फिर खूंखार हुआ आतंकी संगठन "ISIS", इराक और सीरिया पर हमले हुए तेज; "US Central Command" ने दी रिपोर्ट

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1605
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

फिर खूंखार हुआ आतंकी संगठन "ISIS", इराक और सीरिया पर हमले हुए तेज; "US Central Command" ने दी रिपोर्ट

Post by LinkBlogs »

अमेरिका की सैन्य शाखा यूएस सेंट्रल कमांड की रिपोर्ट के अनुसार खूंखार आतंकी संगठन स्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) ने फिर खुद को बेहद मजबूत कर लिया है। इस बात का गवाह गत वर्ष ईराक और सीरिया पर हुए दोगुने हमले गवाही दे रहे हैं।

बगदादः आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने फिर से अपने संगठन को कई गुना ज्यादा मजबूत कर लिया है। अमेरिका की ‘यूएस सेंट्रल कमांड’ ने बुधवार को कहा कि आईएस फिर से सिर उठाने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि सीरिया और इराक में हमलों की संख्या पिछले साल के मुकाबले दोगुनी होने के करीब है। ‘सीईएनटीसीओएम’ ने एक बयान में कहा कि इस्लामिक स्टेट ने 2024 के पहले छह महीनों में दोनों देशों में 153 हमलों की जिम्मेदारी ली है। अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि सीरिया और इराक में 2023 में हुए 121 हमलों के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ था।

‘सीईएनटीसीओएम’ ने कहा, ‘‘हमलों में वृद्धि यह दिखाती है कि इस्लामिक स्टेट कई वर्षों तक क्षमता घटने के बाद फिर से सिर उठाने की कोशिश कर रहा है।’’ यह बयान इस्लामिक स्टेट के इराक और सीरिया के बड़े हिस्सों पर कब्जा करने की उसकी घोषणा के 10 साल पूरे होने के बाद दिया गया है। इस्लामिक स्टेट से लड़ने के लिए अमेरिका की अगुवाई में 80 से अधिक देशों का गठबंधन बनाया गया। आतंकी समूह ने 2017 में इराक और 2019 में सीरिया में अपना नियंत्रण खो दिया।

इराक और सीरिया में कंट्रोल खोने के बावजूद सक्रिय रही स्लीपर सेल
इराक और सीरिया में अपना नियंत्रण खोने के बावजूद आईएस ने खुद को जीवित रखने में पूरी ताकत लगा रखी थी। उसकी ‘स्लीपर सेल’ दोनों देशों तथा विदेश में सक्रिय रहीं। इराकी अधिकारियों का कहना है कि वे अपनी सेना के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट के खतरे को नियंत्रण में रख सकते हैं और उन्होंने इराक में अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन के मिशन को बंद करने के उद्देश्य से अमेरिका के साथ बातचीत की है। मंगलवार को दो इराकी मिलीशिया के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इराक में एन अल-असद हवाई अड्डे को निशाना बनाते हुए एक ड्रोन हमला किया। अमेरिकी अधिकारियों ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। (एपी)
Source: https://www.indiatv.in/world/asia/isis- ... 17-1060693
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: फिर खूंखार हुआ आतंकी संगठन "ISIS", इराक और सीरिया पर हमले हुए तेज; "US Central Command" ने दी रिपोर्ट

Post by johny888 »

जब तक सीरिया और इराक जैसे देशो में राजनीतिक अस्थिरता, सांप्रदायिक संघर्ष और कमजोर सरकार रहेगी आईएसआईएस अपने हमले करना बंद नहीं करेगा फिर चाहे कोई भी बहार का देश आ कर इन आतंकवादी संघठनो पर कितने भी रोक लगा दे। असल में सीरिया और इराक की सीमाओं पर सुरक्षा की कमी, चल रही आंतरिक लड़ाइयाँ और राजनीतिक असहमति का फायदा उठाकर आईएसआईएस इन देशों में सक्रिय रहता है।
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: फिर खूंखार हुआ आतंकी संगठन "ISIS", इराक और सीरिया पर हमले हुए तेज; "US Central Command" ने दी रिपोर्ट

Post by Sonal singh »

इराक और सीरिया पर जब से ज्यादा हमले आईएसआईएस कर रहा है तो इनको बढ़ावा देने वाले भी सीरिया ने ही इस संगठन को सबसे ज्यादा बढ़ावा दिया है सीरिया हो या ईरान बहुत ना तो पड़ेगा ना इन दोनों को जो देश आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होता है जो आईएसआईएस को आतंक को आतंकी संगठन मानता हो उसके साथ तो कभी खड़े नहीं होते अब यही संगठन इन दोनों देशों पर अटैक कर रहा है तो सबको समझ में आ रहा है isis आतंकवादियों का सबसे तगड़ा संगठन है
Kunwar ripudaman
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 505
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: फिर खूंखार हुआ आतंकी संगठन "ISIS", इराक और सीरिया पर हमले हुए तेज; "US Central Command" ने दी रिपोर्ट

Post by Kunwar ripudaman »

अमेरिका की सैन्य शाखा यूएस सेंट्रल कमांड की रिपोर्ट के अनुसार खूंखार आतंकी संगठन स्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) ने फिर खुद को बेहद मजबूत कर लिया है। इस बात का गवाह गत वर्ष ईराक और सीरिया पर हुए दोगुने हमले गवाही दे रहे हैं।
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”