Page 1 of 1

शाहरुख ने 11 साल पहले ही दीपिका को लेकर कर दी थी ये भविष्यवाणी, अब सामने आया 'लेडी सिंघम' का वीडियो

Posted: Fri Aug 09, 2024 6:33 am
by Realrider
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की एक साथ दूसरी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' थी। इस फिल्म को रिलीज हुए 11 साल हो गए और अब फिल्म के मेकर्स और कास्ट इसकी 11वीं एनिवर्सरी का जश्न मना रही है। इसी खास मौके पर फिल्म की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। ये एक बीटीएस वीडियो है, जिसमें फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई मस्ती, प्यार और बहुत से इमोशंस देखने को मिल रहे हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो में शाहरुख खान वो कह रहे हैं जो अब सच होने वाला है। जी हां, सामने आए इस वीडियो से जाहिर हो रहा है कि शाहरुख खान ने 11 साल पहले ही दीपिका पादुकोण को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी जो अब सच हो गई है।

शाहरुख की भविष्यवाणी
दीपिका पादुकोण द्वारा साझा किए गए वीडियो की शुरुआत में शाहरुख खान अपनी को-स्टार दीपिका को मजाक में 'सिंघम 5' कहते नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह अब हकीकत बन रहा है क्योंकि रोहित शेट्टी 'सिंघम अगेन' बना रहे हैं, जो 'सिघंन' कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म ही है। इस अपकमिगं फिल्म में दीपिका पादुकोण शक्ति शेट्टी नाम के किरदार में दिखाई देने वाली हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि 'सिंघम अगेन' की तैयारी रोहित शेट्टी ने 11 साल पहले ही कर दी थी। इसके अलावा भी वीडियो में सेट पर बिताए गए मजेदार और यादगार पलों की झलक दिखाई गई है, जो पुरानी यादों के एक खूबसूरत सफर पर लेकर जाता है।

यहां देखें वीडियो



दीपिका पादुकोण ने लोगों से किया सवाल
दीपिका पादुकोण ने ये वीडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा, 'आपको क्या लगता है मुझे यह डायलॉग कितनी बार दोहराना पड़ा होगा? सही जवाब को मिलेगा एक बकवास डिक्शनरी!' इस मजेदार कैप्शन को देखने के बाद लोग गेस करने में लग गए हैं। कोई कह रहा है कि 1 बार में एक्ट्रेस ने कर लिया होगा तो कई कह रहा है कि उन्हें कई अटेंप्ट करने पड़े होंगे।

कैसा था मीनाम्मा का किरदार
याद दिला दें कि आज से ग्यारह साल पहले फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने दर्शकों को बॉलीवुड की एक पसंदीदा महिला किरदार मीनाम्मा से मिलवाया, जिसे दीपिका पादुकोण ने खूबसूरती से निभाया था। मीनाम्मा मजेदार और काफी अलग थीं, लेकिन साथ ही दयालु और बहादुर भी थी। दीपिका ने इस भूमिका को शानदार ढंग से निभाया और अपने खास अंदाज में इसमें जान फूंक दी। यह किरदार इतना खास था कि मेनस्ट्रीम सिनेमा में इसका कोई मुकाबला नहीं है। मीनाम्मा के रूप में दीपिका की एक्टिंग, उनका अनोखा साउथ इंडियन एक्सेंट, मशहूर डायलॉग और शाहरुख खान के साथ उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री आज भी लोगों का मनोरंजन करने से नहीं चूकती है।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 08-1066180

Re: शाहरुख ने 11 साल पहले ही दीपिका को लेकर कर दी थी ये भविष्यवाणी, अब सामने आया 'लेडी सिंघम' का वीडियो

Posted: Fri Aug 09, 2024 3:10 pm
by manish.bryan
वैसे तो यह महज इत्तेफाक की बात है की शाहरुख़ ने जैसा भविष्यवाणी :o की थी वैसा ही दीपिका के साथ हो गया लेकिन सिंघम फिल्म एक अच्छे सीरीज की फिल्म है जो बनने से पहले ही लगभग हित होना तय है बस कुछ मसालेदार गाने होने चाहिए| :lol: दीपिका काफी समय बाद किसी फिल्म में कास्ट करने जा रही है तो यह देखन अकाफी दिलचस्प होगा की उनकी अदाकारी में कोई कमी आई है यह वह पहले से अधिक निखर के कुछ करने वाली है, अब इन्तेजार रहेगा सिंघम अगेन का :shock:

Re: शाहरुख ने 11 साल पहले ही दीपिका को लेकर कर दी थी ये भविष्यवाणी, अब सामने आया 'लेडी सिंघम' का वीडियो

Posted: Thu Oct 10, 2024 4:45 pm
by ritka.sharma
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के दो चमकते तारे है। इनकी एक साथ दूसरी फिल्म चेन्नई एक्स्प्रेस थी। तब शाहरुख दीपिका को मजाक में सिंघम 5 कहते थे। अब फिल्म डिरेक्टर रोहित शेटी ने सिंघम अगेन बनाने का फेसला किया है। जिसमें दीपिका पादुकोण को लीड रोल दिया जायेगा। जिस पर शाहरुख खान ने टिप्पणी की है कि मेरे मजाक को अब दीपिका सच करेगी।

Re: शाहरुख ने 11 साल पहले ही दीपिका को लेकर कर दी थी ये भविष्यवाणी, अब सामने आया 'लेडी सिंघम' का वीडियो

Posted: Fri Oct 11, 2024 8:23 am
by manish.bryan
ritka.sharma wrote: Thu Oct 10, 2024 4:45 pm शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के दो चमकते तारे है। इनकी एक साथ दूसरी फिल्म चेन्नई एक्स्प्रेस थी। तब शाहरुख दीपिका को मजाक में सिंघम 5 कहते थे। अब फिल्म डिरेक्टर रोहित शेटी ने सिंघम अगेन बनाने का फेसला किया है। जिसमें दीपिका पादुकोण को लीड रोल दिया जायेगा। जिस पर शाहरुख खान ने टिप्पणी की है कि मेरे मजाक को अब दीपिका सच करेगी।
मैं आपकी बात से काफी सहमत हूं और शाहरुख खान अपने हाजिर जवाबी और हाथ से हाथ पैड और व्यंग्यात्मक सही शब्दों के चुनाव के लिए सभी के द्वारा पसंद किए जाते हैं। कभी रोमांस किंग रहे शाहरुख खान आज भी अपनी अधेड़ उम्र में जवान अभिनेत्री के साथ एक अच्छा रोमांस करते हुए देखे जाते हैं।

शाहरुख खान को लेकिन अब पिता आदि के रोल या खलनायक आदि रोल में भी अपना अभिनय का डंका बजाना चाहिए क्योंकि उनको हम रोमांस करते हुए और बोरिंग एक्शन करते हुए देख देख कर बोर हो चुके हैं।