Source: https://www.india.com/hindi-news/career ... n-7145994/Success Story: सफलता उन्हीं के कदम चूमती है जो मेहनत और संघर्ष को अपना साथी बनाते हैं. अमेठी जिले के रहने वाले कमल ने महज 23 साल की उम्र में वैज्ञानिक बनकर मिसाल कायम की. कमल की हालत एक समय ऐसी थी कि वह एडमिशन के लिए भटक रहे थे. आज वैज्ञानिक बनकर उन्होंने संघर्ष कर रहे तमाम युवाओं को एक नई उम्मीद और ऊर्जा दी है. उनकी सफलता हर किसी के लिए प्रेरणा बन गई है. होनहार व्यक्ति कभी परेशानियों के आगे सर नहीं झुकाता. वो कभी मजबूरियों को दोष नहीं देता बल्कि अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर नामुमकिन लक्ष्य को भी हासिल करने का माद्दा रखता है. हालात कितने भी बुरे क्यों न हों वो हर बुरे वक्त को हराकर लक्ष्य की ओर बढ़ता रहता है.
वैज्ञानिक कमल ने कहां से की है पढ़ाई?
कमल मौर्य अमेठी जिले की गौरीगंज तहसील के गुडूर गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम जयप्रकाश मौर्य है, जो पेशे से शिक्षक हैं. उनकी बहन आयुर्वेद विभाग की तैयारी कर रही हैं. कमल ने कक्षा 5 तक गांव के स्कूल में पढ़ाई की. 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने रायबरेली जिले के ऊंचाहार में पूरी की. कमल ने 12वीं के बाद इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री हासिल की. केरल में लगातार 4 साल तैयारी करने के बाद वह वैज्ञानिक की तैयारी करने के लिए राजस्थान के कोटा चले गए. वहां रहकर उन्होंने दिन-रात मेहनत की और अपना लक्ष्य हासिल किया. जुलाई 2024 में कमल को वैज्ञानिक की उपाधि मिली और भारत के उपराष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित किया.
प्रिंसिपल ने एडमिशन देने से कर दिया था मना
कमल के पिता ने बताया कि जब वह कमल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एडमिशन के लिए ले गए तो प्रिंसिपल ने मना कर दिया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने बेटे को पढ़ाया-लिखाया और सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाया. कमल ने बताया कि वह बचपन से ही वैज्ञानिक बनने का सपना देखता था. उन्होंने यह भी कहा कि गांव में लोग उसे लड़ाई के लिए जानते थे, लेकिन आज लोग उसे वैज्ञानिक के तौर पर जानते हैं. कमल और उसके परिवार के लिए यह गर्व का पल है.
गांव का 23 साल का लड़का बना वैज्ञानिक, कभी प्रिंसिपल ने किया था एडमिशन देने से इनकार
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1739
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
गांव का 23 साल का लड़का बना वैज्ञानिक, कभी प्रिंसिपल ने किया था एडमिशन देने से इनकार
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 942
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: गांव का 23 साल का लड़का बना वैज्ञानिक, कभी प्रिंसिपल ने किया था एडमिशन देने से इनकार
शायद इस कहानी को हम जितना समझ पाए या वह बाप और वह संघर्ष की लड़ाई लड़ने वाला वैज्ञानिक ही समझ पायेगा की उन्होंने कैसी कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा जीवन में| सामान्य असुविधाओ में यह बालक देश का वाकई नाम रोशन किया है, इस से शहर के बच्चो को सबक लेना चाहिए और उन्हें इतनी सुविधाओ में रहने के बावजूद अपने घरवालो का नाम ऊँचा उठाने के लिए जरुर सोचना चाहिए और वैसे भी बाल्यकाल में पढाई नही करोगे तो करोगे क्या?
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"