Page 1 of 1

Top Weekly Current Affairs August 2024: SSC से UPSC तक की हर परीक्षा की तैयारी के लिए

Posted: Mon Aug 12, 2024 12:08 pm
by Realrider
ddd.jpg
ddd.jpg (85.28 KiB) Viewed 38 times
Top Weekly Current Affairs: अगस्त 2024 के टॉप साप्ताहिक करेंट अफेयर्स में जानें महत्वपूर्ण घटनाओं और अपडेट्स के बारे में जो SSC से UPSC तक सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी तैयारी को मजबूत करेंगे. इन प्रमुख खबरों से जुड़े समसामयिक मुद्दों को जानना परीक्षा में सफलता की कुंजी हो सकता है.

1. ओलंपिक 2024:
भारत ने आजादी के बाद से ओलंपिक खेलों में एक मजबूत और निरंतर उपस्थिति दर्ज की है, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया है. भारत की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक हॉकी में आठ स्वर्ण पदक हैं.

2. बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन:
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ सीपीआई (एम) नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उन्होंने कोलकाता में अपने आवास पर अंतिम सांस ली.

3. ओलंपिक में रेसलर के वजन को लेकर नियम:
पेरिस ओलंपिक में भारत के भारतीय खेल प्रेमियों को उस समय बड़ा झटका लगा जब 50 किलोग्राम महिला कुश्ती इवेंट से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया.

4. ई-श्रम कार्ड:
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने साल 2021 में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस, ई-श्रम पोर्टल (e-SHRAM portal) लांच किया था.

5. खालिदा जिया की रिहाई:
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जेल में बंद विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया है.

6. शेख हसीना का राजनीतिक सफ़र:
भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश इस समय बहुत बड़े राजनीतिक उलटफेर से गुजर रहा है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ गया है हसीना भारत पहुंच चुकी है और ढाका में सेना प्रमुख ने सत्ता पर काबिज होने का ऐलान तक कर दिया है.

7. विनेश फोगाट डिस्क्वालिफाइड:
विनेश फोगाट सहित पूरे भारत के लिए पेरिस से एक बुरी खबर आई है. विनेश फोगाट को उनके वजन को लेकर फाइनल मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

8. पेरिस ओलंपिक 2024 नीरज- अरशद:
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस 2024 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अपने अगले लक्ष्य की घोषणा कर दी है.

9. भारतीय नौसेना का युद्धपोत INS तबर लंदन बंदरगाह पर पहुंचा
भारतीय नौसेना का अग्रणी युद्धपोत, INS तबर चार दिन की यात्रा के लिए 07 अगस्त 2024 को ब्रिटेन के लंदन बंदरगाह पर पहुंचा है.

10. अरशद नदीम ने बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड
पाकिस्तान के ‘अरशद नदीम’ ने 92.97 मीटर जैवलिन फेंककर एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

11. अनुपम कपूर ने संभाला सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के कार्यालय में महानिदेशक का पदभार
सर्जन वाइस एडमिरल अनुपम कपूर ने 08 अगस्त को महानिदेशक, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के कार्यालय में महानिदेशक, अस्पताल सेवा (सशस्त्र बल) का पदभार संभाला है.

12. विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर मालदीव की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर
विदेश मंत्री ‘सुब्रमण्यम जयशंकर’ 09 अगस्त से मालदीव की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं. इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करना और नये अवसरों की खोज करना है.

13. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पंजाबियों के लिए ‘पंजाब सहायता केंद्र’ खोला गया
दिल्ली एयरपोर्ट के टार्मिनल-3 पर पंजाबियों के लिए ‘पंजाब सहायता केंद्र’ खोला गया है. यहाँ NRI और यात्रियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. सहायता केंद्र में यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-61232182 भी शुरू किया गया है.
Source: https://www.india.com/hindi-news/career ... c-7157458/

SSC CGL 2024 [Complete Study Material – English]

Posted: Wed Sep 04, 2024 10:32 pm
by bestssctestseries
SSC CGL 2024 :- We have given you complete study material for SSC CGL 2024 inside this article. We have provided you free test series, mock tests and previous years question papers. And Here we have also provided you PDF of some books which are best for the preparation of SSC CGL exam.


https://bestssctestseries.in/ssc-cgl-2024/
Name Exam SSC CGL 2024
Registration Date 24 Jun 2024 – 27 Jul 2024
Total Vacanices 17727
Eligibility Graduation Pass (For Any Stream)
Tier I Exam Date 9 Sep 2024 – 26 Sep 2024
Tier I Exam Mode CBT (Computer Based Test)
Download Official Notification Of SSC CGL 2024 Click Here

Re: Top Weekly Current Affairs August 2024: SSC से UPSC तक की हर परीक्षा की तैयारी के लिए

Posted: Tue Sep 10, 2024 12:36 am
by ritka.sharma
किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए करंट अफेयर का सुदृढ़ होना आवश्यक है करंट अफेयर विद्यार्थियों के लिए रास्ताऔर सफलता की सीढ़ी है करंट अफेयर यूपीएससी जैसी देश की नंबर वन परीक्षा में विषय के करंट अफेयर आपकी तैयारी को और अधिक मजबूत बनाता है एक तरह सेदेखा जाए करंट अफेयर आपकी सफलता की कुंजी है |