यह कंपनी दे रही 1000% डिविडेंड, कहीं आपने भी तो नहीं खरीदा है शेयर, रिकॉर्ड डेट सहित जानें सारी डिटेल

शेयर बाज़ार से संबंधित खबरों एवं चर्चा के लिए...
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1313
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am

यह कंपनी दे रही 1000% डिविडेंड, कहीं आपने भी तो नहीं खरीदा है शेयर, रिकॉर्ड डेट सहित जानें सारी डिटेल

Post by LinkBlogs »

शुक्रवार को Gulf Oil Lubricants India के शेयर बीएसई पर 1330.65 रुपये पर ओपन हुए, जबकि 1,329.80 रुपये पर बंद हुए हैं. बता दें कि बीते एक साल में कंपनी ने कम्यूलेटिव डिविडेंड दिया है.

नई दिल्ली: एचडीफसी म्यूचुअल फंड समर्थित स्मॉलकैप स्टॉक गल्फ ऑयल ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू पर 1000% डिविडेंड देने की घोषणा की है. ऐसे में शेयरधारकों को हर शेयर पर 20 रुपये का लाभांश मिलेगा.
गल्फ ऑयल ने मई महीने में एक्सचेंजों को जानकारी दी थी कि, 31 मार्च 2024 को खत्म फाइनेंशियल ईयर के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा. खास बात यह है कि यह लुब्रिकेंट्स कंपनी HDFC Mutual Funds का हिस्सा है. जून तिमाही तक फंड हाउस के पास कंपनी की 1.28 प्रतिशत या 6,27,704 शेयर थे. इसके अलावा, जेएम वैल्यू फंड के पास भी गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स के 1.13 प्रतिशत या 5,57,520 शेयर थे.

ये है रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने लाभांश के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान करने के लिए 5 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है, जबकि 17 सितंबर तक लाभांश की राशि शेयरधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. बता दें कि रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिससे एक दिन पहले तक कंपनी के शेयर रखने वाले शेयरधारकों को डिविडेंड दिया जाता है. रिकॉर्ड डेट या रिकॉर्ड डेट के बाद शेयर खरीदने वालों को लाभांश नहीं मिलता है.

शुक्रवार को Gulf Oil Lubricants India के शेयर बीएसई पर 1330.65 रुपये पर ओपन हुए, जबकि 1,329.80 रुपये पर बंद हुए हैं. बता दें कि बीते एक साल में कंपनी ने कम्यूलेटिव डिविडेंड दिया है.

ऐसा रहा तिमाही रिजल्ट

मालूम हो कि वित्त साल 2024-25 की पहली तिमाही के लिए गल्फ ऑयल इंडिया ने तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 2.81% की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि प्रॉफिट में 0.23% की गिरावट आई है. कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए ऑपरेशन से रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 0.74% कमी और सालाना आधार पर 22.58% बढ़ोतरी दर्ज की है.
Source: https://hindi.economictimes.com/markets ... 570202.cms
Post Reply

Return to “शेयर बाज़ार”