Page 1 of 1

मिशन इम्पॉसिबल 8: आसमान में हेलिकॉप्टर से हवा में लटके टॉम क्रूज! जानलेवा स्टंट की फोटोज वायरल

Posted: Thu Jul 18, 2024 7:19 am
by Realrider
हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज के भारत में भी लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। उनकी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 8' का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे टॉम की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वो हेलिकॉप्टर से आसमान में लटक रहे हैं।
ScreenShot Tool -20240718071813.png
ScreenShot Tool -20240718071813.png (134.2 KiB) Viewed 22 times
हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में सांस रोक देने वाले एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं। ऊपर से फिल्मों में दिखाए गए खतरनाक स्टंट वो खुद करते हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर। बिना किसी VFX या स्टंटमैन के। उन्होंने अपनी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 8' में भी कुछ ऐसा ही कारनामा किया है। आसमान में हेलिकॉप्टर के जरिए हवा में लटके हुए उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Tom Cruise फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 8' की शूटिंग में व्यस्त हैं। और ऐसा लग रहा है कि वह सभी स्टंट्स को बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं। फिल्म के सेट से स्विट्जरलैंड से आई नई तस्वीरों में एक्टर को हवा में हेलिकॉप्टर से लटकते हुए देखा गया। डेली मेल द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से पता चलता है कि टॉम हमेशा की तरह इस बार भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

टॉम ने किया जानलेवा स्टंट

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अब X पर वायरल हुई तस्वीरों में टॉम एक जानलेवा स्टंट सीन करते हुए नजर आए। उन्होंने हेलिकॉप्टर का एक हिस्सा पकड़ा हुआ और वो लटक रहे हैं। इस दौरान प्रोडक्शन टीम का हेलीकॉप्टर पास ही उड़ रहा था।


पहले भी कर चुके हैं जोखिम भरा स्टंट
यह पहली बार नहीं है, जब टॉम हवा में स्टंट सीन कर रहे हैं। 2018 में टॉम ने 'मिशन: इम्पॉसिबल- फ़ॉलआउट' के लिए एक जोखिम भरा हेलीकॉप्टर स्टंट सीन किया था। इस पागलपन भरे सीन को देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए थे।

अगले साल रिलीज होगी फिल्म
'मिशन इम्पॉसिबल 8' का डायरेक्शन Christopher McQuarrie ने किया है। फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा विंग रेम्स, साइमन पेग, हेली एटवेल, वैनेसा किर्बी, एसाई मोरालेस, पोम क्लेमेंटिएफ, शिया व्हिघम, हेनरी चेर्नी भी हैं। ये फिल्म 23 मई 2025 को रिलीज होगी।
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/e ... 814632.cms

Re: मिशन इम्पॉसिबल 8: आसमान में हेलिकॉप्टर से हवा में लटके टॉम क्रूज! जानलेवा स्टंट की फोटोज वायरल

Posted: Sun Oct 20, 2024 5:07 pm
by manish.bryan
Mission impossible 8 का विदेश में नहीं भारतीय सिनेमा को पसंद करने वाले दशकों में से एक लंबा चौड़ा खेमा भी एक्शन सुपरस्टार फिल्म में जिस तरह से वह जानकारी स्टंट करते हुए दिख रहे हैं इसे उनके दशकों में स्पिन को देखने के लिए और रोमांस की भावना जाग गई है।

यह मोस्ट अवेटेड फिल्म मैं 2025 को भारतीय सिनेमाघर के चर्चित्रों में लांच होने के लिए तैयार है क्रिस्टोफर मैं क्वेरी निर्देशित या फिल्म भारतीय और के लिए एक विशेष रूचि का सबब बने हुए हैं।

अपने एक्शन से धमाल बनाने मचाने वाले कलाकारों की बात की जाए तो काम क्रोध श्रृंखला में उच्च कोटि के अभिनय करता है और इसी प्रारूप को ध्यान में रखते हुए हेलीकॉप्टर पर जिस तरह से अपनी जान को जोखिम में डालकर वह स्टंट करते हुए दिख रहे हैं इसे साबित होता है या फिल्म बहुत धमाल मचाने वाली है।