1 साल भी नहीं टिक पाई थी। दोनों शादी के 10 महीने बाद ही अलग हो गए और दलजीत केन्या से भारत लौट आई थीं। हालांकि भारत लौटने के बाद दलजीत ने पति निखिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर समेत कई गंभीर आरोप लगाए। अब दलजीत ने पति के खिलाफ मुंबई के एक थाने में धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है।
दलजीत कौर ने पति निखिल के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर
टाइम्स नाउ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार दलजीत कौर ने दो दिन पहले यानी 2 अगस्त को मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 85 और 316(2) के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है। दलजीत ने पति पर क्रूरता के साथ-साथ धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया है। बता दें कि सेक्शन 85 के तहत आरोपी को तीन साल की जेल तक हो सकती है। इस बात की जानकारी खुद दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। दलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा कि मैं पुलिस स्टेशन आते वक्त बहुत नर्वस थी, लेकि जोइंट पुलिस कमीशनर अनिल पारस्कर, डीसीपी कृष्णाकांत उपाध्याय, सीनियर इंस्पेक्टर योगेंद्र पाशे और जांच अधिकारी सचिन शेलके ने जो तुरंत मुझे रिस्पांस दिया, उसके लिए आप लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया। दलजीत ने आगे लिखा, 'आप लोगों ने मेरी स्थिति समझी, ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।'