Source: https://www.india.com/hindi-news/career ... e-7138640/Neet UG: नीट यूजी काउंसलिंग चार चरण में आयोजित की जाएगी. चौथा राउंड स्ट्रे वैकेंसी का होगा. तीसरे राउंड की काउंसलिंग तक सीटों को अपग्रेड किया जा सकता है. राउंड-2 में किसी भी कॉलेज में सीट अलॉट की जाती है तो वह सीट अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुन सकता है और राउंड-3 भी ज्वॉइन कर सकता है. तीसरे राउंड के बाद भी एडमिशन नहीं लेता है तो उसकी फीस वापस नहीं होगी. किसी भी स्टूडेंट्स को ऑल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए केंद्रीय विवि के लिए 10000 रुपए और डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए 2 लाख रुपए नॉन रिफंडेबल फीस देनी होगी.
Neet UG काउंसलिंग राउंड 1 का शेड्यूल
नीट काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन और भुगतान- 14 से 21 अगस्त, 2024
नीट च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग- 16 से 20 अगस्त, 2024
सीट आवंटन की प्रक्रिया- 21 और 22 अगस्त, 2024
राउंड 1 प्रोविजनल रिजल्ट- 23 अगस्त, 2024
आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग- 24 से 29 अगस्त, 2024
Neet UG काउंसलिंग राउंड 2 का शेड्यूल
काउंसलिंग राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन/भुगतान- 5 से 10 सितंबर, 2024
राउंड 2 च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग- 6 से 10 सितंबर, 2024
सीट आवंटन की प्रक्रिया- 11 और 12 सितंबर, 2024
राउंड 2 प्रोविजनल रिजल्ट- 13 सितंबर, 2024
आवंटित संस्थान में रिपोस्टिंग- 14 से 20 सितंबर, 2024
Neet UG काउंसलिंग राउंड 3 का शेड्यूल
राउंड 3 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन/ शुल्क भुगतान- 26 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक
राउंड 3 च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग- 27 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक
सीट आवंटन प्रक्रिया- 3 और 4 अक्टूबर, 2024
राउंड 3 प्रोविजनल रिजल्ट- 5 अक्टूबर, 2024
आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग- 6 से 12 अक्टूबर, 2024
स्ट्रे वेकेंसी राउंड
रजिस्ट्रेशन- 16 से 20 अक्टूबर, 2024
विकल्प भरना- 17 से 20 अक्टूबर, 2024
सीट आवंटन प्रक्रिया- 21 और 22 अक्टूबर, 2024
रिजल्ट- 23 अक्टूबर, 2024
रिपोर्टिंग- 24 से 30 अक्टूबर, 2024
दो अलग-अलग लेवल पर की जाएगी काउंसलिंग
नीट यूजी परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स MBBS, BDS , BUMS, BAMS, BSMS, BNYS और BVSc कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं. नीट यूजी काउंसलिंग 2 स्तर पर की जाएगी. एक काउंसलिंग ‘डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज़’ (DGHS) की ओर से कराई जाएगी. जिसके माध्यम से ऑल इंडिया कोटा की 15 फ़ीसदी सीटों, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) और आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) की सीटों में एडमिशन दिया जाएगा. दूसरी मेडिकल काउंसलिंग ‘स्टेट कोटा’ की होती है, जो कि राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग अथवा निदेशालय की ओर से आयोजित की जाती है. इसमें राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले इंस्टिट्यूट के साथ-साथ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की सीटें भी शामिल होती हैं.
Neet UG काउंसलिंग तीन राउंड में, 14 Aug से 2 Oct तक, डेटवाइज पूरा शेड्यूल यहां करें चेक
Neet UG काउंसलिंग तीन राउंड में, 14 Aug से 2 Oct तक, डेटवाइज पूरा शेड्यूल यहां करें चेक
-
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: Neet UG काउंसलिंग तीन राउंड में, 14 Aug से 2 Oct तक, डेटवाइज पूरा शेड्यूल यहां करें चेक
नीट यूजी की काउंसलिंग चार चरणों में आयोजित की जाएगी चौथ राउंड स्ट वैकेंसी का होगा तीसरे राउंड की काउंसलिंग तक सीटों को अपग्रेड किया था सकता है राउंड टू में किसी भी कॉलेज में सीट अलर्ट की जाती है तो वह सेट अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुन सकता है जो तीसरे राउंड के बाद भी एडमिशन नहीं लेता है उसकी फीस वापस नहीं की जाएगी नीत यूजी में सफल होने वाले विद्यार्थी एमबीबीएस एमडीएस बम्स बी ए एम एस बी एस एम एस आदि कर सकतेहैं।