बांग्लादेश में बिगड़े हालात से ICC की बढ़ी चिंता, इस बड़े टूर्नामेंट को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर कर रहा विचार

खेल कूद संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1636
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

बांग्लादेश में बिगड़े हालात से ICC की बढ़ी चिंता, इस बड़े टूर्नामेंट को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर कर रहा विचार

Post by Realrider »

बांग्लादेश में 5 अगस्त को अचानक बिगड़ी वहां की आंतरिक सुरक्षा ने आईसीसी की भी चिंता को बढ़ा दिया है। बांग्लादेश में पिछले काफी समय से वहां पर शेख हसीना सरकार को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे थे, जिसके बाद सोमवार 4 अगस्त को शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देने के साथ देश भी छोड़ दिया जिससे वहां पर अचानक काफी अराजकता भरा माहौल देखने को मिल रहा है। अभी बांग्लादेश में वहां की सेना ने अंतरिम सत्ता को संभाला हुआ है लेकिन आईसीसी वहां पर 2 महीने बाद होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है।

आईसीसी अभी बांग्लादेश की स्थिति पर बनाए हुए है नजर
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बांग्लादेश में बिगड़े हालात पर लगातार अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए बयान में कहा कि आईसीसी ने आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी), उनकी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे अपने स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों के साथ लगातार संपर्क में है और इस पूरे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रही है। हमारी प्राथमिकता सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा है। अभी टूर्नामेंट शुरू होने में 7 सप्ताह का समय है ऐसे में अभी इसे शिफ्ट करने पर बयान देना काफी जल्दबाजी हो सकता है।

भारत या फिर श्रीलंका में टूर्नामेंट को आयोजित करने पर आईसीसी कर सकता विचार
एक तरफ जहां आईसीसी अभी बांग्लादेश में बिगड़े हालात पर अपनी नजरें बनाए हुए है, तो वहीं ईएसपीएन की खबर के अनुसार महिला टी20 वर्ल्ड कप को किसी दूसरे स्थान पर आयोजित कराने के बैकअप के तौर पर आईसीसी भारत, श्रीलंका या फिर यूएई को भी चुन सकता है। बांग्लादेश में महिला टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों का आयोजन ढाका और सिलहट में कराया जाना है, जिसमें पहला मैच 2 अक्टूबर को खेला जाएगा जबकि फाइनल मैच 20 अक्टूबर को ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
Source: https://www.indiatv.in/sports/cricket/i ... 06-1065435
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: बांग्लादेश में बिगड़े हालात से ICC की बढ़ी चिंता, इस बड़े टूर्नामेंट को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर कर रहा विचार

Post by Sonal singh »

बांग्लादेश आपके T20 वूमेन क्रिकेट की मेजबानी कर रहा था बांग्लादेश के हालात खराब होते ही बांग्लादेश को चिंता समझना गई बोर्ड को बांग्लादेश बोर्ड ने आईसीसी T20 वर्ल्ड वूमेन वर्ल्ड कप को दुबई में आयोजित कराया और यह सीरीज काफी अच्छी रही जितने भी अच्छे मैच खेले लेकिन T20 के फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई राउंड ऑफ से ही बाहर हो गई और इस बार T20 वर्ल्ड कप वूमेन का फाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच हुआ जिसमें न्यूजीलैंड ने इस बार T20 का वर्ल्ड कप जीता न्यू जीलैंड वूमेन खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और खिताब जीतकर वह अपने देश चले गए
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: बांग्लादेश में बिगड़े हालात से ICC की बढ़ी चिंता, इस बड़े टूर्नामेंट को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर कर रहा विचार

Post by Suman sharma »

बांग्लादेश में 5 अगस्त को अचानक बिगड़ी वहां की आंतरिक सुरक्षा ने आईसीसी की भी चिंता को बढ़ा दिया है। बांग्लादेश में पिछले काफी समय से वहां पर शेख हसीना सरकार को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे थे, जिसके बाद सोमवार 4 अगस्त को शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देने के साथ देश भी छोड़ दिया जिससे वहां पर अचानक काफी अराजकता भरा माहौल देखने को मिल रहा है।
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: बांग्लादेश में बिगड़े हालात से ICC की बढ़ी चिंता, इस बड़े टूर्नामेंट को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर कर रहा विचार

Post by Suman sharma »

Sonal singh wrote: Thu Dec 12, 2024 10:17 pm बांग्लादेश आपके T20 वूमेन क्रिकेट की मेजबानी कर रहा था बांग्लादेश के हालात खराब होते ही बांग्लादेश को चिंता समझना गई बोर्ड को बांग्लादेश बोर्ड ने आईसीसी T20 वर्ल्ड वूमेन वर्ल्ड कप को दुबई में आयोजित कराया और यह सीरीज काफी अच्छी रही जितने भी अच्छे मैच खेले लेकिन T20 के फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई राउंड ऑफ से ही बाहर हो गई और इस बार T20 वर्ल्ड कप वूमेन का फाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच हुआ जिसमें न्यूजीलैंड ने इस बार T20 का वर्ल्ड कप जीता न्यू जीलैंड वूमेन खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और खिताब जीतकर वह अपने देश चले गए
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बांग्लादेश में बिगड़े हालात पर लगातार अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए बयान में कहा कि आईसीसी ने आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी), उनकी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे अपने स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों के साथ लगातार संपर्क में है और इस पूरे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रही है। हमारी प्राथमिकता सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा है।
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: बांग्लादेश में बिगड़े हालात से ICC की बढ़ी चिंता, इस बड़े टूर्नामेंट को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर कर रहा विचार

Post by Sarita »

बांग्लादेश में इतना कुछ हो चुका है तो असली कर रहे हैं वह शिफ्ट क्योंकि जब क्रिकेटर देंगे तो और क्या होगा ट्रायल मां के बिगड़े हुए हालात से आईसीसी सोच की बांग्लादेशी और कोई शिफ्ट कर दे ट्रांसलेट
Post Reply

Return to “खेल और खिलाड़ी”