Page 1 of 1

उज्जैन: कालभैरव मंदिर में श्रद्धालु के साथ सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट, बेल्ट और डंडे से किया हमला

Posted: Sun Aug 18, 2024 6:21 am
by Realrider
उज्जैन: एमपी के उज्जैन में कालभैरव मंदिर में श्रद्धालु के साथ सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालु के ऊपर बेल्ट और डंडे से हमला किया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें श्रद्धालु के साथ मारपीट होती दिख रही है।

क्या है पूरा मामला?
उज्जैन के काल भैरव मंदिर में एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। वायरल हुए वीडियो में मंदिर के आधा दर्जन गार्ड एक युवक की बेल्ट और डंडे पिटाई कर रहे हैं। आरोप है कि युवक महिलाओं को परेशान कर रहा था, जिसके बाद गार्ड्स ने उसकी पिटाई की।

हालांकि इस मामले में थाना भैरवगढ़ पुलिस ने किसी प्रकार का कोई केस दर्ज नहीं किया है। मामले की जांच की जा रही है। खास बात तो यह है कि पुलिस के पास किसी भी पक्ष द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है।

पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में एडिशनल एसपी जयंत सिंह राठौड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। किसी श्रद्धालु ने किसी महिला के साथ अभद्रता की तो उसे गार्ड ने रोका। श्रद्धालु ने गार्ड से भी अभद्रता की तो करीब आधा दर्जन गार्ड्स ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस जांच कर रही है। जिसके साथ मारपीट हुई है, वह अब उपलब्ध नहीं है। उसका पता किया जा रहा है। कोई भी शिकायतकर्ता थाने नहीं पहुंचा है। बावजूद इसके वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच कर रही है। (इनपुट: प्रेम डोडिया)
Source: https://www.indiatv.in/india/national/u ... 17-1068395

Re: उज्जैन: कालभैरव मंदिर में श्रद्धालु के साथ सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट, बेल्ट और डंडे से किया हमला

Posted: Wed Nov 27, 2024 11:18 am
by johny888
मंदिरों में सुरक्षा कर्मियों का काम श्रद्धालुओं की सुरक्षा करना है, न कि उनके साथ दुर्व्यवहार या मारपीट करना। अगर ऐसा होता है, तो इसकी शिकायत मंदिर प्रशासन या पुलिस में की जा सकती है। मंदिर प्रबंधन को भी ध्यान रखना चाहिए कि उनके सुरक्षा कर्मी ठीक से प्रशिक्षित हों और श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करें।

Re: उज्जैन: कालभैरव मंदिर में श्रद्धालु के साथ सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट, बेल्ट और डंडे से किया हमला

Posted: Fri Nov 29, 2024 1:49 pm
by Bhaskar.Rajni
सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए वहां तैनात किए जाते हैं। सुरक्षा कर्मियों का यह भी काम है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े ऐसे में किसी के साथ दुर्व्यवहार अथवा मारपीट करना निंदनीय है यदि किसी व्यक्ति ने किसी महिला के साथ अभद्रता की है तो उसकी पुलिस थाने वगैरा में रिपोर्ट की जा सकती है लेकिन यह बिल्कुल गलत है की सरेआम उसको कई लोग मिलकर मारपीट करें।

Re: उज्जैन: कालभैरव मंदिर में श्रद्धालु के साथ सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट, बेल्ट और डंडे से किया हमला

Posted: Wed Dec 11, 2024 9:45 pm
by Sonal singh
उज्जैन की खबर यह सच है तो यह निंदनीय है मैं इसकी घोर निंदा करता हूं अगर सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं पर लाठी डंडे और बेल्ट से हमला करेंगे या पिटाई करेंगे तो उसे कॉल खराब हो सकता है उधर भी मत सकती है जिससे किसी की जान भी जा सकती है उसने भी ऐसा किया है सरकार ध्यान दें और कार्रवाई करें डालू अपने भक्ति के लिए जाता है ना की पिटाई खाने के लिए भगदड़ मच गई और कुछ जान चली गई तो इसका जवाब दे कौन होगा उज्जैन में अगर यह घटना हुई है तो काफी नंदनी है मैं इसका घोर निंदा करता हूं

Re: उज्जैन: कालभैरव मंदिर में श्रद्धालु के साथ सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट, बेल्ट और डंडे से किया हमला

Posted: Thu Dec 12, 2024 4:49 am
by Suman sharma
Realrider wrote: Sun Aug 18, 2024 6:21 am
उज्जैन: एमपी के उज्जैन में कालभैरव मंदिर में श्रद्धालु के साथ सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालु के ऊपर बेल्ट और डंडे से हमला किया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें श्रद्धालु के साथ मारपीट होती दिख रही है।

क्या है पूरा मामला?
उज्जैन के काल भैरव मंदिर में एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। वायरल हुए वीडियो में मंदिर के आधा दर्जन गार्ड एक युवक की बेल्ट और डंडे पिटाई कर रहे हैं। आरोप है कि युवक महिलाओं को परेशान कर रहा था, जिसके बाद गार्ड्स ने उसकी पिटाई की।

हालांकि इस मामले में थाना भैरवगढ़ पुलिस ने किसी प्रकार का कोई केस दर्ज नहीं किया है। मामले की जांच की जा रही है। खास बात तो यह है कि पुलिस के पास किसी भी पक्ष द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है।

पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में एडिशनल एसपी जयंत सिंह राठौड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। किसी श्रद्धालु ने किसी महिला के साथ अभद्रता की तो उसे गार्ड ने रोका। श्रद्धालु ने गार्ड से भी अभद्रता की तो करीब आधा दर्जन गार्ड्स ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस जांच कर रही है। जिसके साथ मारपीट हुई है, वह अब उपलब्ध नहीं है। उसका पता किया जा रहा है। कोई भी शिकायतकर्ता थाने नहीं पहुंचा है। बावजूद इसके वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच कर रही है। (इनपुट: प्रेम डोडिया)
Source: https://www.indiatv.in/india/national/u ... 17-1068395
यह काफी निराशाजनक हुआ दुखदपूर्ण घटना है इस तरह का कार्य नहीं होना चाहिए जो व्यक्ति हमारी सुरक्षा के लिए रखा गया है वही हम पर हमला करें यह धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है मैंने कभी भी किसी गुरुद्वारे में इस तरह की मारपीट या भगदड़ की खबर सुनी ही नहीं ऐसा लगता है जैसे कि हमारे मंदिरों में थोड़ी अनुशासन की कमी है तभी आए दिन कहीं भाग दौड़ और मार पिटाई की घटनाएं होती रहती है इस क्षेत्र में हमें काम करने की आवश्यकता है जागो हिंदू जागो

Re: उज्जैन: कालभैरव मंदिर में श्रद्धालु के साथ सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट, बेल्ट और डंडे से किया हमला

Posted: Thu Dec 12, 2024 11:52 am
by Sarita
Ujjain ke Kal Bhairav mandir Mein shradhaluon ke sath Suraksha guard ki maarpeet Ke mamle Samne a chuke hain aarop tha ki yuvak Nashe Mein Tha aur mahilaon ko pareshan kar raha tha is ghatna ka video social media per viral hua tha dande aur bail se pita tha bataya gaya tha ki Parivar ke sath Darshan ke liye Rai Ek yuvti Ko Sharab Ke Nashe Mein yuvak pareshan kar rahe the is per yuvti ke parijanon Ne Mandir prashasan ko Shikayat ki thi