SBI ने MCLR में की 10 bps की बढ़ोतरी, स्टेट बैंक के ताजा लोन रेट्स और एफडी इंटरेस्ट रेट्स क्या हैं, जानें यहां

अपनी मन पसंद चीजों की खरीद फरोख्त यहां करें।
अपनी सेवाओं का प्रचार भी यहां किया जा सकता है।
मर्यादा का पालन अपेक्षित है।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1313
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am

SBI ने MCLR में की 10 bps की बढ़ोतरी, स्टेट बैंक के ताजा लोन रेट्स और एफडी इंटरेस्ट रेट्स क्या हैं, जानें यहां

Post by LinkBlogs »

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक तय अवधि के लिए लोन पर सीमांत लागत-आधारित उधार दर (MCLR) में 10 आधार अंकों (BPS) की वृद्धि की है. इससे बारोअर्स के लिए ज्यादातर कंज्यूमर लोन, जैसे ऑटो या होम लोन, की लागत बढ़ जाएगी. उच्च एमसीएलआर 15 अगस्त, 2024 से प्रभावी है. पिछली बार SBI ने जून 2024 में अपने MCLR में बढ़ोतरी की थी.

SBI एमसीएलआर लोन ब्याज दरें
MCLR-आधारित दरों को 8.20% से 9.1% की सीमा में समायोजित किया गया है. ओवरनाइट एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.20% कर दिया गया है, जबकि एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिए दरें अब क्रमशः 8.45% और 8.5% हैं. छह महीने की एमसीएलआर 8.85% निर्धारित की गई है. एक वर्षीय MCLR को 8.55% से संशोधित कर 8.95% कर दिया गया है. दो वर्षीय MCLR 9.05% और तीन वर्षीय MCLR 9.1% पर है.

SBI ऑटो लोन एक वर्षीय MCLR से जुड़े हैं, जबकि व्यक्तिगत लोन दो वर्षीय MCLR से जुड़े हैं.

एमसीएलआर क्या है?
बैंक द्वारा उधार देने की अनुमति दी जाने वाली सबसे कम उधार दर को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) के रूप में जाना जाता है.

SBI ईबीएलआर
SBI बाहरी बेंचमार्क उधार दरें (EBLR) 9.15% = रेपो रेट (6.50%) + स्प्रेड (2.65%) पर अपरिवर्तित रहती हैं. सभी होम लोन बाहरी बेंचमार्क उधार दरों से जुड़े होते हैं. SBI होम लोन की ब्याज दरें 8.50% से 9.65% के बीच बदलती रहती हैं और CIBIL स्कोर के आधार पर बदलती रहती हैं.

प्रोसेसिंग फीस
लोन राशि का 0.35% प्लस लागू जीएसटी, न्यूनतम 2,000 रुपये प्लस लागू जीएसटी और अधिकतम 10,000 रुपये प्लस लागू जीएसटी

SBI बेस रेट
SBI बेस रेट 15 जून, 2024 से 10.40% पर है.

SBI बीपीएलआर
बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) को 15 जून, 2024 से 15.15% प्रति वर्ष के रूप में संशोधित किया गया.

SBI एफडी ब्याज दरें
SBI वेबसाइट के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक ने 3 करोड़ रुपये से अधिक और उससे कम की लोन राशि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में संशोधन किया है.
Source: https://www.india.com/hindi-news/busine ... k-7169289/
ritka.sharma
Posts: 201
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: SBI ने MCLR में की 10 bps की बढ़ोतरी, स्टेट बैंक के ताजा लोन रेट्स और एफडी इंटरेस्ट रेट्स क्या हैं, जानें यहां

Post by ritka.sharma »

एसबीआई बैंक को भारत की रीड करना कोई आती शक्ति भारत कार्य नहीं है | एसबीआई ने अब एक अवधि के लिए लोन पर सीमांत लागत आधारित उधर में 10 आधार अंकों की वृद्धि की है| इससे ऑटो लोन होम लोन की लागत बढ़ जाएगी एसबीआई वेबसाइट के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक ने 3 करोड रुपए से अधिक और उस काम की लोन राशि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में संशोधन किया है| जो की समस्त जनसंख्या के लिए अति आवश्यक कार्य है|
Post Reply

Return to “व्यापार और बाज़ार”