Source: https://www.india.com/hindi-news/entert ... t-7140261/Ram Gopal Varma On Aishwarya Rai Pregnancy: ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासी चर्चा में है और कई जगहों पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि ऐश और अभिषेक के बीच चीजें ठीक नहीं है और ये कपल एक दूसरे से अलग रह रहा है. कई सारे मौके पर ऐश और अभिषेक एक दूसरे से दूर नजर आए और एक्ट्रेस अपनी बेटी के संग नजर आई तो एक्टर अपने परिवार के संग. बता दें इस कपल की शादी को 17 साल पूरे हो चुके हैं औऱ इनकी एक बेटी है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक जब पहली बेटी का स्वागत करने वाले थे तो इस दौरान राम गोपाल वर्मा ने बेहद हैरान करने वाला बयान दिया था.
खूबसूरत महिलाओं के प्रेग्नेंट होने से नफरत है- राम गोपाल वर्मा
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और वह हर मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखते हैं. ऐसे में आज हम आपको वो बयान याद दिलाएंगे जो राम गोपाल वर्मा ने तब दिया था जब ऐश्वर्या राय ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के बारे में जब लोगों को बताया था तब राम गोपाल वर्मा ने कहा था कि उन्हें खूबसूरत महिलाओं के प्रेग्नेंट होने से नफरत है.
खूबसूरत महिलाओं की पूजा करता हूं- राम गोपाल वर्मा
राम गोपाल वर्मा ने अभिषेक बच्चन के पिता बनने की खुशी में उन्हें बधाई देते हुए एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जब खूबसूरत महिलाएं गर्भवती हो जाती हैं तो मुझे इससे नफरत है, लेकिन चूंकि ऐश्वर्या राय आपकी पत्नी हैं तो इसलिए मैं इसे अपवाद बनाऊंगा. मैं खूबसूरत महिलाओं की पूजा करता हूं और उनकी मां बनने से नफरत करता हूं. ऐश्वर्या और ज्यादा सुंदर हैं इसलिए और ज्यादा नफरत करता हूं.’ राम गोपाल वर्मा ने कहा कि वह उस जोड़े के लिए खुश हैं जो अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं.
ऐश और अभिषेक के बीच सबकुछ ठीक नहीं?
हालांकि बीते कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच अनबन चल रही है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बच्चन परिवार अलग पहुंचा था, वहीं ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आई. वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या की अपने ससुराल वालों से अनबन चल रही है जिसकी वजह से उन्होंने दूरी बना ली. हालांकि अब तक कपल की तरफ से इस पर कोई बयान सामने नहीं आया.
जब रामगोपाल वर्मा ने कहा था 'मेरा बस चलता तो मैं ऐश को मां नहीं बनने देता...प्रेग्नेंट महिलाओं से नफरत है'
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1819
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
जब रामगोपाल वर्मा ने कहा था 'मेरा बस चलता तो मैं ऐश को मां नहीं बनने देता...प्रेग्नेंट महिलाओं से नफरत है'
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1022
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: जब रामगोपाल वर्मा ने कहा था 'मेरा बस चलता तो मैं ऐश को मां नहीं बनने देता...प्रेग्नेंट महिलाओं से नफरत है'
रामगोपाल वर्मा का यह बयान बहुत विवादित था, जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंट महिलाओं के बारे में नकारात्मक बातें कही थीं। यह उनके निजी विचार थे, जो उनकी फिल्म और सार्वजनिक छवि से मेल खाते हैं मगर ये गलत है और ये सब अपनी लोकप्रियता को कायम रखने के लिए किया जाता है। हालांकि, इस बयान को गलत और असंवेदनशील माना गया, क्योंकि इससे महिलाओं की स्थिति और सम्मान को ठेस पहुंची।