Page 1 of 1

शुक्रवार को Sensex 1300 और Nifty 400 उछला, IT में सबसे ज्यादा खरीददारी, Tech Mahindra 4% बढ़ा

Posted: Sat Aug 17, 2024 9:42 am
by LinkBlogs
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीददारी Tech Mahindra में हुई है. इसके शेयर 4 प्रतिशत बढ़कर 1,585 रुपये के लेवल पर बंद हुए. इसके बाद M&M 3.47% बढ़कर 2,840 पर बंद हुआ.

नई दिल्ली: अमेरिकी आर्थिक आंकड़े पेश होने के बाद मंदी की संभावनाएं कम हो गई हैं. इसके बाद आज के कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स में काफी बढ़त दर्ज की गई है. आज सभी सेक्टर्स में खरीददारी देखने को मिली है. शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,330 अंक या 1.68% बढ़त के साथ 80,436 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 397 अंक या 1.65% बढ़कर 24,541 के लेवल पर क्लोज हुआ.
वहीं, आज सुबह कारोबार की शुरुआत निफ्टी में 191 अंकों की बढ़त के साथ 24335 लेवल पर हुई थी, जबकि सेंसेक्स में 649 अंकों की बढ़त के साथ 79755 के लेवल पर हुई थी.

Tech Mahindra में 4% का उछालआज के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीददारी Tech Mahindra में हुई है. इसके शेयर 4 प्रतिशत बढ़कर 1,585 रुपये के लेवल पर बंद हुए. इसके बाद M&M 3.47% बढ़कर 2,840 पर बंद हुआ. वहीं, Tata Motors 3.39% बढ़ोतरी के साथ 1,098 रुपये के भाव पर क्लोज हुआ, जबकि TCS 2.82% उछलकर 4,416 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

आईटी में जमकर हुई खरीददारी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, निफ्टी आईटी 2.89% बढ़कर 40,878 के लेवल पर क्लोज हुआ, जबकि 2.49% उछाल के बाद 1,049 लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा Nifty Auto 2.01% तेजी के बाद 25,597 लेवल पर क्लोज हुआ. वहीं, निफ्टी बैंक 1.59% बढ़कर 50,517 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी पीएसयू बैंक 1.02% तेजी के बाद 6,844 के लेवल पर बंद हुआ. बता दें कि आज सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.

इन कारणों से मार्केट में आई तेजी

1. बुधवार को अमेकिरी आर्थिक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें उपभोक्ता कीमतों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सालाना महंगाई दर 2021 की शुरुआत के बाद पहली बार 3 प्रतिशत से नीचे आई है.
2. अमेरिकी मार्केट वॉल स्ट्रीट के मुख्य सूचकांक गुरुवार को तेजी के साथ क्लोज हुए थे, जिसके बाद आज आईटी कंपनियों में खरीददारी बढ़ी है.
3. डॉलर इंडेक्स 103 के लेवल से गिरकर 102.97 पर आ गया है.डॉलर का कमजोर होना भारतीय और एशियाई इक्विटी मार्केट के लिए सकारात्मक संकेत है. इससे विदेशी निवेशक अपने निवेश को बढ़ाने में विचार करते हैं.

अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
Source: https://hindi.economictimes.com/markets ... 566914.cms