Page 1 of 1

पिंक आउटफिट में Divya Khosla का बार्बी अवतार, एक्ट्रेस ने मनाया 'Savi' की सफलता का जश्न

Posted: Wed Aug 14, 2024 9:48 am
by LinkBlogs
Divya Khosla Pics: दिव्या खोसला का पिंक आउटफिट में स्टनिंग अवतार सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. अपनी फिल्म 'सावी' की सफलता का जश्न मनाते हुए, दिव्या ने पिंक शॉर्ट ड्रेस में तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह किसी बार्बी डॉल की तरह नजर आ रही हैं. यह फिल्म थिएटर के बाद अब नेटफ्लिक्स पर भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है, जिसमें दिव्या ने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया है. तस्वीरों के साथ दिव्या ने कैप्शन में लिखा, "I’m Barbie Girl, in my SAVi World, Savi Success Party," जिससे साफ जाहिर होता है कि वह अपनी फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं. उनके इस नए अवतार और फिल्म की सफलता ने उनके फैंस को भी उत्साहित कर दिया है, और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों की बाढ़ आ गई है.

देखें दिव्या खोसला का बार्बी अवतार

Source: https://hindi.latestly.com/socially/ent ... 63961.html

Re: पिंक आउटफिट में Divya Khosla का बार्बी अवतार, एक्ट्रेस ने मनाया 'Savi' की सफलता का जश्न

Posted: Sat Aug 17, 2024 9:55 pm
by manish.bryan
सोशल मीडिया के माध्यम से सभी टीवी कलाकार वह हीरो हीरोइन अपने नए-नए आउटफिट और सेक्सी अवतार से अपने दर्शकों को लुभाने का कोई मौका भी नहीं गवाते।

इसी श्रृंखला में दिव्या खोसला ने पिक आउटफिट में एक बहुत ही सेक्सी अवतार में नजर आ रही है जिसमें वह बार्बी गर्ल के तौर पर दिख रही हैं और शायद वह अपने आने वाली फिल्म से भी काफी उत्साहित लग रही है लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैन उनकी बहुत जमकर तारीफ करते हुए नजरआ रहे हैं।

Re: पिंक आउटफिट में Divya Khosla का बार्बी अवतार, एक्ट्रेस ने मनाया 'Savi' की सफलता का जश्न

Posted: Sun Aug 18, 2024 3:26 pm
by ritka.sharma
दिव्या खोसला जिन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म साबी में सफलता पाई है फिल्म साबी की सफलता का जश्न मनाने के अवसर पर उन्हें पिंक कलर की ड्रेस पहने देखा गया है जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी| वह बिल्कुल मॉम की गुड़िया दिखाई दे रही थी उनकी ड्रेस फ्रेंड्स को उनकी और और ज्यादा आकर्षित कर रही है| सोशल मीडिया पर अनेक फैन उनकी तारीफ किए थक नहीं रहे हैं | वह अपनी फिल्म साबी की सफलता एवं अपने फैन्स जो कि उनकी ड्रेस की तारीफ पे तारीफ किए जा रहे हैं उनके सामने बेहद खुश दिखाई दे रही है।