Page 1 of 1
Parsi New Year 2024 Message V
Posted: Fri Aug 16, 2024 11:30 am
by LinkBlogs
- ParsiNewYear5.jpg (65.77 KiB) Viewed 28 times
वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार,
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार,
ऐसे सजता है नवरोज का त्योहार,
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार.
पारसी नवरोज मुबारक
Re: Parsi New Year 2024 Message V
Posted: Thu Nov 28, 2024 12:31 pm
by johny888
अगर हम पारसी समुदाय की बात करे तो ज्यादातर पारसी लोग भारत में रहते हैं, खासकर मुंबई और गुजरात में। भारत में पारसी बहुत कम हैं, लेकिन उन्होंने बहुत काम किया है। मुंबई में तो पारसियों ने व्यापार, कारखाने और संस्कृति में बहुत कुछ किया है। भारत के अलावा, पारसी ईरान, पाकिस्तान और कुछ और देशों में भी रहते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पारसी भारत में ही हैं।
Re: Parsi New Year 2024 Message V
Posted: Sun Dec 08, 2024 3:52 pm
by Harendra Singh
पारसी नववर्ष को मनाने की परंपरा 3,000 साल पुरानी है.
पारसी नववर्ष को जमशेदी नवरोज़ के नाम से भी जाना जाता है.
पारसी कैलेंडर के संस्थापक, फ़ारसी राजा जमशेद के सम्मान में इस दिन को जमशेदी नवरोज़ नाम दिया गया है.
पारसी नववर्ष के दिन लोग एक-दूसरे के घर जाकर गिफ़्ट देते हैं और सहभोज करते हैं.
इस दिन पारसी परिवारों में सुबह के नाश्ते में 'रावो' नामक व्यंजन बनाया जाता है.
पारसी नववर्ष का उत्सव जोरास्ट्रियन धर्म से जुड़ा हुआ है.
पारसी नववर्ष के दिन लोग अपने देवता की पूजा करके अपने राजा को याद करते हैं. पारसी अपना न्यू ईयर 2025 में 16 अगस्त को धूमधाम से मनाएंगे।