Page 1 of 1
इस ग्रुप में मैं आज से जुड़ा हूँ क्युकी मुझे हिंदी बेहद पसंद है|
Posted: Mon Aug 05, 2024 10:16 pm
by manish.bryan
इस ग्रुप में मैं आज पहले दिन जुड़ा हूँ| सबसे पहले मैं अपना परिचय देता हूँ|
मेरा नाम मनीष मिश्रा है, मैंने विक्रम विश्वविद्यालय से MCA किया हुवा है| मुझे हिंदी लेखन, कविता, संगीत आदि का बहुत शौक रहा है| मुझे शायरी आदि लिखने में बहुत अच्छा लगता है| मुझे बहुत सारी भाषाएँ आती हैं| मैं सॉफ्टवेर कंपनी में टेक्निकल राइटिंग का काम करता हूँ लेकिन फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मैंने अपने ३ मित्रो के साथ मिलकर 2016 में हमारी आवाज नाम से अपनी वेबसाइट शुरू की जिसके फेसबुक पेज पर हम देश के बहुत सारे लोगों से जुड़ पाए जो हमारी तरह देश के लिए कुछ करना चाहते है| कुछ कारणवश मुझे यह काम रोकना पड़ा लेकिन आज मुझे ख़ुशी है की हिंदी का मुझे एक अत्यंत बढ़िया प्लेटफार्म मिल गया|
Re: इस ग्रुप में मैं आज से जुड़ा हूँ क्युकी मुझे हिंदी बेहद पसंद है|
Posted: Mon Aug 05, 2024 11:51 pm
by AdminV
manish.bryan wrote: ↑Mon Aug 05, 2024 10:16 pm
इस ग्रुप में मैं आज पहले दिन जुड़ा हूँ| सबसे पहले मैं अपना परिचय देता हूँ|
मेरा नाम मनीष मिश्रा है, मैंने विक्रम विश्वविद्यालय से MCA किया हुवा है| मुझे हिंदी लेखन, कविता, संगीत आदि का बहुत शौक रहा है| मुझे शायरी आदि लिखने में बहुत अच्छा लगता है| मुझे बहुत सारी भाषाएँ आती हैं| मैं सॉफ्टवेर कंपनी में टेक्निकल राइटिंग का काम करता हूँ लेकिन फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मैंने अपने ३ मित्रो के साथ मिलकर 2016 में हमारी आवाज नाम से अपनी वेबसाइट शुरू की जिसके फेसबुक पेज पर हम देश के बहुत सारे लोगों से जुड़ पाए जो हमारी तरह देश के लिए कुछ करना चाहते है| कुछ कारणवश मुझे यह काम रोकना पड़ा लेकिन आज मुझे ख़ुशी है की हिंदी का मुझे एक अत्यंत बढ़िया प्लेटफार्म मिल गया|
स्वागत है मनीष जी।
बाकी दो दोस्तो को भी यहां का पता बता दे तो कोई दिक्कत नहीं ।
जारी रखिए।
Re: इस ग्रुप में मैं आज से जुड़ा हूँ क्युकी मुझे हिंदी बेहद पसंद है|
Posted: Wed Aug 07, 2024 10:30 am
by LinkBlogs
सहयोग और विकास के लिए उपजाऊ जमीन के लिए समान विचारधारा वाले लोगों के साथ रहना अच्छा है, इससे नवीन विचार, उत्पादकता में वृद्धि और त्वरित सीखने की ओर अग्रसर होता है। इससे नवीन विचार, उत्पादकता में वृद्धि और त्वरित सीखने की ओर अग्रसर होगा...
Re: इस ग्रुप में मैं आज से जुड़ा हूँ क्युकी मुझे हिंदी बेहद पसंद है|
Posted: Sat Nov 16, 2024 5:54 pm
by Bhaskar.Rajni
AdminV wrote: ↑Mon Aug 05, 2024 11:51 pm
manish.bryan wrote: ↑Mon Aug 05, 2024 10:16 pm
इस ग्रुप में मैं आज पहले दिन जुड़ा हूँ| सबसे पहले मैं अपना परिचय देता हूँ|
मेरा नाम मनीष मिश्रा है, मैंने विक्रम विश्वविद्यालय से MCA किया हुवा है| मुझे हिंदी लेखन, कविता, संगीत आदि का बहुत शौक रहा है| मुझे शायरी आदि लिखने में बहुत अच्छा लगता है| मुझे बहुत सारी भाषाएँ आती हैं| मैं सॉफ्टवेर कंपनी में टेक्निकल राइटिंग का काम करता हूँ लेकिन फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मैंने अपने ३ मित्रो के साथ मिलकर 2016 में हमारी आवाज नाम से अपनी वेबसाइट शुरू की जिसके फेसबुक पेज पर हम देश के बहुत सारे लोगों से जुड़ पाए जो हमारी तरह देश के लिए कुछ करना चाहते है| कुछ कारणवश मुझे यह काम रोकना पड़ा लेकिन आज मुझे ख़ुशी है की हिंदी का मुझे एक अत्यंत बढ़िया प्लेटफार्म मिल गया|
स्वागत है मनीष जी।
बाकी दो दोस्तो को भी यहां का पता बता दे तो कोई दिक्कत नहीं ।
जारी रखिए।
मनीष जी! आपके बारे में पढ़ कर बहुत अच्छा लगा आपकी बातों में वैसे भी विद्धता झलकती है तो आप अच्छी शिक्षा प्राप्त की हैं और हिंदी की आपका लगाव देखते ही बनता है। आपने लिखा कि आपको कई भाषाएं आती हैं।
बहु भाषाविद होने के कई फायदे हैं कई भाषाएं जानने से सांस्कृतिक समझदारी बढ़ती है।अलग-अलग संस्कृतियों के लोगों से संवाद करने में आसानी होती है।संवाद कौशल में सुधार होता है और सामाजिक और व्यापारिक संचार मज़बूत होता है। बहुभाषी होना अपने आप में ही एक गुण है जिसके अंदर उपरोक्त सभी गुण निहित होते हैं। आशा करती हूं आपके सानिध्य में हमें भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मुझे इस पटल से जोड़ने के लिए मैं आपकी हार्दिक आभारी हूं।