इस राज्य में टीचर के 35133 पदों पर भर्ती के लिए आज लास्ट डेट, जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन

Jobs - रोज़गार समाचार एवं भर्तियां
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1313
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am

इस राज्य में टीचर के 35133 पदों पर भर्ती के लिए आज लास्ट डेट, जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन

Post by LinkBlogs »

तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका सामने आया है। असम के प्रारंभिक शिक्षा निदेशक 12 अगस्त, 2024 को DEE असम शिक्षक भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र हैं वे DEE, असम की आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन करने का लिंक आधी रात को बंद कर दिया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत राज्य में लोअर प्राइमरी के 35133 असिस्टेंट टीचर, अपर प्राइमरी के असिस्टेंट टीचर और अपर प्राइमरी में साइंस ग्रेजुएट टीचर आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।इन पदों के लिए रजिस्ट्रशन प्रक्रिया 5 अगस्त, 2024 को शुरू की गई थी।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्मीदवारों को 31 जुलाई, 2024 तक SSA के तहत संविदा और स्टेट पूल कांट्रैक्चुअल टीचर्स के रूप में काम करना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की एसएसए के तहत संविदा पर और स्टेट पूल कांट्रैक्चुअल टीचर्स के रूप में 31 जुलाई, 2024 तक 5 साल की निरंतर सेवा पूरी होनी चाहिए। साथ ही बता दें कि यह भर्ती सिर्फ असम के लोगों के लिए है।

Direct link to apply

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार उसी श्रेणी के पद के लिए आवेदन कर सकता है जिस पर वह संविदा या स्टेट पूल कांट्रैक्चुअल टीचर्स के रूप में कार्यरत था और केवल एक पद के लिए। इससे जुड़ी अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार DEE, असम की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

सैलरी
इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए आधार पर सैलरी मिलेगी।

वेतन बैंड - 2 (पीबी -2) का प्रारंभिक वेतन 14,000/- से 70,000/- रुपये प्लस ग्रेड वेतन और अन्य भत्ते जो “असम सेवा (वेतन संशोधन) (संशोधन) नियम, 2019” के अनुसार स्वीकार्य हैं।

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले DEE, असम की आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को विशेष भर्ती अभियान के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब, खुद को रजिस्टर करें और अकाउंट में लॉग इन करें।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क (यदि कोई हो) का भुगतान करें।
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
Source: https://www.indiatv.in/education/sarkar ... 12-1067034
Post Reply

Return to “Jobs - रोज़गार समाचार एवं भर्तियां”