सैफ अली खान का असली नाम जानते हैं क्या आप? जूनियर पटौदी के पक्के फैन भी होंगे अनजान

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1544
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

सैफ अली खान का असली नाम जानते हैं क्या आप? जूनियर पटौदी के पक्के फैन भी होंगे अनजान

Post by Realrider »

बॉलीवुड में चार्मिंग लुक के साथ एंट्री करने वाले सैफ अली खान ने अलग-अलग किरदार निभाए। वो हर शैली में हाथ आजमाए। सुपर कूल, संजीदा, कॉमेडी और विलेन के रोल में भी सैफ अली खान फिट बैठे। अपने फिल्मी सफर में सैफ ने अपने किरदारों के साथ काफी प्रयोग किया है। आज सैफ अली खान अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर 54 साल के हो गए हैं। 4 बच्चों के पापा सैफ को देखकर आप उनकी उम्र का यकीन नहीं करेंगे। एक्टर आज भी काफी फिट हैं। इन दिनों सैफ अली खान सिलेक्टेड फिल्में ही करते हैं और जल्द ही वो दमदार रोल में वापसी करने वाले हैं। वैसे क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान का असल नाम क्या है? ये सवाल सुनते ही अगर आप चौंक गए हैं तो आपको ये बता दें कि एक्टर का असली नाम सैफ अली खान तो नहीं है। अब उनका असल नाम क्या है और कैसे बदला इसकी पूरी कहानी बताते हैं।

क्या है सैफ अली खान का असल नाम
छोटे नवाब और जूनियर पटौदी के नाम से पहचाने जाने वाले सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। नवाब पटौदी और शर्मिला टैगोर ने अपने बेटे का नाम साजिद अली खान रखा था। उनके नाम पिता के नाम की तरह पटौदी भी शामिल नहीं था और इसकी वजह ये थी कि टाइगर पटौदी ने भी अपने नाम के आगे से रियासत खत्म होने के बाद पटौदी हटा दिया था। फिल्मों में आने से पहले तक सैफ अली खान साजिद अली खान के नाम से ही जाने जाते थे, लेकिन एक्टिंग करियर बनाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया और इस तरह वो सैफ अली खान बन गए। अभी कागजों पर सैफ अली खान का नाम साजिद ही है और सैफ सिर्फ उनका स्क्रीन नेम है।

कैसे पता चला असली नाम
करीना कपूर से शादी के दौरान उनका असल नाम चर्चा में आया। मैरिज सर्टिफिकेट पर सैफ अली खान का नाम साजिद अली खान ही दर्ज था, जहां से लोगों को पहली बार पता चला कि सैफ अली खान का असल नाम साजिद ही है। बता दें, करीना कपूर सैफ की दूसरी पत्नी हैं। करीना से से सैफ के दो बच्चे हैं, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान। वहीं पहली शादी उन्होंने अमृता सिंह से की थी। पहली शादी से भी सैफ के दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान।

इस फिल्म में नजर आएंगे सैफ
सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही 'देवरा पार्ट 1' में नजर आएंगे। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं। आखिरी बार सैफ अली खान 'आदिपुरुष' में रावण बने नजर आए थे।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 15-1067851
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: सैफ अली खान का असली नाम जानते हैं क्या आप? जूनियर पटौदी के पक्के फैन भी होंगे अनजान

Post by manish.bryan »

सैफ अली खान अचानक से लंगड़ा त्यागी रोड के बाद गंभीर अदाकारी के लिए जाने लगे हैं और उन्होंने लगातार हिट पर हिट करीब फिल्में देकर बॉलीवुड में अपने अभी अभिनय का परचम लहराया है। सैफ अली खान एक वाकई एक कुशल अभिनय करना जानते हैं जो पहले फिल्म की पटकथा को भली-भांति समझते हैं उसके बाद यह तय करते हैं कि वह फिल्म मुझे करनी है या नहीं करनी है।

और आप एक बार गौर करेंगे उनके फिल्में तुरंत तुरंत ना करके आमिर खान की तरह से हॉलीवुड अंदाज में चार-पांच वर्षों में एक बार आती है इससे यह भी होता है किन के फैंस या जो कुछ अलग हटके सीन देखना पसंद करते हैं वह उनकी फिल्में अवश्य देखते हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”