Page 1 of 1

'यह मजाक है', श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात

Posted: Thu Aug 08, 2024 7:26 am
by Realrider
Indian Team Rohit Sharma: भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 110 रनों से हार झेलनी पड़ी है। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज भी 0-2 से हार गई। भारती टीम ने 1997 के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी है। पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को सीरीज हारकर चुकाना पड़ा। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

हमें कई चीजों पर फोकस करने की जरूरत: रोहित
रोहित शर्मा ने कहा कि हमने सीरीज गंवा दी और मुझे लगता है कि हमें पॉजिटिव चीजों के बजाय कई क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है। हमें पीछे जाकर देखना होगा कि जब हम इस तरह की परिस्थितियों का सामना करेंगे तो हमें क्या करना होगा। भारत ने इससे पहले टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया था। भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमने पूरी सीरीज में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला और इसलिए हम यहां खड़े हैं। पूरी सीरीज में कुछ सकारात्मक चीजें भी रहीं। स्पिनरों ने किस तरह से गेंदबाजी की, बीच में कुछ बल्लेबाजों ने भी।

सीरीज हारने का मतलब दुनिया का अंत नहीं: रोहित
रोहित से जब पूछा गया कि क्या टी20 वर्ल्ड कप-2024 की जीत के बाद टीम इंडिया थोड़ी लापरवाह हो गई? तब कप्तान ने कहा कि यह मजाक होगा। अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं और दूसरी टीम को हल्के में लेते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह चिंता का विषय है लेकिन यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। यह कुछ ऐसा है हम निश्चित रूप से इस सीरीज में दबाव में थे। सीरीज हारने का मतलब दुनिया का अंत नहीं है। ये खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से बहुत अच्छा खेल रहे हैं। आप कुछ सीरीज हारेंगे। यह इस बारे में है कि आप हार के बाद कैसे वापसी करते हैं।

तीसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को 249 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में टीम इंडिया 138 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। रोहित शर्मा ने 35 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर ने अंत में जरूर कई बड़े स्ट्रोक लगाए। पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। श्रीलंकाई स्पिनरों ने एक बार फिर कहर बरपाया जिसमें डुनिथ वेलालागे ने 27 रन देकर पांच चटकाए जबकि महेश तीक्ष्णा और जेफरी वांडरसे ने दो-दो विकेट हासिल किए।
Source: https://www.indiatv.in/sports/cricket/r ... 07-1065900

Re: 'यह मजाक है', श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात

Posted: Thu Aug 08, 2024 11:24 am
by manish.bryan
लगातार क्रिकेट खेलना और फिटनेस मेन्टेन करना भी क्रिक्केट में बहुत चुनौती भरा काम है जिसे प्राप्त करने के लिए हमें अभूत तरह की मशक्कत का सामना करना पड़ता है| टीम इंडिया का schedule देखे तो उन्हें आराम बहुत कम दिया जा रहा है और खेलने का लोड ज्यादा है ऐसे में मानसिक तौर पर भी उन्हें थोडा विश्राम देने का सोचना चाहिए और फिटनेस हर खिलाडी का सबसे आगे होना चाहिए|

Re: 'यह मजाक है', श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात

Posted: Thu Dec 12, 2024 10:10 pm
by Sonal singh
श्रीलंका के बीच वनडे टीम मैच की श्रृंखला की सीरीज हुई भारत में सीरीज श्रीलंका के साथ हार गया भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की इसमें कोई गलती नहीं थी मां तो ओपनिंग मे के जबरदस्त पारियां खेल रहे थे जैसे ही उनकी विकेट गिरने के बाद समझ लो बाकी टीम ऐसे गिर जाती जैसे ताश के पत्तों की तरह बिखर जाए करती थी इससे हताश और निराश होकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी हक्का-बक्का और गुस्से में दिखाई दिए नए कोच का प्रदार्पण अच्छा नहीं रहा और उनकी कोचिंग में पहले ही वनडे सीरीज में वह बहुत बुरी तरह से फ्लॉप है जिससे गौतम गंभीर पर भी बहुत बड़ा असर पड़ रहा है

Re: 'यह मजाक है', श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात

Posted: Thu Dec 12, 2024 10:45 pm
by Suman sharma
भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 110 रनों से हार झेलनी पड़ी है। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज भी 0-2 से हार गई। भारती टीम ने 1997 के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी है। पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को सीरीज हारकर चुकाना पड़ा। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

Re: 'यह मजाक है', श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात

Posted: Fri Dec 13, 2024 1:46 pm
by Sarita
भाई अब वह क्रिकेटर है आप कुछ ना कुछ तो बोल देंगे श्रीलंका की वनडे टीम हार गए तो कोई बात नहीं चलो अब तो फाइनल वैसे भी इंडिया जीत चुकी है इंडिया 2024 जीत चुकी है और कप्तान हमारे रोहित शर्मा जी है

Re: 'यह मजाक है', श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात

Posted: Fri Dec 13, 2024 3:08 pm
by Sarita
यह मजाक है श्रीलंका के खिलाफ यह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हार्ट ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा बोल गए बात इंडिया वर्सेस श्रीलंका ओडीआई सीरीज श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच सीरीज थी😔