Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 14-1067457मोहित रैना 14 अगस्त को अपना 42वें जन्मदिन मना रहे हैं। भगवान शिव के किरदार से लाखों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता मोहित रैना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जम्मू में जन्मे और पले-बढ़े मोहित ने कई किरदारों के साथ हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है, लेकिन पॉपुलैरिटी 'देवों के देव - महादेव' में महादेव के किरदार से मिली। दिलचस्प बात यह है कि अपने 21 साल के करियर में मोहित ने टेलीविजन, फिल्म और वेब सीरीज में बहुत ही शानदार काम किया है। उन्होंने 2004 में टीवी शो अंतरिक्ष से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।
महादेव बन छाए मोहित रैना
2008 में, उन्होंने कॉमेडी ड्रामा 'डॉन मुथु स्वामी' में जय किशन की भूमिका निभाई। हालांकि, मोहित के करियर की किसम्त तब चमक गई जब उन्हें 'देवों के देव - महादेव' टीवी के धार्मिक शो में काम मिला और उन्होंने ने महादेव का रोल प्ले कर दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बना ली। वहीं टीवी शोज के बाद अब मोहित रैना ओटीटी और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं। उन्होंने दीया मिर्जा के साथ जीE5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'काफिर' के साथ अपना वेब डेब्यू किया।
मोहित रैना ने इंडस्ट्री में मचाई धूम
मोहित रैना ने 2008 की कॉमेडी फिल्म 'डॉन मुथु स्वामी' से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। बाद में उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में विक्की कौशल के साथ देखा गया, जिस के लिए दर्शकों ने उनकी खूब तारीफ की थी। मोहित रैना ओटीटी पर 'शिद्दत' और 'मिसेज सीरियल किलर' जैसे कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में भी दिखाई दे चुके हैं।
मोहित रैना के बारे में
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोहित रैना को आखिरी बार 'द फ्रीलांसर' में देखा गया था जो 2023 में ओटीटी पर रिलीज हुई थी। वहीं उनके साथ बॉलीवुड के सीनियर एक्टर अनुपम खेर भी स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थे। इस सीरीज में मोहित रैना के किरदार और काम को खूब पसंद किया गया था। बता दें कि जनवरी 2022 को रैना ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अदिति शर्मा से शादी कर ली।
महादेव बन जीता था दर्शकों का दिल, आज ओटीटी और बॉलीवुड में मचा रहे हैं धूम
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1544
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
महादेव बन जीता था दर्शकों का दिल, आज ओटीटी और बॉलीवुड में मचा रहे हैं धूम
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 940
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: महादेव बन जीता था दर्शकों का दिल, आज ओटीटी और बॉलीवुड में मचा रहे हैं धूम
मोहित रैना 42 साल के होने वाले हैं और वह अपने अभिनय के प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हैं उनके टीवी जगत में भगवान शिव के किरदार से उन्होंने लाखों का दिल जीत लिया है और बहुत सारे लोग तो उन्हें देवों के देव महादेव ही मानने लगे हैं।
मोहित रैना ने 2008 में कॉमेडी फिल्म की थी इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा द सर्जिकल स्ट्राइक में भी उन्होंने व्हिस्की कौशल के साथ एक अच्छी भूमिका अदा की थी इन्होंने अभी हाल ही में ओट मैसेज सीरियल किलर और शिद्दत में भी एक अच्छी अधिकारी का परिचय दिया था।
मोहित रैना ने 2008 में कॉमेडी फिल्म की थी इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा द सर्जिकल स्ट्राइक में भी उन्होंने व्हिस्की कौशल के साथ एक अच्छी भूमिका अदा की थी इन्होंने अभी हाल ही में ओट मैसेज सीरियल किलर और शिद्दत में भी एक अच्छी अधिकारी का परिचय दिया था।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: महादेव बन जीता था दर्शकों का दिल, आज ओटीटी और बॉलीवुड में मचा रहे हैं धूम
मोहित रैना 42 साल की हो गए हैं उन्होंने कहा है कि मैं अपने जीवन में पीछे जो भी प्रदर्शन किया है | उनसे संतुष्ट हूं |अपनी टीवी की दुनिया में उन्होंने शिव के बहुत रोल किए हैं और लोग उन्हें शिव मनाने भी लगे हैं वे अपने अथक संघर्ष एवं प्रयास से यहां पहुंचे हैंउन्होंने 2008 में कॉमेडी फिल्म बनाई थी | इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहींदेखा उन्होंने अपना हर एक रोल बड़ी संस्था से निभाया है जिससे उनको टीवी जगत में इतनी पहचान मिली है |