Rakesh Jhunjhunwala : राख को सोने में बदलने वाला शख्स! सिर्फ ₹5000 के बना दिये थे ₹40,000 करोड़, जानिए सक्सेस स्टोरी

अपनी मन पसंद चीजों की खरीद फरोख्त यहां करें।
अपनी सेवाओं का प्रचार भी यहां किया जा सकता है।
मर्यादा का पालन अपेक्षित है।
Post Reply
Realrider
Posts: 1427
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Rakesh Jhunjhunwala : राख को सोने में बदलने वाला शख्स! सिर्फ ₹5000 के बना दिये थे ₹40,000 करोड़, जानिए सक्सेस स्टोरी

Post by Realrider »

Rakesh Jhunjhunwala Death Anniversary : बिग बुल के नाम से मशहूर भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की आज दूसरी पुण्यतिथि है। 2 साल पहले आज ही के दिन 62 साल की उम्र में उन्होंने यह दुनिया छोड़ दी थी। यह शख्स सच में राख को सोना बनाना जानता था। सिर्फ 5000 रुपये से शुरुआत कर झुनझुनवाला ने 40,000 करोड़ रुपये का भारी-भरकम पोर्टफोलियो बना लिया था। उन्हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है। 5 जुलाई 1960 को एक राजस्थानी मारवाड़ी फैमिली में पैदा हुए झुनझुनवाला शेयर बाजार के जौहरी थे। उन्होंने ऐसे स्टॉक्स चुने, जो बाद में मल्टीबैगर बने।

सिर्फ 5000 रुपये से की शुरुआत
यंग ऐज में ही झुनझुनवाला को स्टॉक मार्केट का चस्का लग गया था। वे एक क्वालिफाइड सीए थे। उन्होंने अपने और अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों के नाम पर बाजार में पैसा लगाया। राकेश झुनझुनवाला ने कोई बड़ी भारी रकम के साथ मार्केट में शुरुआत नहीं की थी। वे एक मिडिल क्लास फैमिली से आते थे। वे सिर्फ 5000 रुपये लेकर मार्केट में उतरे थे। यह 1985 की बात है, जब बीएसई सेंसेक्स 150 अंकों के आसपास था। यह वह दौर था, जब बहुत ही कम लोग शेयर बाजार को समझते थे। अधिकतर लोग इसे सट्टा समझते थे। ऐसे समय में झुनझुनवाला ने शेयर मार्केट की अहमियत पहचानी।

घर से नहीं मिली थी मदद
राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार में शुरुआत करने के लिए पिता से वित्तीय मदद नहीं मिली थी। हालांकि, उनके पिता ने उन्हें बाजार में उतरने से कभी मना भी नहीं किया। उनके पिता ने साफ-साफ कहा था कि मुझसे किसी तरह की उम्मीद मत रखना। झुनझुनवाला ने एक बार बताया था, 'पिता ने कहा था कि शेयर मार्केट में लोग तुम पर भरोसा रखते हैं, याद रखना कि बहुत से लोग बीवी के गहने रखकर पैसा लगाते हैं। उनका भरोसा मत तोड़ना। पिता की बात को याद रखा। शेयर मार्केट में अपने शेयर को मैनिपुलेट नहीं किया कि फायदे या नुकसान को ध्यान में रखकर कोई काम करूं।'

अभी 50,000 करोड़ का है पोर्टफोलियो
ट्रेंडलाइन के अनुसार, झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का प्रबंधन वर्तमान में रेयर एंटरप्राइजेज की एक टीम करती है, जिसका नेतृत्व उत्पल शेठ और अमित गोयल करते हैं। राकेश झुनझुनवाला और एसोसिएट्स पब्लिकली 26 शेयर होल्ड करते हैं, जिनकी नेटवर्थ 50,787.2 करोड़ रुपये है। इस पोर्टफोलियो में Nazara Technologies, Federal Bank, Canara Bank, NCC, Tata Communications, Tata Motors, Titan Company और Metro Brands के शेयर भी शामिल हैं।

आज भी टिप्स फॉलो करते हैं निवेशक
राकेश झुनझुनवाला कहते थे कि निवेशक को शेयर मार्केट के बारे में खुद रिसर्च करना चाहिए। निवेशक को खुद के लिए समय निकालना चाहिए। उसे विभिन्न स्रोतों से खुद को स्किल्ड करना चाहिए। निवेशक को बाजार के ताजा रुझान और ट्रेंड से अपडेट रहना चाहिए, जिससे बेहतर मौकों का पता चल सके। वे अटकलबाजी से बचने और शेयरों के बारे में पूरी जांच- पड़ताल करने की सलाह देते थे। वे ट्रेडिंग के बजाय लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को अधिक महत्व देते थे।
Source: https://www.indiatv.in/paisa/business/r ... 14-1067660
AdminV
Site Admin
Posts: 54
Joined: Sat Jul 13, 2024 3:44 am
Location: Online
Contact:

Re: Rakesh Jhunjhunwala : राख को सोने में बदलने वाला शख्स! सिर्फ ₹5000 के बना दिये थे ₹40,000 करोड़, जानिए सक्सेस स्टोरी

Post by AdminV »

बहुत दिलचस्प और रोचक जानकारी।
Http://Hindidiscussionforum.com

हिंदी है हम, वतन हैं हिंदुस्तान हमारा!
ritka.sharma
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: Rakesh Jhunjhunwala : राख को सोने में बदलने वाला शख्स! सिर्फ ₹5000 के बना दिये थे ₹40,000 करोड़, जानिए सक्सेस स्टोरी

Post by ritka.sharma »

आज के युग के लोग शेयर मार्केट जो की हाल ही में बाजार में उतरा है इसमें लोगों की खासी दिलचस्पी दिखाई गई है इसमें लोग कई लोगों की किस्मत चमक गई है | राकेश झुनझुनवाला इसका उदाहरण है पहले उन्हें पिता से कोई विद्या मदद नहीं मिला ऐसा नहीं है कि उनके पिता ने उन्हें मना किया परंतु उनके पिता के कहने पर उन्होंने कभी लाभ या हानि का नहीं सोचा इस में रिस्क है परंतु कुछ बड़ा करना है तो रिस्क लेना ही पड़ेगा |
manish.bryan
Posts: 718
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: Rakesh Jhunjhunwala : राख को सोने में बदलने वाला शख्स! सिर्फ ₹5000 के बना दिये थे ₹40,000 करोड़, जानिए सक्सेस स्टोरी

Post by manish.bryan »

राकेश झुनझुनवाला की यह कहानी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है जिस तरह से उन्होंने शेयर मार्केट में एक अपना नया मुकाम हासिल किया और फर्स्ट से अर्श तक का सफर उन्होंने मात्र अपने हिम्मत और लगन से प्राप्त किया यह काबिले तारीफ है।

मंत्र₹5000 से शुरू करके उन्होंने जिस तरह से 40000 करोड़ तक अपने शेयर मार्केट व्यापार को पहुंचा वह भी पूरी ईमानदारी से यह सभी व्यापारियों के लिए प्रेरणा का श्रोत भी है। राकेश झुनझुनवाला से सीख लेकर और ईमानदारी से भी बिजनेस किया जा सकता है इसका उन्होंने यह जीता जागता सबूत दिया है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Sunilupadhyay250
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: Rakesh Jhunjhunwala : राख को सोने में बदलने वाला शख्स! सिर्फ ₹5000 के बना दिये थे ₹40,000 करोड़, जानिए सक्सेस स्टोरी

Post by Sunilupadhyay250 »

राकेश झुनझुनवाला जो की शेयर बाजार में एक बड़ा नाम है, उन्होंने फॉर से अर्श तक का सफर तकिया और लोगों का मार्गदर्शक बने शेयर बाजार में, उन्होंने यह दिखा दिया कि अगर हम सही तरीके से निवेश करें और धैर्य रखें तो छोटी पूंजी से भी मिलेनियम और बिलेनियर बन जा सकता है, इंजन वाला एक आइडल के रूप में निवेशकों के लिए उभरे, झुनझुनवाला को मेरा शत शत नमन |
Post Reply

Return to “व्यापार और बाज़ार”