Page 1 of 1

'स्त्री 2' ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, एडवांस बुकिंग में अंधाधुंध कमाई कर मचाया गदर

Posted: Thu Aug 15, 2024 5:53 am
by Realrider
फिल्म 'स्त्री 2: सरकटे का आतंक' की रिलीज का लंबे समय हो रहा इंतजार खत्म होने जा रहा है। फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पिछली फिल्म की अपार सफलता के बाद इस बार भी हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री 2' के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होने की वजह से फिल्म को फायदा होने की संभावना है। इस बीच फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में अंधाधुंध कमाई कर ली है। 'स्त्री 2' के अब तक देशभर में लगभग 4 लाख से ज्यादा की टिकटों की बिक्री हो चुकी है।

स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग में मचाई धूम
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कमाई कर धमाका कर दिया है। फिल्म को देखने की शुरुआत से ही हाइप बनी हुई है और इसका असर अब एडवांस बुकिंग में भी साफ देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग में धड़ल्ले से टिकटों बुक हो रही हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'स्त्री 2: सरकटे का आतंक' की अब तक लगभग 4 लाख से ज्यादा की टिकटों की बिक्री हो चुकी है।

स्त्री 2 का बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका
सैकनिल्क के अनुसार, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' ने रिलीज से पहले ही 12.99 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में 'स्त्री 2' साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म भी बन सकती है। फिल्म पहले मेकर्स 15 अगस्त को रिलीज करने वाले थे, लेकिन 'स्त्री 2' 14 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

स्त्री 2 में सरकटे का आतंक
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी 'स्त्री 2' में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी भी लीड रोल में फिर से नजर आने वाले हैं। फिल्म में इस बार सरकटे का आतंक देखने को मिलने वाला है।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 14-1067690

Re: 'स्त्री 2' ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, एडवांस बुकिंग में अंधाधुंध कमाई कर मचाया गदर

Posted: Sat Aug 17, 2024 10:12 pm
by manish.bryan
जैसा पूर्वविदित है कि स्त्री फिल्म का भाग 1 काफी दिलचस्प रहा और हर किसी को स्त्री भाग 2 का बेसब्री से इंतजार था।

और हुआ भी यही स्पीड भाग 2 आते ही देश के सिनेमा जगत में सारे चर्चित्रों में धूम मचा दी स्नेहाते ही तीन दिनों में इतना जबरदस्त बिजनेस किया है कि बॉलीवुड की सारी फिल्में को धता बता दिया है।

Re: 'स्त्री 2' ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, एडवांस बुकिंग में अंधाधुंध कमाई कर मचाया गदर

Posted: Sun Aug 18, 2024 5:26 pm
by ritka.sharma
फिल्म स्त्री 2 सरकटे का आतंक इंतजार खत्म हुआ जी हां। जिस फिल्म का फैन्स काफी लंबे समय से रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे वह लगभग समाप्त हो गया है | यह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज हुई जिससे इसे काफी फायदे में देखा जा रहा है। लोगों ने भारी मात्रा में टिकते खरीदने का उत्साह दिखाया है | स्त्री 2 में फिल्म की एडवांस बुकिंग ने तहलका मचाया है| फिल्म ने एडवांस बुकिंग में बेशुमार कमाई कर ली है काफी लंबे समय से जो इंतजार था वह खत्म हो चुका है।। लोग ज्यादा से ज्यादा इसे देखने को उत्साहित है | इस बार स्त्री 2 में सरकाटे का आतंक देखने को मिलेगा जो बहुत ही मजेदार होने वाला है |