Honor X60 स्मार्टफोन 35W चार्जिंग फीचर के साथ 3C सर्टीफिकेशन में स्पॉट! जानें डिटेल

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1505
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Honor X60 स्मार्टफोन 35W चार्जिंग फीचर के साथ 3C सर्टीफिकेशन में स्पॉट! जानें डिटेल

Post by LinkBlogs »

Honor X60.jpg
Honor X60.jpg (95.63 KiB) Viewed 19 times
Honor के नए स्मार्टफोन को कथित तौर पर एक सर्टीफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। यह फोन Honor X सीरीज का हो सकता है। इसका कोडनेम बताता है कि फोन Honor X60 हो सकता है जो कि Honor X50 का सक्सेसर मॉडल होगा। कंपनी की यह सीरीज काफी पॉपुलर मानी जाती है, इसलिए इसके सक्सेसर पर भी मार्केट की निगाहें टिकी हैं। आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट में इस फोन के बारे में क्या पता चलता है।

Honor X60 को हाल ही में एक सर्टीफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है। फोन चीन के 3C सर्टीफिकेशन में नजर आया है। ITHome की ओर से दावा किया गया है कि यह कंपनी की X सीरीज का अपकमिंग फोन है। दरअसल सर्टीफिकेशन में मेंशन किया गया कोडनेम BRC-AN00 यह इशारा करता है कि फोन Honor X60 हो सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इस सीरीज को लेकर कोई संकेत नहीं दिया गया है। 3C सर्टीफिकेशन में इस कथित फोन के बारे में महत्वपूर्ण फीचर्स पता चलते हैं। इसमें 35W चार्जिंग देखने को मिल सकती है। इसके पावर एडेप्टर के मॉडल नम्बरों से यह जानकारी मिलती है। ये मॉडल नम्बर HN-110320C00 और HN-110320C01 हैं।

Honor X60 एक मिडरेंज स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि स्पेसिफिकेशंस इससे पहले आए Honor X50 से अपग्रेडेड ही होंगे। जिनका अंदाजा पुराने मॉडल के स्पेक्स से लगाया जा सकता है। Honor X50 स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 1.5K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

फोन में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट है। डिवाइस में बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जो कि 5800mAh की है। फोन में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज कैपिसिटी दी गई है। कैमरा की बात करें तो रियर में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ में एक सेकंडरी सेंसर भी दिया गया है। रियर में LED फ्लैश भी मौजूद है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह MagicOS पर रन करता है।
Source: https://hindi.gadgets360.com/mobiles/ho ... ws-6339181
manish.bryan
Posts: 918
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: Honor X60 स्मार्टफोन 35W चार्जिंग फीचर के साथ 3C सर्टीफिकेशन में स्पॉट! जानें डिटेल

Post by manish.bryan »

ऑनर का यह फोन तकनीकी गुणवत्ता के आधार पर काफी उच्च कोटि का है जिसमें एलईडी फ्लैशलाइट भी मौजूद है साथ में 8 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ इसमें मैजिकos प्लेटफार्म को लॉन्च किया गया है।

यह फोन चीन के 3c सर्टिफिकेशन में इसने अपनी जगह बनाई है जिसमें बैटरी बैकअप को 5800 माह तक रखा गया है जो भुगतानों को बड़े आसानी से ही पसंद आ सकता है साथ में इसमें 16GB का रैम और 512 राम को जगह दी गई है और सेंसर की उपयोगिता से भरे इस फोन को बाजार में कितना पसंद किया जाएगा यह आने वाले समय में पता चलेगा।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Sunilupadhyay250
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: Honor X60 स्मार्टफोन 35W चार्जिंग फीचर के साथ 3C सर्टीफिकेशन में स्पॉट! जानें डिटेल

Post by Sunilupadhyay250 »

manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 2:34 pm ऑनर का यह फोन तकनीकी गुणवत्ता के आधार पर काफी उच्च कोटि का है जिसमें एलईडी फ्लैशलाइट भी मौजूद है साथ में 8 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ इसमें मैजिकos प्लेटफार्म को लॉन्च किया गया है।

यह फोन चीन के 3c सर्टिफिकेशन में इसने अपनी जगह बनाई है जिसमें बैटरी बैकअप को 5800 माह तक रखा गया है जो भुगतानों को बड़े आसानी से ही पसंद आ सकता है साथ में इसमें 16GB का रैम और 512 राम को जगह दी गई है और सेंसर की उपयोगिता से भरे इस फोन को बाजार में कितना पसंद किया जाएगा यह आने वाले समय में पता चलेगा।
Honor X60 में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की बैटरी है, जबकि X60 Pro में इसकी लगभग दोगुनी फास्ट चार्जिंग (66W) के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी है। दोनों मॉडल डुअल-सिम 5G और Wi-Fi 5 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं, X60 में ब्लूटूथ 5.1 है और X60 Pro को ब्लूटूथ 5.3 में अपग्रेड किया गया है। कैमरे के लिहाज से, दोनों हैंडसेट में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, साथ ही सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। X60 Pro Wi-Fi या सेलुलर नेटवर्क कवरेज की कमी वाले क्षेत्रों के लिए दो-तरफा सैटेलाइट कम्युनिकेशन के साथ एक्स्ट्रा फंक्शनैलिटी भी प्रदान करता है।
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”