Page 1 of 1

आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के मालिकों में हुआ विवाद, कोर्ट पहुंची प्रीति जिंटा, जानें क्या है पूरा मामला

Posted: Sat Aug 17, 2024 9:13 am
by LinkBlogs
आईपीएल में आपने कई बार मैदान पर खिलाड़ियों के बीच आपस में बहस और हाथापाई होते हुआ देखा होगा. वही आईपीएल में कई तरह से विवाद भी होते रहते है जो फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचते है. इस समय लीग क्रिकेट में ये सब बात काफी आम हो गई है.

लेकिन हाल में आईपीएल की पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी में बवाल की खबरें सामने आ रही है. पंजाब किंग्स की मालकिन और बॉलीवुड की मशहूर हीरोइन प्रीति जिंटा और फ्रेंचाइजी के दूसरे मालिक मोहित बर्मन के बीच भिड़त हो गई. इन दोनों के बीच लड़ाई शेयर के बेचने को लेकर हुई है.

पंजाब किंग्स में केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए हीरोइन प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी में 23 फीसदी हिस्सेदारी हैं. वही मोहित बर्मन के पास टीम के लगभग 48 फीसदी शेयर है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहित अपनी हिस्सेदारी में से 11.5 प्रतिशत हिस्सा बेचना चाहते है. लेकिन मोहित ऐसा आंतरिक समझौते का पालन किए बिना कर रहे है.

आंतरिक समझौते के अनुसार ये प्रावधान है कि शेयर बेचने से पहले आपको मौजूदा प्रमोटरों के सामने इसको पेश करना होता है. क्रिकबज को



इसी मामले को लेकर फ्रेंचाइजी की मालकिन प्रीति जिंटा कोर्ट में मोहित बर्मन के खिलाफ अपील दायर की है. लेकिन कानूनी कार्रवाई के कारणों की वजह का खुलासा प्रीति ने नहीं किया है. वही रिपोर्टस के मुताबिक इस याचिका पर 20 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई होगी.

दोनों फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच आपसी विवाद से पंजाब किंग्स के अंदर कई तरह की चिंताएं पैदा हो गई है. आपको बता दें की पंजाब किंग्स की टीम अबतक के आईपीएल इतिहास में एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है.
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... t-7171599/

Re: आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के मालिकों में हुआ विवाद, कोर्ट पहुंची प्रीति जिंटा, जानें क्या है पूरा मामला

Posted: Sun Dec 08, 2024 11:22 pm
by Sonal singh
अरे भाई यह क्या सुनने मारा यह तो शॉपिंग न्यूज़ है इसमें सुनने मारा प्रीति जिंटा कोर्ट पहुंच गई है अभी तो फ्रेंचाइजी ने सभी खिलाड़ियों को खरीदा है आईपीएल नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने के बाद ही विवाद कैसा हुआ और क्यों हुआ यह तो भी जानकारी नहीं है यह तो आने वाले वक्त ही बताया कि हुआ क्या है यह तो सब मीडिया ही बताएगी लेकिन पहुंच गई है यह कोई अच्छी बात नहीं है दुआ करेंगे कि आपसी विवाद है जल्द से जल्द सुलह हो और आपस में ना जल्द ही बिगड़े इससे क्या होता है कि एक तो टीम का माहौल बिगड़ेगा और फ्रेंचाइजी अच्छे से काम नहीं कर पाएगी और अपने विवाद में उलझी रहेगी जिससे खिलाड़ियों पर भी असर पड़ेगा और फ्रेंचाइजी पर भी अच्छे सरकार पड़ेगा इसकी जल्दी से जल्दी सुला की जाए।

Re: आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के मालिकों में हुआ विवाद, कोर्ट पहुंची प्रीति जिंटा, जानें क्या है पूरा मामला

Posted: Thu Dec 12, 2024 5:26 am
by Suman sharma
खिलाड़ियों में विवाद होना कोई नई बात नहीं है यह होता ही आया है और जब से आईपीएल आया है और इतने बड़े स्तर पर पैसे का लेनदेन हुआ है तो लड़ाई इस तरह की बनती हुई है अभी खेल नहीं पूरी तरह से सटे बाजी का केंद्र बन चुका है सट्टेबाजी में खेल भावनाओं से परे होकर पैसे के लिए खिलाड़ी खेलने लगे हैं घटनाएं होना आम बात है

Re: आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के मालिकों में हुआ विवाद, कोर्ट पहुंची प्रीति जिंटा, जानें क्या है पूरा मामला

Posted: Thu Dec 12, 2024 11:12 am
by Sarita
Kyunki uski Punjab Kings Mein Ladai Hoti Hai Priti Zinta Court mein gai hai aur Ladai hoti rahti hai agar Sunata hai hoti rahti hai ladai