Page 1 of 1
जब Kajol ने अजय देवगन को दी थी तलाक की धमकी, इस एक्ट्रेस की वजह से टूटने लगा था रिश्ता!
Posted: Tue Aug 06, 2024 8:02 am
by Realrider
Ajay Devgn Kajol Divorce Rumor’s: काजोल 5 अगस्त को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं, 5 अगस्त 1974 को जन्मी काजोल पिछले 30 वर्षों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपने अभिनय के बल पर एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही हैं. काजोल और अजय बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी में से एक है. ऐसे में आज हम आपको वो पल बताएंगे जब इस रिश्ते में दरार आ गई थी. दरअसल अजय का नाम बॉलीवुड की एक सफल एक्ट्रेस संग जोड़ा गया था और इसी वजह से काजोल और अजय के रिश्ते में दरार आ गई थी, लेकिन बाद में दोनों ने अपने रिश्ते पर काम किया और अपने घर वो वापस से बसा लिया.
अजय देवगन को तलाक देना चाहती थी काजोल
अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में से एक हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इनके रिश्ते में भी एक मुसीबत आ गई थी. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन कंगना रनौत के साथ अपनी बढ़ती नजदीकियों को लेकर सुर्खियां बटोर चुके थे. जाहिर तौर पर उनकी शादी में समस्याएं तब शुरू हुईं, जब अजय कंगना के साथ वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई की शूटिंग कर रहे थे और उसी दौरान दोनों करीब आ गए.
काजोल ने दी थी घर छोड़ने की धमकी
हालांकि, जब काजोल को कथित तौर पर इसके बारे में पता चला और उन्होंने उन्हें छोड़ने की धमकी दी. काजोल ने अपने बच्चों के साथ घर छोड़ने की धमकी दी थी. बाद में एक इंटरव्यू के दौरान अजय ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के बारे में बात की थी. News18 की रिपोर्ट के अनुसार, अजय ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहता कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स नहीं होते हैं, लेकिन कभी-कभी मीडिया दो लोगों को एक साथ देखकर गलत व्याख्या करता है. मैं कभी किसी को अपना नाम किसी के साथ जोड़ने की इजाजत नहीं देता. मुझे अपना काम पसंद है और मैं सीधे घर आ जाता हूं’.
1999 में दोनों ने की थी शादी
काजोल ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने करियर के शुरूआती दौर में किसी डेट कर रही थीं लेकिन ‘हलचल’ की शूटिंग पर वो अजय से मिली और धीरे-धीरे वह काजोल से बात करने लगे और उनकी दोस्ती हो गई. समय के साथ अजय और काजोल का प्यार परवान चढ़ता गया और आखिरकार 1999 में दोनों ने शादी कर ली. वहीं आज ये कपल दो बच्चों के माता-पिता है.
Source:
https://www.india.com/hindi-news/entert ... y-7140885/
Re: जब Kajol ने अजय देवगन को दी थी तलाक की धमकी, इस एक्ट्रेस की वजह से टूटने लगा था रिश्ता!
Posted: Sat Oct 12, 2024 7:27 pm
by ritka.sharma
अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के सफल कपल एक्टर में से है। इनकी फिल्मो के लाखों लोग दीवाने है पर इनके रिश्ते में भी दरार आने लगी थी। जब सोशल मिडिया मे कंगना रनौत और अजय के अफेयर के चर्चे होने लगे तब अजय और काजोल के रिश्ते में दरार आने लगी थी ।अजय ने बाद में एक इंटरव्यू में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के बारे में बात की थी और कहा था कि मीडिया अक्सर दो लोगों को एक साथ देखकर गलत व्याख्या जिस कारण काजोल ने अजय को तलाक़ तक की धमकी दी थी। पर थोड़े समय के बाद सब ठीक हो गया।
Re: जब Kajol ने अजय देवगन को दी थी तलाक की धमकी, इस एक्ट्रेस की वजह से टूटने लगा था रिश्ता!
Posted: Sun Oct 13, 2024 12:38 am
by johny888
अजय देवगन और कंगना रनौत के बीच की नजदीकियों को लेकर अफवाहें तब शुरू हुईं जब वे फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई में एक साथ काम कर रहे थे। उस समय यह कहा जा रहा था कि अजय और कंगना की सेट पर केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी, जिससे काजोल और अजय के रिश्ते में तनाव आने लगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजोल इन अफवाहों से परेशान थीं और उन्होंने अजय से इस बारे में बात की। कुछ खबरों में यह भी कहा गया कि काजोल ने अजय को चेतावनी दी थी कि अगर ये नजदीकियां नहीं रुकतीं, तो वे तलाक का रास्ता अपना सकती हैं। हालांकि, अजय और काजोल ने इन अफवाहों का सामना किया और अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखा।
इस घटना के बावजूद, अजय और काजोल ने हमेशा अपने निजी जीवन को मीडिया से दूर रखा और किसी भी अफवाह का सार्वजनिक रूप से जवाब नहीं दिया। आज भी, वे बॉलीवुड के सबसे स्थिर और पसंद किए जाने वाले जोड़ों में से एक हैं।
Re: जब Kajol ने अजय देवगन को दी थी तलाक की धमकी, इस एक्ट्रेस की वजह से टूटने लगा था रिश्ता!
Posted: Sun Oct 20, 2024 2:36 pm
by manish.bryan
ओंस अपऑन ए टाइम इन मुंबई निर्देशित फिल्म में अजय देवगन और कंगना रनौत ने मिलकर काम किया था और इस फिल्म में दोनों के बीच की केमिस्ट्री वाकई देखते हुए बनती थी।
जिस तरह से दोनों कलाकारों ने अपनी अपनी भूमिका बखूबी ने निभाई थी मीडिया में अचानक से अजय देवगन और कंगना रनौत के बीच में चल रहे इस केमिस्ट्री को सर गर्मी देते हुए वायरल कर दिया था जिसे लेकर उन अजय देवगन की पत्नी काजोल काफी भयभीत भी हो चली थी।
लेकिन इसका वास्तविक धरातल से कल लेना देना नहीं है और या खबरें चलाना एक तरह से फिल्म के प्रमोशन का एक आसान माध्यम भी आजकल साबित हो गया है जो मुंबई फिल्म जगत में कोई बहुत बड़ी बात नहीं है।