छोटी कंपनियों के शेयरों ने दिया तगड़ा रिटर्न, इस साल बीएसई मिडकैप ने लगाया 30% का जंप

अपनी मन पसंद चीजों की खरीद फरोख्त यहां करें।
अपनी सेवाओं का प्रचार भी यहां किया जा सकता है।
मर्यादा का पालन अपेक्षित है।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1313
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am

छोटी कंपनियों के शेयरों ने दिया तगड़ा रिटर्न, इस साल बीएसई मिडकैप ने लगाया 30% का जंप

Post by LinkBlogs »

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की मुख्य वजह घरेलू स्तर पर नकदी में उछाल है।

साल 2024 में अबतक छोटी कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को अधिक रिटर्न दिया है। बीएसई मिडकैप सूचकांक इस वर्ष 16 जुलाई तक 10,984.72 अंक या 29.81 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि स्मॉलकैप में 11,628.13 अंक या 27.24 प्रतिशत का उछाल आया है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील न्याति ने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की मुख्य वजह घरेलू स्तर पर नकदी में उछाल है। भाषा की खबर के मुताबिक, म्यूचुअल फंड,पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाओं (पीएमएस) और प्रत्यक्ष निवेश के जरिये इन क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में घरेलू धन का प्रवाह हो रहा है।

इस वजह से बड़े शेयर रहे पीछे
खबर के मुताबिक, न्याति ने कहा कि हम मौजूदा समय में में एक संरचनात्मक तेजी वाले बाजार में हैं, जहां मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर बेहतर प्रदर्शन करते हैं। न्याति ने कहा कि हालांकि बड़े शेयरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली के चलते वे मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों से पीछे रह गए। मुहर्रम के मौक पर बुधवार को शेयर बाजार बंद रहे।

इस वजह से मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी
बीएसई मिडकैप सूचकांक इस साल 16 जुलाई को 48,175.21 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया, जबकि स्मॉलकैप 8 जुलाई को 54,617.75 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 16 जुलाई को 80,898.3 अंक के अपने रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचा था।

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि इस वर्ष सेंसेक्स की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक के बेहतर प्रदर्शन की वजह टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य सेवा और उपभोक्ता वस्तुओं में क्षेत्र-विशेष में उछाल और उनका निचला मूल्यांकन और अर्थव्यवस्था की हाई ग्रोथ क्षमता को दिया जा सकता है।
Source: https://www.indiatv.in/paisa/market/sma ... 17-1060732
manish.bryan
Posts: 410
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: छोटी कंपनियों के शेयरों ने दिया तगड़ा रिटर्न, इस साल बीएसई मिडकैप ने लगाया 30% का जंप

Post by manish.bryan »

देश में छोटी कम्पनियां और नये नये शुरू हो रहे स्टार्टअप काफी अच्छा कर रहे है और इनका शेयर बाज़ार में भी एक अच्छा ग्रोथ देखने को मिल रहा है| सोलर एनर्जी के क्षेत्र में बढ़ रही सौर उर्जा चालित कंपनीयाँ पहले की कंपनी के मुकाबले बहुत ही अच्छा कर रही है| देश के स्टॉक एक्सचेंज में तेजी से आ रहा बदलाव भी इसका सूचक है की कंपनीयाँ तेजी से विकाश दर की रफ़्तार पकड़ रही है|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
ritka.sharma
Posts: 201
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: छोटी कंपनियों के शेयरों ने दिया तगड़ा रिटर्न, इस साल बीएसई मिडकैप ने लगाया 30% का जंप

Post by ritka.sharma »

देश भर में अनेक कंपनियां है देश में छोटी कंपनियां अपना स्टार्टअप काफी अच्छा कर रहे हैं इनका शेयर बाजार में भी काफी जोश देखने को मिला है सोलर एनर्जी के क्षेत्र में बढ़ रही है सौर ऊर्जा चालित कंपनियां पहले से बेहतर कर रही है कंपनियां तेजी से विकास दर की रफ्तार पकड़ रही है जो भारत के लिए एक गर्वोनित करने वाला कार्य है |
Post Reply

Return to “व्यापार और बाज़ार”