कानपुर में ट्रेन हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, बस से शहर लाए गए यात्री
Posted: Sat Aug 17, 2024 7:51 am
Source: https://www.indiatv.in/uttar-pradesh/ka ... 17-1068201उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार देर रात ट्रेन हादसा हो गया। कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ड्राइवर कह रहा है कि बोल्डर इंजन से टकराया है। इसके चलते इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के आधिकारी देर रात ही मौके पर पहुंच गए।
देर रात 3 बजे के आसपास हुआ हादसा
मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने बताया कि कानपुर के पास गोविन्द पुरी के आगे होल्डिंग लाइन पर ट्रेन के कई डब्बे पटरी से उतर गए। ये ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। हादसा तकरीबन देर रात 3 बजे के आसपास हुआ है। फिलहाल साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के सभी पैसेंजर को हादसे वाली जगह से बस में बैठा कर कानपुर लाया गया है।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। मौके पर बचाव एवं राहत कार्य की टीम पहुंची हुई है। ट्रेन हादसे को देखते हुए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर 054422200097
इटावा 7525001249
टुंडला 7392959702
अहमदाबाद 07922113977
बनारस सिटी 8303994411
गोरखपुर 0551-2208088
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी : 0510 2440787, 0510 2440790
ललितपुर 07897992404
बांदा 05192227543
कानपुर के पास ट्रेन हादसे के बाद से इस रूट की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 3 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।
हादसे के चलते रद्द की गई ट्रेनें
(1) 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.24
(2) 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24
(3) 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24
(4) 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO 17.08.24
(5) 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24
(6) 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.24
इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट
(1) 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झाँसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
(2) 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
(3) 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
कानपुर से अनामिका की रिपोर्ट