Page 1 of 1

Xiaomi OLED डिस्प्ले वाले 2 फ्लैगशिप टैबलेट पर कर रहा है काम, जानें कब होंगे लॉन्च?

Posted: Fri Aug 16, 2024 10:29 am
by LinkBlogs
Xiaomi OLED.jpg
Xiaomi OLED.jpg (65.85 KiB) Viewed 23 times
ऐसा प्रतीत होता है कि Xiaomi दो टैबलेट मॉडल पर काम कर रही है जो चाइनीज टेक फर्म के फ्लैगशिप डिवाइस के रूप में आ सकते हैं। ये डिवाइस OLED स्क्रीन और हाई-परफॉर्मिंग प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि Xiaomi आने वाले महीनों में कथित टैबलेट मॉडल को दो डिस्प्ले साइज में पेश करने की योजना बना रहा है। दोनों में से छोटे साइज वाले टैबलेट के 2025 में आने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि यह Xiaomi Pad 7 सीरीज के लॉन्च के बाद आ सकता है।

Xiaomi के दो नए टैबलेट की जानकारी को टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित) द्वारा वीबो पर एक पोस्ट के जरिए लीक किया गया था। दो टैबलेट में से एक बड़े साइज का फ्लैगशिप टैबलेट हो सकता है, जिसमें 'फ्रॉस्टेड सॉफ्ट लाइट' फिनिश वाली OLED स्क्रीन होगी। इससे पता चलता है कि डिवाइस में मैट या पेपर जैसा फिनिश होगा, जो कि Lenovo के Xiaoxin Pad Pro 12.7 टैबलेट के समान हो सकता है, जिसे हाल ही में चीन में पेश किया गया था।

टिपस्टर ने एक दूसरे टैबलेट की डिटेल्स भी शेयर की है जिसमें छोटा और फ्लैट डिस्प्ले होगा। ऐसा प्रतीत होता है कि यह छोटा वेरिएंट भी एक हाई-परफॉर्मिंग मॉडल होगा। पोस्ट में कहा गया है कि Xiaomi का कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप टैबलेट के 2025 में किसी समय लॉन्च होने की उम्मीद है।

यदि टिपस्टर के दावे सही हैं, तो ये Xiaomi के पहले टैबलेट होंगे, जो OLED स्क्रीन से लैस होंगे। इनके फ्लैगशिप-ग्रेड चिपसेट से लैस होने की भी उम्मीद है और इनकी कीमत चाइनीज फर्म की पिछली पेशकशों की तुलना में बहुत अधिक हो सकती है।

वीबो पर एक अन्य पोस्ट में, लीकर का दावा है कि Xiaomi Pad 7 सीरीज के टैबलेट अगस्त के अंत तक लॉन्च किए जा सकते हैं। इस साल, Xiaomi द्वारा Pad 7 Pro मॉडल को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्टेड डिस्प्ले से लैस करने की उम्मीद है।
Source: https://hindi.gadgets360.com/tablets/xi ... ws-6329951

Re: Xiaomi OLED डिस्प्ले वाले 2 फ्लैगशिप टैबलेट पर कर रहा है काम, जानें कब होंगे लॉन्च?

Posted: Sat Aug 17, 2024 5:32 pm
by manish.bryan
श्यओमी की दो फ्लैगशिप वाली टेबलेट चल पड़ी है और यह जल्द ही मार्केट में लांच होने वाली है। इन मॉडल के लिए पहले ही बाजार में काफी सर गर्मी है और हाई परफार्मेंस वाले प्रोसेसर होने के नाते इनको काफी पसंद भी किया जा रहा है।

टैबलेट की खास बात है कि इसमें ओल्ड स्क्रीन से लैस चाहिए और एक्स्ट्रा फीचर भी लगे हुए हैं साथ में इसमें स्नैपड्रेगन प्रोसेसर भी है जो की थर्ड जनरेशन का इसमें चिपसेट डाला जा रहा है एक अच्छा सपोर्टेड डेट है और मुझे जहां तक लगता है मार्केट में सकरी लोगों के बीच में ज्यादा पसंद किया जाएगा देखते हैं बाजार में उपलब्ध होने के बाद कैसा धूम मचाता है।

Re: Xiaomi OLED डिस्प्ले वाले 2 फ्लैगशिप टैबलेट पर कर रहा है काम, जानें कब होंगे लॉन्च?

Posted: Wed Sep 04, 2024 1:58 am
by ritka.sharma
श्यओमी की दो फ्लैगशिप वाली टेबलेट जल्द ही मार्केट में देखने को मिलेगी इन मॉडल को लेकर बाजार में काफी जूस देखने को मिलता है अपने हाई परफार्मेंस एवं प्रोसेसिंग के कार्यों काफी प्रिया होता जा रहा है अब देखते हैं कि लांच होने के समय में यह अपनी कीमत किस तरह से निकलता है।