DU UG CSAS 2024: पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, 97000 स्टूडेंट्स को दी गईं सीटें

स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1460
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

DU UG CSAS 2024: पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, 97000 स्टूडेंट्स को दी गईं सीटें

Post by LinkBlogs »

DU UG CSAS 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने DU UG CSAS 2024 के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट को जारी कर दिया है. यदि आपने डीयू यूजी एडमिशन फेज-1 के लिए आवेदन किया है, तो आप अपनी सीट अलॉटमेंट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. इस साल, डीयू ने विभिन्न प्रोग्रामों में 97,000 से अधिक छात्रों को सीटें आवंटित की हैं, जबकि कुल यूजी सीटों की संख्या 71,600 है. शैक्षणिक सत्र को 29 अगस्त से शुरू करने के लिए कॉलेजों में उपलब्ध सीटों से 36 प्रतिशत अधिक सीटों पर अलॉटमेंट किया गया है.

सीट स्वीकार करने की प्रक्रिया और समयसीमा
अलॉटमेंट लिस्ट की जानकारी के लिए छात्र दूसरी आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर भी जाकर देख सकते हैं. सीट स्वीकार करने के लिए छात्रों को 16 अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक का समय दिया गया है. सभी कॉलेज 16 अगस्त से 20 अगस्त 2024 तक वेरिफिकेशन और ऑनलाइन एप्लीकेशन को अप्रूव कर सकते हैं. फीस भुगतान की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 है. छात्रों को अपनी सीट स्वीकार करने के लिए CSAS (UG)-2024 के डैशबोर्ड पर लॉग इन करना होगा. यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आप केवल उस राउंड की सीट स्वीकार करें जिसमें आपकी सीट आवंटित की गई है, अन्यथा आपको अगले राउंड में भाग लेने के लिए निर्धारित समय में आवंटित सीट को स्वीकार करना होगा.

DU CSAS 2024 फर्स्ट एलोकेशन लिस्ट कैसे चेक करें
फर्स्ट एलोकेशन लिस्ट देखने के लिए, सबसे पहले du.ac.in या admission.uod.ac.in पर जाएं. होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें जो DU UG CSAS 2024 फर्स्ट एलोकेशन लिस्ट के लिए है. आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां आप फर्स्ट सीट अलॉटमेंट लिस्ट देख सकते हैं. इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

सीट अलॉटमेंट और प्रिफरेंस की जानकारी
डीयू यूजी एडमिशन फेज-1 में 97,387 सीटों पर अलॉटमेंट किया गया है, जो यूनिक कॉमन रैंक के आधार पर किया गया है. 2,45,287 स्टूडेंट्स ने CSAS फेज-1 के लिए आवेदन किया था, जिसमें से CSAS फेज-2 में केवल 1,85,543 ने अपनी प्रिफरेंस भरी थी. दिल्ली यूनिवर्सिटी को कुल 1,72,18,187 प्रिफरेंस मिली हैं. यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि योग्य छात्रों को उनकी पसंदीदा सीटें मिल सकें और शैक्षणिक सत्र समय पर शुरू हो सके.
Source: https://www.india.com/hindi-news/career ... s-7172038/
ritka.sharma
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: DU UG CSAS 2024: पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, 97000 स्टूडेंट्स को दी गईं सीटें

Post by ritka.sharma »

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने डू यूजीसीएसएएस 2024 के लिए पहली सीट अल्टीमेट लिस्ट को जारी कर दिया है यदि आपने डी यू जी एडमिशन फीस एक के लिए आवेदन किया है तो आप अपनी सीट अल्टीमेट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट du.com ac.com इन पर जाकर देख सकते हैं |
Post Reply

Return to “स्टूडेंट्स कॉर्नर Students Corner”