आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के मालिकों में हुआ विवाद, कोर्ट पहुंची प्रीति जिंटा, जानें क्या है पूरा मामला
Posted: Sat Aug 17, 2024 9:13 am
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... t-7171599/आईपीएल में आपने कई बार मैदान पर खिलाड़ियों के बीच आपस में बहस और हाथापाई होते हुआ देखा होगा. वही आईपीएल में कई तरह से विवाद भी होते रहते है जो फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचते है. इस समय लीग क्रिकेट में ये सब बात काफी आम हो गई है.
लेकिन हाल में आईपीएल की पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी में बवाल की खबरें सामने आ रही है. पंजाब किंग्स की मालकिन और बॉलीवुड की मशहूर हीरोइन प्रीति जिंटा और फ्रेंचाइजी के दूसरे मालिक मोहित बर्मन के बीच भिड़त हो गई. इन दोनों के बीच लड़ाई शेयर के बेचने को लेकर हुई है.
पंजाब किंग्स में केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए हीरोइन प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी में 23 फीसदी हिस्सेदारी हैं. वही मोहित बर्मन के पास टीम के लगभग 48 फीसदी शेयर है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहित अपनी हिस्सेदारी में से 11.5 प्रतिशत हिस्सा बेचना चाहते है. लेकिन मोहित ऐसा आंतरिक समझौते का पालन किए बिना कर रहे है.
आंतरिक समझौते के अनुसार ये प्रावधान है कि शेयर बेचने से पहले आपको मौजूदा प्रमोटरों के सामने इसको पेश करना होता है. क्रिकबज को
इसी मामले को लेकर फ्रेंचाइजी की मालकिन प्रीति जिंटा कोर्ट में मोहित बर्मन के खिलाफ अपील दायर की है. लेकिन कानूनी कार्रवाई के कारणों की वजह का खुलासा प्रीति ने नहीं किया है. वही रिपोर्टस के मुताबिक इस याचिका पर 20 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई होगी.
दोनों फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच आपसी विवाद से पंजाब किंग्स के अंदर कई तरह की चिंताएं पैदा हो गई है. आपको बता दें की पंजाब किंग्स की टीम अबतक के आईपीएल इतिहास में एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है.