जामिया में डिस्टेंस मोड से B.Ed में कैसे होता है एडमिशन, मान्यता से योग्यता तक जानें सबकुछ

स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner
Post Reply
Realrider
Posts: 1427
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

जामिया में डिस्टेंस मोड से B.Ed में कैसे होता है एडमिशन, मान्यता से योग्यता तक जानें सबकुछ

Post by Realrider »

Jamia Millia Islamia Admission 2024: हर साल, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली दूरस्थ मोड में बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर पंजीकरण कर सकते हैं. कृपया ध्यान दें कि जामिया मिलिया द्वारा दूरस्थ मोड के माध्यम से संचालित बी.एड. पाठ्यक्रम मान्य है. इस डिग्री के आधार पर आप सरकारी या निजी नौकरी पा सकते हैं.

जामिया मिलिया डिस्टेंस मोड से बीएड अनिवार्य योग्यता क्या है
जामिया में डिस्टेंस मोड में बीएड करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं ओबीसी, एससी-एसटी और दिव्यांग स्टूडेंट्स को मार्क्स में 5 प्रतिशत की छूट दी जाती है. साथ ही सभी स्टूडेंट्स को जामिया की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है.

जामिया मिलिया के डिस्टेंस मोड से होने वाले बीएड प्रवेश परीक्षा का पैटर्न
टेस्ट का समय- 2 घंटे
प्रश्नों का प्रकार- MCQ
प्रश्नों की संख्या- 100
अधिकतम अंक- 100 (प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1अंक)
जामिया मिलिया के डिस्टेंस मोड से होने वाले बीएड प्रवेश परीक्षा का सिलेबस
सामान्य अंग्रेजी और व्यापक- 10 अंक
तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क- 20 अंक
शिक्षा एवं सामान्य जागरूकता- 25 अंक
शिक्षण सीखना और स्कूल- 25 अंक
इनमें से कोई भी (जेमिएंट्रांस गणित, विज्ञान, एस.एस.टी., हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी)- 20 अंक
जामिया मिलिया के डिस्टेंस मोड से होने वाले बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज
10वीं की मार्कशीट
12वीं की मार्कशीट
ग्रेजुएशन की डिग्री
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
जामिया मिलिया के डिस्टेंस मोड से होने वाले कोर्स की लिस्ट
स्नातक कोर्स (Undergraduate Programs)

बीए (Bachelor of Arts)
बीकॉम (Bachelor of Commerce)
बीबीए (Bachelor of Business Administration)
स्नातकोत्तर कोर्स (Postgraduate Programs)

अलग-अलग विषयों में एमए (Master of Arts)
एमकॉम (Master of Commerce)
एमबीए (Master of Business Administration)
बीएड (Bachelor of Education)
डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स

मार्गदर्शन एवं परामर्श में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (Post Graduate Diploma in Guidance & Counselling)
भू-सूचना विज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (Post Graduate Diploma in Geoinformatics)
प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा में डिप्लोमा (Diploma in Early Childhood Care and Education)
कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्क प्रौद्योगिकी में प्रमाणपत्र (Certificate in Computer Hardware and Network Technology)
सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाणपत्र (Certificate in Information Technology)
Source: https://www.india.com/hindi-news/career ... y-7138514/
ritka.sharma
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: जामिया में डिस्टेंस मोड से B.Ed में कैसे होता है एडमिशन, मान्यता से योग्यता तक जानें सबकुछ

Post by ritka.sharma »

हर वर्ष की तरह जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय b.Ed में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की है इच्छुक और योग्य उम्मीदवारआवेदन कर सकते हैं ध्यान देने योग्य यह बात है कि जामिया मिलिया द्वारा दुरुस्त मोड़ के माध्यम से संचालित b.Ed पाठ्यक्रम मान्य है इस डिग्री के आधार पर आप सरकारी या निजी नौकरी पा सकते हैं
Post Reply

Return to “स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner”