Page 1 of 1

विक्की कौशल की 'मसान' को लेकर ये क्या बोल गए विनीत कुमार, बनारस के मणिकर्णिका घाट की बताई खासियत

Posted: Thu Aug 08, 2024 6:23 pm
by LinkBlogs
वाराणसी से ताल्लुक रखने वाले विनीत कुमार सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। साल 2018 की रिलीज हुई फिल्म 'मुक्काबाज' में मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ काम कर चुके विनीत इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'घुसपैठियों' की वजह से खूब चर्चा में बनी हुई है। 'घुसपैठियों' की पूरी स्टार कास्ट भी अपने किरदार की वजह से लाइमलाइट में है। इस बीच अब विनीत कुमार सिंह ने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। वहीं उन्होंने विक्की कौशल की 'मसान' से लेकर बनारस के मणिकर्णिका घाट के बारे में भी बात की है।

विनीत कुमार ने मसान को लेकर कही ये बात
विक्की कौशल की 'मसान' को लेकर जब विनीत कुमार से सवाल किया गया कि जब वो मूवी रिलीज हुई थी। तब अपने वैसा ही मंजर बनारस के मणिकर्णिका घाट मसान में देखा था तो कैसा लगा था? इस पर विनीत कुमार सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि, 'फिल्म अच्छी है... लेकिन जब मुझे सुकून चाहिए होता है तो मैं मणिकर्णिका घाट के मसान चले जाता हूं। वहां कभी डेड बॉडी जलना बंद नहीं होती है। ये सब देख मुझे और हिम्मत मिलती है। इतना ही नहीं ये देख मैंन महसूस किया है कि सब यहीं रह जाएगा। गरीबी और अमीरी वहां कोई नहीं देखाता है।'


विनीत कुमार का मणिकर्णिका घाट बना सहारा
विनीत कुमार सिंह ने खुलासा किया है कि, 'जब भी मुझे अच्छा नहीं लगता है मैं बनारस के मणिकर्णिका घाट पर जाता हूं वहां रात के तारें और वहां का मसान घाट देखता रहता हूं। फिर सोचता हूं की अंत तो यहीं है तो किसी बात की चिंता मत करो... सफेद रेत पर आराम करता हूं। मुझे ये सब देख हिम्मत आती है। मेरे खुद के समय मैं मणिकर्णिका घाट मेरा सहारा बन जाता है।'

विनीत कुमार सिंह की फिल्में
'सिटी ऑफ गोल्ड', 'सांड की आंख', 'आधार', 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों में अपने किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले विनीत कुमार सिंह को पहचान 2018 में रिलीज हुई 'मुक्काबाज' से मिली। विनीत कुमार सिंह जल्द ही उर्वशी रौतेला संग फिल्म 'घुसपैठियों' में नजर आने वाले हैं जो 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 08-1066107

Re: विक्की कौशल की 'मसान' को लेकर ये क्या बोल गए विनीत कुमार, बनारस के मणिकर्णिका घाट की बताई खासियत

Posted: Thu Oct 10, 2024 4:51 pm
by ritka.sharma
वराणसी से तालुकात रखने बाले विनीत कुमार सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। विनीत ने विक्की कौशल की मसान को लेकर कही बात और सवाल किया है कि जब वो मूवी रिलेज हुई थी । विनीत का मणिकरन घाट रहा सहारा। विनीत कुमार ने काफी फिल्म मे काम किया है पर उन्हें सफलता तब मिले जब 2018 में उनकी फिल्म मूकाबाज रिलीज़ हुई। यह बॉक्स ऑफिस पर आते ही हिट हो गयी।

Re: विक्की कौशल की 'मसान' को लेकर ये क्या बोल गए विनीत कुमार, बनारस के मणिकर्णिका घाट की बताई खासियत

Posted: Fri Oct 11, 2024 8:16 am
by manish.bryan
ritka.sharma wrote: Thu Oct 10, 2024 4:51 pm वराणसी से तालुकात रखने बाले विनीत कुमार सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। विनीत ने विक्की कौशल की मसान को लेकर कही बात और सवाल किया है कि जब वो मूवी रिलेज हुई थी । विनीत का मणिकरन घाट रहा सहारा। विनीत कुमार ने काफी फिल्म मे काम किया है पर उन्हें सफलता तब मिले जब 2018 में उनकी फिल्म मूकाबाज रिलीज़ हुई। यह बॉक्स ऑफिस पर आते ही हिट हो गयी।
मुझे लगता है विनीत कुमार सिंह अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए हिंदू मंच को भी नहीं छोड़ा है और बनारस से सभी हिंदुओं का एक हृदय का विशेष नाता रहता है।

अब उनकी आने वाली फिल्म की बात हो या विकी कौशल की मसान पर दी गई उनकी टिप्पणी की बात की जाए तो वह हमेशा अपने प्रतिभा को बुलाने में लगाते हुए दिखते हैं।

इसी बीच उनकी आने वाली फिल्म मुक्काबाज रिलीज हुई जो 2018 में काफी हिट भी हुई अब देखना होगा कि अपने इस प्रचार प्रसार से वह कौन सा मुकाम अब हासिल करना चाहते हैं।