Krishna Leela Pratiyogita: कृष्ण लीला प्रतियोगिता में भाग लें और जीतें चांदी का कृष्ण झूला, इशारा टीवी दे रहा है सुनहरा

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1548
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Krishna Leela Pratiyogita: कृष्ण लीला प्रतियोगिता में भाग लें और जीतें चांदी का कृष्ण झूला, इशारा टीवी दे रहा है सुनहरा

Post by LinkBlogs »

Krishna Leela Pratiyogita: इशारा टीवी ने पेश किया है एक अनोखा मौका भगवान कृष्ण की लीलाओं के बारे में जानने और शानदार पुरस्कार जीतने का, कृष्ण लीला प्रतियोगिता. यह प्रतियोगिता 17 से 21 अगस्त, हर रोज रात 8 बजे आयोजित होगी, जिसमें भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे. सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को चांदी का कृष्ण झूला जीतने का अवसर मिलेगा. भाग लेने के लिए, 9594944406 नंबर पर SMS करें. अपने SMS में KL, अपना नाम, उम्र, शहर और चुना हुआ विकल्प (A या B) भेजें.

विजेताओं की घोषणा 26 अगस्त को इशारा टीवी पर की जाएगी.

इस सुनहरे मौके का फायदा उठाएं, "बाल कृष्ण" देखें रोज रात 8 बजे और बनें अगले विजेता.देखिए आपका पसंदीदा इशारा चैनल अब - DD Free Dish - 57, Tata Play - 182, Airtel - 140, Dish TV - 127, Videocon D2H - 151, GTPL - 19, IN Digital - 188, NXT Digital - 187 और भी कई चैनलों पर.

Source: https://hindi.latestly.com/socially/ent ... 62789.html
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: Krishna Leela Pratiyogita: कृष्ण लीला प्रतियोगिता में भाग लें और जीतें चांदी का कृष्ण झूला, इशारा टीवी दे रहा है सुन

Post by ritka.sharma »

श्री कृष्ण लीला प्रतियोगिता इशारा टी वी की ओर से कराई जा रही है। इसमें जीतने बाले को चांदी का कृष्ण झूला दिया जायेगा। कई टी वी समय समय पर कृष्ण लीला प्रतियोगिता कराती रहती है | प्रतियोगिता. यह प्रतियोगिता 17 से 21 अगस्त हर रोज रात 8 बजे आयोजित होगी लोग बढ़ चढ़ कर भाग लेते है। श्री कृष्ण लीलाएं लोगों का मनमोहक लेती है जिस कारण श्री कृष्ण को मनमोहन भी कहते है।
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”