'जब वी मेट' एक्ट्रेस की जवान बेटी की अचानक मौत, गम में डूबा पूरा परिवार

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1548
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

'जब वी मेट' एक्ट्रेस की जवान बेटी की अचानक मौत, गम में डूबा पूरा परिवार

Post by LinkBlogs »

बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री दिव्या सेठ की बेटी मिहिका शाह का सोमवार को निधन हो गया। दिव्या ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेटी के निधन की खबर शेयर की। मिहिका दिग्गज फिल्म अभिनेत्री सुषमा सेठ की नातिन थीं। हालांकि उनकी मौत का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है बताया जा रहा है कि मिहिका लंबे समय से बीमार थीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि उनकी मौत बुखार और दौरे के चलते मौत हुई है। फिलहाल परिवार ने अभी तक वजह नहीं बताई है।

दिव्या सेठ ने दी जानकारी
मिहिका की मां दिव्या सेठ ने फेसबुक पर लिखा, 'बहुत दुख के साथ, हम आपको हमारी प्यारी मिहिका शाह के निधन की सूचना देते हैं, जो 5 अगस्त, 2024 को स्वर्ग सिधार गईं।' नोट पर दिव्या और उनके पति सिद्धार्थ शाह के नाम लिखे हुए थे। इसके साथ ही प्रेयर मीट की भी जानकारी साझा की गई है, जो 8 अगस्त को रखी गई है। शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच सिंध कॉलोनी क्लब हाउस में इसका आयोजन होना है।

यहां देखें पोस्ट
454206890_2747801425395547_8669673892223624417_n.jpg
454206890_2747801425395547_8669673892223624417_n.jpg (33.79 KiB) Viewed 15 times
इन फिल्मों के लिए जानी जाती हैं दिव्या सेठ
मिहिका शाह की मां दिव्या सेठ को 'जब वी मेट' में शाहिद कपूर की मां के किरदार के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वो 'दिल धड़कने दो', 'आर्टिकल 370', 'सरदार्स ग्रैंडसन', 'द एक्सिडेंटल प्राइममिनिस्टर' जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वो टीवी इंडस्ट्री का भी जाना माना नाम हैं। 'बनेगी अपनी बात' और 'देख भाई देख' जैसे टीवी शो में काम करने के लिए ज्यादा चर्चा में रही हैं।

नानी भी हैं मशहूर एक्ट्रेस
मिहिका शाह की नानी भी अभिनेत्री थीं। उन्होंने 'धड़कन', 'कल हो ना हो', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनका नाम इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार है।

चंद दिनों पहले की सामने आया था खास पोस्ट

मिहिका की मौत की खबर ने न सिर्फ परिवारवालों को बल्कि करीबी दोस्तों और चाहने वालों को भी काफी निराश किया है। मिहिका के निधन से पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है। 29 जुलाई को ही दिव्या ने अपनी बेटी और मां के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी। इस तस्वीर को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, 'डीएनए ही एकमात्र सच्चाई है। बाकी सब बहुत मेहनत का काम है। मदरशिप को थैंक्यू।' अब एक हफ्ते के भीतर ही मौत की खबर सामने आना लोगों के लिए काफी शॉकिंग है।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 06-1065558
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: 'जब वी मेट' एक्ट्रेस की जवान बेटी की अचानक मौत, गम में डूबा पूरा परिवार

Post by manish.bryan »

मीहिका शाह का निधन हो जाना एक अत्यंत दुखद समाचार हैं संज्ञान रहे दिव्या शाह की यह बेटी 29 जुलाई को अपनी मां के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की थी और उनकी मदरशिप को धन्यवाद भी बोला था।

5 में 2024 को मिहिका शाह ने अपनी आखिरी सांस ली जिसकी जानकारी दिव्या सेठ ने सोशल सोशल मीडिया के माध्यम से इसे आम दर्शकों के बीच में साझा किया साथ में ही अपनी बेटी के याद में उन्होंने उनकी एक मुस्कुराता हुआ चेहरा भी भारी दिल से साझा किया।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”