Page 1 of 1

Adani-Hindenburg Saga: हिंडनबर्ग के SEBI पर लगाए गए नए आरोपों के बीच अडानी ग्रुप के शेयरों में 3-5% की गिरावट

Posted: Mon Aug 12, 2024 12:12 pm
by Realrider
Stock Market Today: हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. शुरुआती दौर में सभी सेक्टर्स के शेयरों में मामूली कमजोरी देखी गई, खास तौर पर अडानी समूह के शेयरों में. शेयर मार्केट में गिरावट की वजह अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग के सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच के खिलाफ लगाए गंभीर आरोपों को माना जा रहा है.

अडानी ग्रुप और सेबी ने सभी आरोपों को किया खारिज
शेयर मार्केट ने इन आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी. सेबी और अडानी समूह ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और दावों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया.

यह जनवरी 2023 में अडानी समूह के खिलाफ़ हिंडनबर्ग के शुरुआती आरोपों पर मार्केट की प्रतिक्रिया से बिल्कुल अलग है, जिसके कारण समूह की 10 सूचीबद्ध संस्थाओं के मार्केट वैल्यू में 150 बिलियन अमरीकी डॉलर का भारी नुकसान हुआ.

इसके अलावा, निवेशकों ने सप्ताहांत में जारी की गई हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट को काफी हद तक पचा लिया है. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है, जिनका उद्देश्य भारतीय वित्तीय बाजारों को प्रभावित करना था.

अडानी टोटल गैस के शेयर सबसे ज्यादा टूटे
रिपोर्ट लिखे जाने के समय, समूह के स्टॉक 5% तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जिसमें अडानी टोटल गैस 5% की गिरावट के साथ सबसे आगे है. इसके बाद अन्य समूह स्टॉक जैसे अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी विल्मर, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स और एनडीटीवी सभी क्रमशः 1% और 3.25% के बीच नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं.
Source: https://www.india.com/hindi-news/busine ... e-7159090/