'हाईवे' में आलिया भट्ट की आवाज बनीं सिंगर की 39 की उम्र में मौत, एआर रहमान संग किया था काम

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
Realrider
Posts: 1498
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

'हाईवे' में आलिया भट्ट की आवाज बनीं सिंगर की 39 की उम्र में मौत, एआर रहमान संग किया था काम

Post by Realrider »

पाकिस्तानी की जानी मानी संगीतकार हनिया असलम का 11 अगस्त, रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हनिया के चचेरी बहन और संगीत में उनका साथ देने वाली जेब बंगश ने इंस्टाग्राम पर इस खबर की पुष्टि की। दोनों बहनों को जेब-हनिया की जोड़ी के नाम से जाना जाता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हनिया की मौत ठीक दिल का दौरा पड़ने के बाद हुई। जेब ने इंस्टाग्राम पर गायिका हनिया असलम को श्रद्धांजलि देते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'हनिनी'।

भारतीय फिल्मों में भी किया काम
जेब और हनिया ने 'मद्रास कैफे' और 'हाईवे' जैसी भारतीय फिल्मों में भी साथ काम किया है। 'हाईवे' में 'सोहा साहा' गाने को हानिया ने आवाज दी, वो आलिया भट्ट की प्ले बैक सिंगर बनी थीं। इस फिल्म के दौरान ही उन्हें एआर रहमान संग काम करने का भी मौका मिला। बहन जेब के हालिया पोस्ट को देखने के बाद भारतीय कलाकार भी अपनी प्रतिक्रायाएं जाहिर कर रहे हैं। डायरेक्टर किरण राव से लेकर गायक स्वानंद किरकिरे ने अपनी संवेदना जाहिर की है। स्वानंद किरकिरे ने पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, 'WTF... क्या हुआ? OMG।'

यहां देखें पोस्ट



कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय सिंगर और एक्टर अनिरुद्ध वर्मा ने लिखा, 'मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनका संगीत हमेशा याद रखा जाएगा।' अपने बैंड 'जोश द बैंड' के लिए मशहूर रूप मगन और कुर्रम हुसैन की भारतीय-पाकिस्तानी जोड़ी ने हानिया असलम की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आज, हमारे संगीत उद्योग ने एक बेहतरीन कलाकार और आत्मा खो दी है। हानिया आपको कभी नहीं भुलाया जाएगा। आर.आई.पी.'

स्वानंद ने भी जताया दुख
भारतीय गायक और अभिनेता स्वानंद किरकिरे ने पोस्ट पर रिएक्शन के बाद एक खास पोस्ट भी हनिया के लिए साझा किया और लिखा, 'मेरी प्यारी हनिया असलम अब नहीं रहीं। उन्हें कल रात कार्डियक अरेस्ट हुआ और शांतिपूर्वक उनका निधन हो गया। हमने 'कहो क्या ख्याल है' में साथ काम करते हुए एक खास रिश्ता साझा किया था।' हनिया की मौत की खबर वायरल होते ही भारत और पाकिस्तान में उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

इन गानों के लिए जानी जाती हैं हनिया अललम
हनिया के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर गायिका की मौत पर दुख जताया है। हनिया असलम पाकिस्तानी संगीत उद्योग में एक लोकप्रिय गायिका रही हैं, उन्होंने 2007 में बंगश के साथ 'ज़ेब-हनिया' नामक एक बैंड बनाकर अपने संगीत करियर की शुरुआत की थी। 2014 में आला तालीम के लिए कनाडा जाने से पहले उन्होंने कई हिट गाने दिए। हनिया असलम और बंगश ने कोक स्टूडियो पाकिस्तान को कई हिट गाने दिए हैं। उनके कुछ सबसे मशहूर गानों में 'तन डोले', 'दोस्ती', 'दिल पगला', 'अहान' और 'सह ना सके' शामिल हैं।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 12-1067081
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”