Flipkart ने कराई मौज, 40000 रुपये सस्ता मिल रहा है गूगल का धाकड़ Pixel 7 Pro

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1683
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Flipkart ने कराई मौज, 40000 रुपये सस्ता मिल रहा है गूगल का धाकड़ Pixel 7 Pro

Post by LinkBlogs »

अगर आप अपने लिए कोई दमदार कैमरे के साथ तगड़ी परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल फ्लिपकार्ट अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक तगड़ा डिस्काउंट ऑफर लेकर आ गया है। फ्लिपकार्ट अपने बॉयर्स को गूगल के प्रीमियम स्मार्टफोन Google Pixel 7 Pro अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।

Google Pixel 7 Pro में ग्राहकों को 12GB तक की रैम मिलती है जबकि इसमें कंपनी ने खुद का tensor G2 प्रोसेसर दिया है। अगर आप फोटोग्राफी सेंट्रिक स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए परफेक्ट है। इसके रियर में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वैसे तो इस फोन की कीमत लॉन्च के समय 1 लाख रुपये के करीब थी लेकिन अब इसकी कीमत नीचे आ चुकी है।

Google Pixel 7 Pro की कीमत में भारी गिरावट
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट में Google Pixel 7 Pro 84, 999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। यह कीमत इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। फ्लिपकार्ट ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए इसमें बड़ा प्राइस कट किया है। Pixel 7 Pro में अभी कंपनी 47% का बंपर डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद आप इसे 40 हजार रुपये सस्ते दाम के साथ सिर्फ 44,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Flipkart Axis Bank Card पर कंपनी यूजर्स को 5% का कैशबैक भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा BOBCARD Transactions पर ग्राहकों को 1000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। बैंक ऑफर के अलावा इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आप 44000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

Google Pixel 7 Pro के फीचर्स
Google Pixel 7 Pro को कंपनी ने साल 2022 में लॉन्च किया था। इसमें आपको 6.7 इंच का दमदार डिस्प्ले मिलता है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया गया है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus की प्रोटेक्शन दी गई है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करता है।

गूगल ने अपने पिक्सल 7 प्रो में Tensor G2 प्रोसेसर दिया है। यह चिपसेट डेली रूटीन वर्क के साथ साथ हैवी टास्किंग में भी दमदार परफॉर्मेंस देता है। इसमें आपको 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50+48+12 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 10.8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 23W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।
Source: https://www.indiatv.in/tech/tech-news/f ... 07-1065683
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: Flipkart ने कराई मौज, 40000 रुपये सस्ता मिल रहा है गूगल का धाकड़ Pixel 7 Pro

Post by manish.bryan »

फ्लिप्कार्ट का Google से टाई अप हुवा लगता है क्युकी Google बीना पार्टनरशिप किये किसी भी निजी विक्रेता ऐसे मताधिकार देने का फैसला नही लेता| लेकिन Google के फ़ोन पर इतना ज्यादा डिस्काउंट वाकई मजेदार है| फिलहाल एक अच्छे फ़ोन में Google के मॉडल्स में अच्छी उप्लाभ्ध्ता है| मुझे यकीं है की बहुत सारे कस्टमर्स इस मौके का भरपूर फायदा उठाएंगे| :idea: :idea:
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”