राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस अंदाज में किया ओलंपिक खिलाड़ियों का स्वागत, कहा मेरे लिए आप सब गोल्ड मेडलिस्ट
Posted: Thu Aug 15, 2024 8:03 am
Source: https://www.india.com/hindi-news/sports ... e-7166501/राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों की सराहना की जिसमें उन्होंने विशेष रूप से पेरिस में हाल में हुए ओलंपिक खेलों में देश के प्रदर्शन और रोहित शर्मा की अगुआई वाली क्रिकेट टीम की टी20 विश्व कप जीत का जिक्र किया है.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति मुर्मू ने इन उपलब्धियों को ‘समर्पण और कड़ी मेहनत’ का अनुकरणीय प्रदर्शन बताते हुए कहा कि पिछले दशक में भारत में खेलों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. उन्होंने इस प्रगति का श्रेय सरकार द्वारा खेल अवसंरचना विकास को प्राथमिकता देने को दिया.
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा की हमारे खिलाड़ियों ने वैश्विक मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और उनकी हालिया उपलब्धियां भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी. भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एकमात्र रजत विजेता रहे.
पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल के अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम (सरबजोत सिंह के साथ) में कांस्य पदक जीतकर स्वतंत्रता के बाद ओलंपिक के एक ही चरण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं.
राष्ट्रपति ने भारतीय क्रिकेट टीम की हाल में टी20 विश्व कप जीत का जिक्र किया है. जिसने देश भर के प्रशंसकों को खुशी प्रदान की है.
भारत में शतरंज के बढ़ते दबदबे पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने डी गुकेश और आर प्रज्ञानानंदा जैसे युवा खिलाड़ियों की उपलब्धियों की प्रशंसा की और सुझाव दिया कि उनकी सफलता ‘शतरंज में भारतीय युग’ की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि भारतीय युवा खिलाड़ी बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों में भी प्रगति कर रहे हैं जिससे अगली पीढ़ी उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित हो रही है.